50+पति के लिए मजेदार जन्मदिन की शुभकामनाएं | funny birthday wishes for Husband in hindi | Teasing birthday wishes for husband.

 50+Funny birthday wishes for husband hindi.

Funny-birthday-wishes-for-husband-in-hindi
Funny birthday wishes for husband in hindi

आज के हमारे funny birthday wishes for Husband in hindi में आपका स्वागत है।आज आपके पती का जन्मदिन है और आप उन्हे मजेदार जन्मदिन शुभकामनाएं देना चाहते है ,तो आप आज के पोस्ट में आपको funny birthday status for husband  का बड़ा collection हम लेकर आये है।

मजेदार जन्मदिन की शुभकामनाएं किसी व्यक्ति के होठों पर मुस्कान लाने के लिए होती हैं। यह प्यार का इजहार करने और पति को उसके जन्मदिन पर बधाई देने का एक विनोदी तरीका है ताकि वह अपना दिन बना सके।

Funny birthday status for husband hindi.

 

न आसमान से टपके हो,
न गिराए गए हो,
सोचती हूं आजकल कहां मिलते
हैं ऐसे लोग,
आप ऑर्डर देकर ही बनवाए गए हो।
हैप्पी बर्थडे टू यू हबी.
 तुम कितने अच्छे हो,
तुम कितने प्यारे हो,
तुम कितने सच्चे हो,
और एक हम हैं,
झूठ पे झूठ बोले ही जा रहे हैं…
Happy Birthday best husband.

Funny birthday quotes for Husband in hindi.

 

जन्मदिन पर मैं यही प्रण करती हूं,
जब भी देखूंगी तुम्हारे सफेद बाल,
उनका दिल से सम्मान करती हूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
 जन्मदिन आता है हर साल,
उम्र बढ़ती जाती है,
फिर बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना,
क्या कहें…
बड़ी मुश्किल हो जाती है।
हैप्पी बर्थडे पतीदेव.

Funny birthday wishes images for husband in hindi.

 

जन्मदिन है आपका,
कुछ तो करो खास,
हमें पार्टी दो लगातार,
बीवी को खुश करके मिलता
है सारा संसार।
हैप्पी बर्थडे लव.
काश आपका जन्मदिन
हर महीने आए,
यूं ही हंसते खेलते जिंदगी गुजर जाए,
कम से कम महीने में एक बार,
मिलेगी छुट्टी,
पार्टी देते रहना पतिदेव यार।
हैप्पी बर्थडे लव.

पती के जन्मदिन की मजेदार शुभकामनाये.

जन्मदिन क्यों नहीं मनाते हो,
कितनी कंजूसी दिखाते हो,
कभी कभी लगता है मुझे,
तुम सबसे अपनी उम्र छुपाते हो।
हैप्पी बर्थडे पति देव.
बर्थडे पर हार्डकोर होगी पार्टी,
जमकर होगा खाना-पीना,
बस थोड़ा कंट्रोल में खाना,
नहीं तो अनकंट्रोल हो
जाएगा हमारा जीना।
Happy Birthday Dear Husband.

पति के लिए फनी जन्मदिन की शुभकामनाए.

 जन्मदिन आ गया तुम्हारा,
तुम्हें छाया अब बुढ़ापा,
हम तो अभी जवान हैं,
तुम अब लगते बूढ़े इंसान हो।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई पति जी.
आज तुम सबको लगोगे प्यारे,
पहले से कहीं सुंदर,
कोई कहेगा तुम्हें सनी लियोनी,
कोई कहेगा गंगाधर।
Happy Birthday.

Teasing birthday wishes for husband.

 बर्थडे का सेलिब्रेशन होगा
इतना भयंकर,
बस एक बात याद रखना मेरे प्रियवर,
कहीं कोई कोरोना का ☠मरीज
न आ जाए,
नहीं तो पार्टी चलेगी अगले महीने भर।
हैप्पी बर्थडे लव.
बर्थडे पर केक तो खाना,
पर लेना न इतनी ज्यादा बाइट,
कहीं पेट की हवा
हो न जाए टाइट।
Many Many Happy Returns Of The Day Dear.

Husband birthday funny sms in hindi.

 

 बर्थडे मनाएंगे हम,
इस बार धूमधाम से,
नाचते-नाचते जरा ध्यान रखना,
कहीं गिर न जाओ तुम धड़ाम से।
Happy Birthday Husband.
जन्मदिन पर इस बार,
हम खिलाएंगे आपको ऐसी टॉफी,
लूटकर सारा माल,
पहना देंगे आपको टोपी।
हैप्पी बर्थडे डियर.

Husband birthday funny wishes 2 line.

