माँ स्टेटस हिंदी | mother status in hindi | mother Quotes in hindi .

माँ स्टेटस हिंदी / Mother Status Hindi.????

Mother status hindi
Mother status hindi
जो व्यक्ति आपको दुसरों से नौ महीने से अधिक समय से जानता है, वह आपकी माँ है, आपको कभी भी कुछ चाहिये नहीं बताना नंही पड़ता। माँ का क्या महत्व है, उस व्यक्ति से पूछें, जिसके पास माँ नहीं है! माँ आपके लिए वो व्यक्ति है जीवन में जिसका प्यार कभी नहीं बदलता, इस लिये आज हम माँ के बारे में कुछ Mother Quotes hindi ,mother status hindi ,mother suvichar hindi ,mother hear touching quotes hindi ,mother sms hindi, best lines for mother hindi का बड़ा कलेक्शन देखने जा रहे हैं।

माँ कोट्स हिंदी / Mother Quotes in hindi.????

Mother quotes in hindi
Mother quotes in hindi
जिंदगी की पहली Teacher माँ, 
zindagi
की पहली Friend माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि,
 zindagi देने वाली
भी माँ !
मुझे मोहब्बत है
अपने हाथों की सब उँगलियों
से ना जाने कौन सी
ऊँगली पकड़ के “माँ” ने मुझे
चलना सिखाया होगा ।
कैसे हार जाऊं इन,
तकलीफों के आगे…
मेरी तरक्की की आस में,
मेरी मां जो बैठी है.!!
मां जब भी दुआएं
मेरे नाम करती है
रास्ते की ठोकरें
मुझे सलाम करती हैं।
मेरी जिंदगी में एक भी 
ग़म नहीं होता
अगर किस्मत लिखने का हक़
मेरी माँ को मिला होता !
जिस माँ की परवाह उसका बेटा
करता हो
उस माँ से ज्यादा अमीर तो
एक राजमाता भी नही होगी।

मदर डे स्टेटस हिंदी / Mothers day status in hindi.

Mothers-day-status-in-hindi
Mothers day status in hindi

माँ के बिना दुनिया
की हर चीज कोरी है,
दुनिया का सबसे सुंदर
संगीत माँ की लोरी है !
हर घड़ी दौलत कमाने में इस
 तरह मशरूफ रहा मैं, 
पास बैठी अनमोल 
मां को भूल गया मैं।
आज लाखो रुपये
बेकार है,
उस एक रुपये के
सामने जो माँ
स्कूल जाते
वक्त देती थी!
भटकती हुई राहों की धूल
 था मैं जब मां के चरणों को
 छुआ तो चमकता हुआ 
सितारा बन गया।
तकिए बदले हमने बेशुमार
 लेकिन तकिए हमें सुलाते नहीं, 
बेखबर थे हम कि तकिए में 
मां की गोद को तलाशते नहीं।
ये चेहरे की हकीकत दूनिया
कहाँ जानती है,
मैं कल रात परेशान था ये बात
 सिर्फ
मेरी माँ जानती है !!

Mother whatsapp Status hindi.

Mother-whatsapp-Status-hindi
Mother whatsapp Status hindi
हजारो गम है जिन्दगी में, 
फिर माँ मुस्कराती है, 
तो हर गम भूल जाता हू।
एक अच्छी माँ हर किसी 
के पास होती है
लेकिन एक अच्छी औलाद हर
 माँ के पास नहीं होती!
है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा 
ख्याल रखती है, 
मेरे लिए रोटी और अपने लिए
 पतीले की खुरचन रखती है।
मां तुम्हारे पास आता हूं तो 
सांसें भीग जाती है,
 मोहब्बत इतनी मिलती है की 
आंखें भीग जाती है।
दोस्त बदल गए,
वक़्त बदल गया,
मोहब्बत बदल गई,
बस मेरी प्यारी माँ नहीं बदली।

माँ सुविचार हिंदी / Maa suvichar hindi.

Maa suvichar hindi
Maa suvichar hindi
“माँ”
सबकी जगह ले सकती हैं
लेकिन कोई
माँ की जगह नहीं ले सकता !
मुसीबतों ने मुझे काले बादल
 की तरह घेर लिया, 
जब कोई राह नजर नहीं 
आई तो मां याद आई।
मांग लु ये मन्नत कि फिर यहीं
जहां मिले…
फिर वही गोद..
फिर वही मां मिले.
सख्त राहों में भी आसान 
सफर लगता है,
 यह मेरी मां की
 दुआओं का असर लगता है।
जब जब कागज पर लिखा
 मैंने मां का नाम, कलम 
अदब से बोल 
उठी हो गए चारों धाम।

माँ मैसेज हिंदी / mother messages in hindi.

