समझ में नहीं आता कि किस पर
भरोसा करू,
यहां तो लोग नफरत भी करते है
मोहब्बत की तरह !!
मेरे अकेलेपन को मेरा शौख ना
समझो यारो, बड़े ही प्यार से
तोहफा दिया है
किसी चाहने वाले ने।
सब की असलियत से
वाकिफ़ है हम…
ख़ामोश जरूर हैं लेकिन
अंधे नहीं…
यकीन तो सबको
पर ही होता है
सच तो अक्सर साबित
करना पडता है !
एक सुबह थी जब हम हंसकर
उठा करते थे
और आज कई बार बिना मुस्कुराए ही
शाम हो जाती है !
दोस्ती के बाद
मोहब्बत हो सकती है
लेकिन मोहब्बत के बाद
दोस्ती नहीं हो सकती
क्योंकि दवाई मरने से
पहले काम आती है
मरने के बाद नहीं!
Sad Quotes in hindi / सैड कोट्स हिंदी.
|
Sad quotes in hindi |
इंसान होता है
प्यार करने के लिए
पैसा होता है
उपयोग करने के लिए किंतु
लोग प्यार पैसे से करते हैं और
उपयोग इंसान का करते हैं।
हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर
सकते थे,
मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने
डुबो दिया ।
जाना हो कभी दूर हमसे
तो बता कर जाना
खामोशी से जाने वालों का मैं
इंतजार करता हूं!!
किसी ने सही कहा है
कोई किसी का ख़ास नहीं होता
अरे लोग बात भी तब करते है
जब उनका अकेले में
टाईम पास नहीं होता …..!!
ये जो मुस्कान हैं जो मेरे चेहरे पे
ये हुनर हैं मेरा हक़ीक़त नहीं! !
दुनिया को झूठे लोग ही
पसंद आते हैं।
थोड़ी सी सच्चाई कह देने से
आजकल अपने ही
रूठ जाते है।
बेस्ट सैड लाइन हिंदी / best sad line hindi .
किसी को क्या बुरा समझना,
बुरे तो हम है
जो हर किसी को अच्छा
समझ बैठे।
ये शिकायत नहीं तजुर्बा
है, कदर करने
वालों की कोई कदर नहीं
करता..
इंसान के जिस्म का सबसे
खूबसूरत हिस्सा है
दिल
वो ही साफ न हो तो चमकता
“चेहरा” किस काम का।
किस जुर्म में छीन गयी,
मुझसे मेरी हँसी,
मैने तो किसी का
दिल भी नंही दुखाया था..! !
तलवार के घाव
मिट जाते है लेकिन
बातो के घाव हमेशा
याद रहते हैं।
Sad Status for whatsapp in hindi.
जरुरत नहीं कि हर टूटा हुआ इंसान
आपको रोता हुआ मिले।
कुछ लोग अपनी मुस्कान के पीछे
लाखो दर्द छुपाए होते हैं।
लोग कहते हैं कि
रोने ????से कुछ नहीं
मिलता पर
मेरा मानना है कि
रोने से सुकून बहुत
मिलता है!
नाराज नहीं हूं किसी से भी
बस कुछ खास लोग थे जो
अब आम हो गए है मेरी नजरों में!
बुरा वक्त तो निकल जाता
है, लेकिन बदले हुए
लोग जिंदगी भर याद रहते
है।
हिम्मत तो इतनी थी कि
समुद्र भी पार कर सकते थे…
???? ???? ????
मजबूर इतना हुए कि
दो बुंद आंसूओं ने डुबा दिया…!!!
जब किसी का भरोसा
टूटता है तो
सबसे पहले उसकी
जुबान खामोश हो जाती है.
Latest Sad status hindi / नवीनतम सैड स्टेटस हिंदी.
जिंदगी सुन,
तू यहीं पे रुकना
हम हालात बदल के आते है !????
हम तो कभी हँस भी लेते है,
दिल हमेशा उदास ही रहता है..
अहमियत यहाँ हैसीयत को
मिलती है,
हम है कि अपने जज़्बात लिए
फिरते है..
किसी ने कहा तुम बहुत
अच्छे हो,
हमने कहा बस यही तो
खराबी है..
ऐ जिंदगी काश
तू ही रूठ जाती मुझसे
ये रूठे हुए लोग अब
मुझसे मनाये नहीं जाते।
हम रोज़ उदास होते हैं और
रात गुज़र जाती हैं..
एक दिन रात उदास होगी और
हम गुज़र जायेंगे..
सैड अलोन स्टेटस हिंदी / sad alone status hindi.
|
Sad alone status hindi |
खुद ही रोये और रोकर चुप हो गए
बस यही सोचकर
की आज कोई अपना होता
रोने नहीं देता!
आज इतना अकेला महसूस
किया खुद को…!!!
जैसे लोग दफना के
चले गए हों…!!!