 

हर जन्मदिन पर तुम,
पहले से कहीं ज्यादा
खूबसूरत दिखते हो,
लेकिन मैं क्या कहूं,
हमेशा चश्मा पहनना भूल जाती हूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पति देव.
काश ये दिन आता रहे हर बार,
हम तुम्हें विश करते रहें हर साल,
ऐसे ही सेलिब्रेशन हो हर बार,
तुम पार्टी देते रहो बार-बार।
हैप्पी बर्थडे लव.

Husband birthday jokes in hindi.

 

आपके संग रहते हैं,
हर दर्द सहते रहते हैं,
कहीं कोई पहले न कर दे विश,
इसलिए हैप्पी बर्थडे.
आज ही कहते हैं।
अब तो पार्टी दे दो यार…
 हर जन्मदिन पर,
कुछ अलग नजर आते हो,
मैं हो जाती हूं कन्फ्यूज,
इंसान हो या इच्छाधारी नाग…
Happy Birthday Love.

Husband birthday majedar shubhkamnaye.

इस देश का सबसे बड़ा रहस्य,
जो तुम कभी नहीं करते शेयर,
अब तो बता दो तुम,
कितनी है तुम्हारी असली उम्र।
हैप्पी बर्थ डे लव.
 वाह-वाह कैसे मटकते हो,
आज जन्मदिन है तुम्हारा,
इतना क्यों फुदकते हो।
हैप्पी बर्थ डे पति प्यारे…
आज तो बड़ा उछलते हो,

पती के जन्मदिन पर फनी स्टेटस इन हिंदी.

 

वाह क्या बात है,
50 के होकर भी,
20 के ही लगते हो,
जन्मदिन की बधाई ले लो, अब तो पार्टी दे दो।
आज करती हूं दुआ,
तुम जिओ हजारों साल,
और मेरी जेब भी,
भरी रहे हरे-भरे नोटों से हर बार।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

जन्मदिन पार्टी मेसेज पति के लिये.

 