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां 
तो देखिए, चोट लगती है 
हमें और दर्द मां को होता है।
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी 
की सारी, माँ अपनी गोद में 
जब मेरा सर रख लेती है।
21 साल की उम्र में
जब सब प्यार ढूंढ रहे थे
तो मैं एक
अच्छा बेटा बनने में busy था!
राहे मुश्किल थी रोकने की
 कोशिश बहुत की, 
लेकिन रोक न पाए क्योंकि मैं 
घर से मां के पैर छू निकला था।
काम से घर लौट कर आया 
तो सपने को क्या लाए,
 बस एक मां ने पूछा
 बेटा कुछ खाया कि नहीं।
मुश्किल घड़ी में ना पैसा
 काम आया, 
ना रिश्तेदार काम आये, 
आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी।
हालात बुरे थे मगर अमीर 
बना कर रखती थी,
 हम गरीब थे यह बस 
हमारी मां जानती थी।

माँ स्टेटस हिंदी दो लाइन / Maa status in hindi 2 line.

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी… 
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..
संसार में माँ जैसा प्यार कोई
भी नहीं कर सकता।
ना आसमां होता ना जमीं होती, 
अगर मां तुम ना होती।
दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए, 
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।
तेरी मुस्कुराहट जरूरी है माँ,
फिर किमत चाहे जो भी हो।
जब दवा काम नहीं आती है, 
तब माँ की दुआ काम आती है।

Best line for mother in hindi.

हम खुशियों में मां को भले 
ही भूल जाए, 
जब मुसीबत आ जाए तो
 याद आती है मां।
हर गली, हर शहर, 
हर देश-विदेश देखा, 
लेकिन मां तेरे जैसा 
प्यार कहीं नहीं देखा।
घर में चाहे दस कमरे हो,
लेकिन सबसे ज्यादा रौनक
उस कमरे में होती है,
जिस कमरे में माँ
होती हैं…
घर में धन, दौलत, हीरे, 
जवाहरात सब आए, 
लेकिन जब घर में मां आई 
तब खुशियां आई।
KAISE
गुजरता होगा
हर माँ का वो नौ महिने का वक़्त
जिन पलों में
खुशी भी मिलती है और दर्द भी!
मां वो सितारा है जिसकी गोद में 
जाने के लिए हर कोई तरसता है, 
जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी
 भर जन्नत को तरसता है।
हर मंदिर, हर मस्जिद और हर
 चौखट पर माथा टेका,
 दुआ तो तब कबूल हुई जब
 मां के पैरों में माथा टेका।
बर्तन माज कर माँ चार 
बेटो को पाल लेती है, 
लेकिन चार बेटो से माँ को 
दो वक्त की रोटी नही दी जाती।
किसी भी मुश्किल का अब 
किसी को हल नहीं मिलता,
 शायद अब घर से कोई मां के 
पैर छूकर नहीं निकलता।
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के
लिए, हजारों दीपक चाहिए एक आरती
सजाने के लिए हजारों बून्द चाहिए समुद्र
बनाने के लिए, पर “माँ “अकेली ही काफी
है, बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के
लिए..!!
यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां‬ 
घर आँगन‬ के कोने में, 
जान ‎हथेली‬ पर रखनी‪ 
पड़ती है माँ को ‪माँ‬ होने में।
सारी दुनियां फिकर करना 
छोड़ सकती
लेकिन मेरी माँ नही।
जो सब पर कृपा करे उसे
 ईश्वर कहते है, 
जो ईश्वर को भी जन्म दें 
उसे मां कहते है।
जब भी देखा मेरे किरदार पे 
धब्बा कोई, 
देर तक बैठ के 
तन्हाई में रोया कोई, मेरी माँ.
बलाएं आकर भी मेरी चौखट
 से लौट जाती हैं, 
मेरी माँ की दुआएं भी 
कितना असर रखती हैं।
आँसू निकले परदेस में भीगा
 माँ का प्यार, 
दुख ने दुख से बात की
 बिन चिट्ठी बिन तार।
माँ खुद भूखी होती है,
 मुझे खिलाती है, 
खुद दुःखी होती है,
 मुझे चेन की नींद सुलाती है।
कोई सरहद नहीं होती,
 कोई गलियारा नहीं होता,
 अगर मां की बीच होती,
 तो बंटवारा नहीं होता।
कोई दुआ असर नहीं करती, 
जब तक वो हम पर नजर नहीं करती,
 हम उसकी खबर रखे न रखे, 
वो कभी हमें बेखबर नहीं करती।
कभी चाउमीन, कभी मैगी,
 कभी पीजा खाया लेकिन, 
जब मां के हाथ की रोटी 
खायी तब ही पेट भर पाया।
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है 
उम्र भर लेकिन, 
इक औलाद की तकलीफ़ 
से माँ टूट जाती है।
मां कहती नहीं लेकिन
 सब कुछ समझती है,
 दिल की और जुबां की
 दोनों भाषा समझती है।
मांगने पर जहाँ पूरी हर 
मन्नत होती है
मा के पैरों में ही तो वो 
जन्नत होती है।
न तेरे हिस्से आयी न मेरे 
हिस्से आयी,
 माँ जिसके जीवन में 
आयी उसने जन्नत पायी।
नींद भी भला इन आँखों में 
कहाँ आती है,
 एक अर्से से मैंने 
अपनी माँ को नहीं देखा।
कहीं भी चला जाऊं दिल 
बेचैन रहता है, 
जब घर जाता हूं तो माँ के 
आंचल में ही सुकून मिलता है।
मां तो वो है जो अगर खुश
 होकर सर पर हाथ रख दे, 
तो दुश्मन तो क्या 
काल भी घबरा जाए।