अपने साथ हूँ न तेरे पास हूँ,
मैं कई दिनों से यूं ही उदास।
किसी को क्या बुरा समझना,…..
बुरे तो हम हैं,..
जो हर किसी को अच्छा समझ बैठे।
अच्छे तो सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक़्त में
होती हैं..
ज़िन्दगी मुझको रूलाने में
यकीं रखती है,
मैं हूँ, कि हर एक बात पर
हँस देता हूँ।
जख्म खाने की कोई
उम्र नहीं,
हर उम्र के अपने जख्म
होते है।
किसी की आदत हो जाना,
महोब्बत हो जाने से भी ज्यादा
खतरनाक है..
खामोशी से चले जाने वाले,
जिंदगी भर दिल में शोर मचाते है।
आखिर लोग ऐसे क्यों होते हैं
जब उन्हें अपने मतलब की बात
करनी होती हैं तो वह कितने
अच्छे से बात करते हैं,
और जब मतलब नहीं होता
तो अंदाज ही बदल
लेते हैं!!!
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लोग
मेरे बारे में क्या सोचते हैं…!
बस मेरा रब जानता है की
मेने कभी किसीका बुरा नहीं चाहा…!
खामोशियां जिसको रास
आ जाये,
फिर वो कभी बोला नहीं
करते ।
में झुक गया तो वो सजदा
समझ बैठे
में तो इन्सानीयत निभा रहा था
वो खुद को खुदा समझ बैठे.
नींद उड़ गई रातो की जब
अपनों ने ही बात की औकात की।
पीठ पीछे नफरत
मुंह पर प्यार
आज कल की दुनिया का
यही है कारोबार !
लोग कहते हैं किसी के चले जाने से
ज़िन्दगी अधूरी नहीं होती
मगर ये भी सच हैं की लाखों के मिल
जाने से भी उस शख़्स की कमी पूरी नहीं
होती।
खुद का दर्द खुद से ज्यादा…,
कोई और नहीं समझ सकता..!!
कभी कभी शिकायत करने से अच्छा,
खामोश रहना होता है,
क्योंकी जब फर्क ही नहीं पड़ता
तो शिकायत कैसी.!!
ना जाने कितनी कहानियां होगी
उसके पास,
वो शख्स जो किसी से बात नहीं
करता।
जब जब आपके खास लोग आपसे
दूर होने लगे तो समझ लीजिए उनकी
जरुरते पूरी हो चुकी है।
याद रखना रिश्ते तोडने
के लिए, लोग गलत
इल्जाम भी लगा देते
है..
हर कोई अपना दिखेगा मगर है नहीं,
बड़ी बारीकियों से परखिये दुनिया को..
बहुत कुछ है कहने को
पर ना जाने क्यों,
अब कुछ ना कहूँ
वही बेहतर लगता है।
ये भी अच्छा है कि कि
हम किसी को अच्छे नहीं लगते
चलो कोई रोएगा तो नहीं
हमारे मरने के बाद!
बहुत से अरमान लेके चली थी,
जिन्दगी सफर पे..,
कुछ मोड ऐसे आए सारे अरमान,
छुटते चले गए..!
हर उदास शक्श का मसला
इश्क़ नही होता।
इंसान को अपनी
औकात उस वक़्त पता
चलता है
जब उसे वहां से ठोकर
पड़े
जहां उसने सबसे ज्यादा
भरोसा किया होता है।
क्यूँ ऐसा है ज़माने में इज़्ज़त
खो देते है लोग
जो पूरी ज़िन्दगी लग
जाती है कमाने मे!
वक्त तो वक्त पर बदलता है,
इंसान तो किसी भी
वक्त बदल जाता है।
पता नही सुधर गया के,
बिगड़ गया,
ये दिल अब किसी से बहस
नही करता..!
जहां बदलना जरूरी हो
जाता है वहां
बदल जाना चाहिए।
कभी कभी दिल को बेहला देना
ही सही रहता है,
हर ज़िद्द सुकून नहीं देती है।
बड़े मतलबी निकले सभी
जैसे जैसे काम हुआ
वैसे वैसे बदल गए ।
मंजिल को पता तक नहीं
सफर ने कितना कुछ छीन लिया हमसे।
कृपया ध्यान दें : – सैड स्टेटस हिंदी | Sad status in hindi for whatsapp facebook instagram 2021/ .????
….. अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे ???? धन्यवाद ????.
Please : – सैड स्टेटस हिंदी | Sad status in hindi for whatsapp facebook instagram 2021. .????
आपको पसंद आया होगा…। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें……।
Note : Sad status in hindi for whatsapp /सैड व्हाट्सएप्प स्टेटस हिंदी. .????
इस पोस्ट में दिए हुये latest sad status hindi , sad Quotes hindi ,best sad lines hindi , sad shayari status hindi , sad status images ,sad thoughts status hindi, sad status for boys and girls, love & life sad status for whatsapp.etc
बारे में आपकी राय हमें comment करके जरूर बताये।