जन्मदिन है तुम्हारा,
आज मैं ये कहती हूं,
सबसे ज्यादा दिमाग चाटने वाले को,
बहुत-बहुत बधाई देती हूं।
दिल पर मत लेना यार…
जन्मदिन की पार्टी दे दो इस बार…
पति देव हो तुम मेरे प्यारे,
मुबारक हो जन्मदिन तुम्हें,
किसी की नजर न लगे,
जन्मदिन पर कर दो बड़ा जश्न,
हम सब लुढ़क कर हो जाएं मस्त।
Happy Birthday Dear.
आज है ये दुआ दिल से निकली,
तुम इतने सालों तक जिओ,
मुंह में रहे न एक भी दांत,
बर्थडे का केक भी
दूसरे ही खा जाएं।
हैप्पी बर्थडे हबी.
आज मना लो खूब अपना बर्थडे,
फिर कल जाना है कहीं,
हां, हां तुम्हीं हो
अब वो सीनियर सिटीजन,
जिसे भरने हैं फॉर्म कई।
जन्मदिन मुबारक हो लव.
सोच रही थी क्या तोहफा दूं तुम्हें,
महंगा गिफ्ट लेकर क्या करोगे,
बूढ़े हो चुके हो,
इसलिए चलो दुआएं ही दे देती हूं।
Happy Birthday Husband.
आज खुद भी नाचेंगे, ‍
तुमको‍ भी खूब नचाएंगे,
अगर मांगा तुमने तोहफा,
तुम्हारी कसम कुरबां हो जाएंगे।
जन्मदिन की बधाई पति देव.
अगर याद न रहे जन्मदिन,
चेक करते रहना मोबाइल का इनबॉक्स,
मिलेगा हमेशा मेरा ये मैसेज,
मुबारक हो जन्मदिन
अब तो पार्टी दे दो यार…
हैप्पी बर्थ डे.
जन्मदिन पर आज मैं दुआ करती हूं,
जवानी ईमानदारी के साथ बिताओ,
धीरे-धीरे खाओ,
अपनी उम्र के बारे में,
प्लीज झूठ बोलना सीख जाओ।
हैप्पी बर्थ डे लव.
आ गया इस साल जन्मदिन,
केक संग खाएं मिठाई,
एक साल और बूढ़े होने पर,
तुम्हें खूब सारी बधाई।
हैप्पी बर्थ डे हस्बैंड जी.
जो मांगना हो मांग लो,
तुम्हारी हर विश पूरी हो,
दूर हो जाए तुम्हारी ये कंजूसी,
इसी दुआ के साथ जन्मदिन
की ढेर सारी बधाई।
Happy Birthday Dear.
अब तो तुम जवान रहने का,
नया तरीका ढूंढ़ लो,
एक साल और बूढ़े हो गए,
जन्मदिन की हार्दिकशुभकामनाएं।
साल आता है साल जाता है,
यूं ही साथ चलता जाता है,
क्या कहूं अब, सफेद बाल दिखते हैं,
जन्मदिन मनाने का मजा
अब ज्यादा आता है…
Many Many Happy Returns Of The Day Dear.
एक बार तो खिला दो कीवी,
मैं हूं आपकी प्यारी बीवी,
आज आपका है बर्थडे,
अब तो छोड़ दो यार कंजूसी।
Happy Birthday Dear.
 तुम हो मेरी जिंदगी,
संग जीने का है वादा भी,
बर्थडे आज है तुम्हारा,
मजा आ जाए अगर इंतजाम
हो खाने-पीने का।
जन्मदिन की बधाई लव.
तुम्हें हर खुशी मिले,
जैसी चाहो जिंदगी मिले,
करती हूं रोज एक दुआ रब से,
सातों जन्म तुम्हें मेरी
जैसी बीवी मिले।
Happy Birthday Love.
तुम्हारा साथ हर पल यादगार है,
मेरे दिल में आपके लिए बेहद प्यार है,
तारीफ कर करके थक गई हूं मैं,
अब तो पार्टी दे दो, कब से उधार है।
हैप्पी बर्थडे पति देव.
जन्मदिन पर होता है हंगामा,
मस्ती का ये है बहाना,
केक काटकर होगा नाचना गाना,
आज डीजे वाले बाबू आपको है बनाना।
जन्मदिन की लाखों बधाई पति जी…
आपका जन्मदिन हम बनाएंगे खास,
भेजेंगे गुलाब आज बुझेगी प्यास,
बस हमारा एक ही है ख्वाब,
हमारे जन्मदिन पर तोहफा देना रखना याद।
Happy Birthday Husband.
मेरे ख्यालों में हो तुम,
लबों पर तुम,
दिल में तुम,
बस पार्टी ऐसी दे दो,
हम हो जाएं गुम…
Many Many Happy Returns Of The Day Love.
तुम्हारा जुदा अंदाज और स्टाइल,
और ये प्यारी-सी स्माइल,
सारी अदाएं तुमको बीवी ने सिखाईं,
टैलेंटेड बीवी की ओर
से बहुत-बहुत बधाई।
जन्मदिन की बधाई लव.
खुशी से मिलते हो,
कभी गुनगुनाया भी करो
जन्मदिन का मौका है बहुत खास,
पार्टी तो दो, बातों
में मत उलझाया करो।
हैप्पी बर्थडे लव.
 हमारा प्यार अमर है,
पर लड़ते-झगड़ते बीत गया
एक और साल,
आगे भी शांति की उम्मीद न रखना,
जन्मदिन मुबारक हो, पतिदेव.
जन्मदिन आएगा उम्र बढ़ेगी,
हमें यूं ही लड़ते जाना है,
आज जन्मदिन है आपका,
चलो एक साथ मनाएं,
दोस्तों के साथ पार्टी करने जाएं।
हैप्पी बर्थडे जान.
कब समझोगे जज्बात,
हम कहना चाहते हैं जो बात,
अब ये भी बताएं क्या तुम्हें,
कैसे रिटर्न गिफ्ट देते हैं जनाब।
जन्मदिन की बधाई पति देव.
कभी-कभी सोचती हूं,
तुमसे ज्यादा किसे चाहती हूं,
फिर मिलता है जवाब,
वो चॉकलेट केक ही है,????
जो है लाजवाब।
????????जन्मदिन मुबारक हो!????????
जिन्दगी झंड है,
मुझे मेरे पति पर घमंड है,
मेरी सारी शरारतें सहते हैं वो,
स्वीटू-स्वीटू कहते हैं वो।
????????हैप्पी बर्थडे लव.????????
आज जन्मदिन है आपका,
सारे झगड़े भुला दो,
चलो बाहर चलते हैं,????
कुछ अच्छा-सा खिला दो।
????????जन्मदिन की बधाई हस्बैंड जी.????????
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई,
आज वो घड़ी है आई,
कहना ही पड़ेगा हमको अब,
????????बूढ़े होने की लख लख वधाई।????????

कृपया ध्यान दें : –  50+पति के लिए मजेदार जन्मदिन की शुभकामनाएं | funny birthday wishes for Husband in hindi | Teasing birthday wishes for husband.

 ….. अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे ????  धन्यवाद ????…

Please : –  50+पति के लिए मजेदार जन्मदिन की शुभकामनाएं | funny birthday wishes for Husband in hindi | Teasing birthday wishes for husband.

आपको पसंद आया होगा…। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें……।

Note :   50+पति के लिए मजेदार जन्मदिन की शुभकामनाएं | funny birthday wishes for Husband in hindi | Teasing birthday wishes for husband.

इस पोस्ट में दिए हुये funny birthday wishes for Husband in hindi,funny birthday quotes for Husband in hindi, husband birthday humours wishes,pati janmdin shubhkamanaye, joke birthday wishes for husband etc.

बारे में आपकी राय हमें comment ????करके जरूर बताये।

Leave a Comment

// END ENQUEUE PARENT ACTION

This website is for sale!

Domain, blogs, - basically everything is for sale!

Email us at [email protected]