Mother shayari in hindi / माँ शायरी हिंदी.

जमाने ने इतने सितम दिए की
 रूह पर भी जख्म लग गया, 
मां ने सर पर हाथ 
रख दिया तो मरहम लग गया।
मां तेरे एहसास की खुशबू 
हमेशा ताजा रहती है, 
तेरी रहमत की बारिश से 
मुरादें भीग जाती है।
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक
 कर करू तेरा सजदा तुझसे भी
 पहले माँ मेरे लिए ना कर 
कभी मुझे माँ से जुदा!
जिसके होने से मैं खुद को 
मुक्कम्मल मानता हूँ, 
में खुदा से पहले 
मेरी माँ को जानता हूँ।
उम्र भर खाली यूं ही मकान
 हमने रहने दिया, तुम गए तो 
दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,
 मैंने कल सब चाहतों की
 किताबे फाड़ दी, सिर्फ एक कागज 
पर लिखा मां रहने दिया।
वो उजला हो के मैला हो या 
मँहगा हो के सस्ता हो, 
ये माँ का सर है इस पे 
हर दुपट्टा मुस्कुराता है।
माँ की बूढी आंखों को अब 
कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन 
वर्षों बाद भी आंखों में लिखा 
हर एक अरमान पढ़ लिया।
फ़र्क नहीं पडता वो
कितनी पढ़ी लिखी
है, मेरी माँ हे वो मेरे
लिए सबसे बड़ी है.
बहुत बेचैन हो जाता है जब
 कभी दिल मेरा, 
मैं अपने पर्स में रखी माँ की
 तस्वीर को देख लेता हूँ।
उसके रहते जीवन में
कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ ना दे
पर माँ का प्यार
कभी कम नहीं होता।
Read more ????????????
कृपया ध्यान दें : – माँ स्टेटस हिंदी | mother status in hindi | mother Quotes in hindi …. .????
 ….. अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे ????  धन्यवाद ????….
Please : – माँ स्टेटस हिंदी | mother status in hindi | mother Quotes in hindi …. .????
आपको पसंद आया होगा…। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें……।
Note :  माँ स्टेटस हिंदी | mother status in hindi | mother Quotes in hindi .. . .????
इस पोस्ट में दिए हुये Mother Quotes hindi ,mother status hindi ,mother suvichar hindi ,mother hear touching quotes hindi ,mother sms hindi, best lines for mother hindi ,maa quotes hindi ,maa suvichar hindi .etc
बारे में आपकी राय हमें comment ????करके जरूर बताये। 

Leave a Comment