सॉरी स्टेटस हिंदी में / Sorry status in hindi.
Sorry status hindi |
दोस्तों आज के हमारे पोस्ट में सॉरी स्टेटस हिंदी लेकर आये है। हमसे कभी भी कुछ गलती हो जाती है, तब उस नाराज हुये शख्श को मनाने के लिये हमें sorry quotes hindi में लेकर आये है। अगर हम अपनी गलती होते हुये भी वक्त पर सॉरी ना बोले तो रिश्तो में दरार आ सकती है। हम आपके लिए सॉरी मेसेजेस हिंदी का बड़ा संग्रह लेकर आये है,जिस से आप आपसे नाराज हुये प्यारे व्यक्ति को बड़ी आसानी से मना सकते है।
आज के sorry status hindi के पोस्ट में आपको sorry status for girlfriend hindi , sorry status for boyfriend hindi , sorry whatsapp status hindi, sorry quotes hindi , mafi status hindi, sorry message hindi ,sorry sms hindi , sorry shayari hindi etc. आपको देखने को मिलेंगे। हमें उम्मीद है कि आपको सॉरी स्टेटस हिंदी पसंद आएंगे और आप आपके दोस्तों के साथ में व्हाट्सएप्प, फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिये।
सॉरी कोट्स हिंदी में / Sorry quotes in hindi.
Sorry Quotes in hindi |
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़
कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले
से अपने लिए
माफ़ी की उम्मीद रखते हो…🙏
सारा जहाँ चुपचाप है,
आहटें ना साज़ है,
क्यों हवा ठहरी हुई है,
आप क्या नाराज़ है !!🤪
मत रूठा करो
सुना है सोने के बाद हर
किसी की सुबह नहीं होती!😂
झगड़ा तभी होता है
जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है
जब प्यार होता है.🥰
सॉरी व्हाट्सएप्प स्टेटस हिंदी में / Sorry whatsapp status in hindi.
Sorry whatsapp Status hindi |
सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे
माफ़ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समझदार हैं।😍
तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेंगें तुम्हें मनाने के लिए!😓
I Am So Sorry Pagal….
नाराज़गी
हमसे हैं और तकलीफ़
ख़ुद को देना ग़लत बात हैं।🙏
आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी थी जो खुद से जुड़ा
किया तुमको, i am sorry dear….!🙏🌹
माफ़ी स्टेटस हिंदी / Mafi status in hindi.
Mafi status in hindi |
एक प्यारा सा सच..
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं की,
आप गलत हो और दूसरा सही,
पर इसका तो ये मतलब होता हे,
आप इस रिश्ते की “दिल” से कदर करते हो !
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम
भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम
माफ़ नहीं कर सकते।🙏🌹
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज
वो किस-किस से लड़े है|
न तेरी शान कम होती न
रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने
वही हँस के कहा होता!
बहुत उदास है कोई शख्स
तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा
किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक
बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।🙃😥
Sorry sad status in hindi.
Sorry sad status in hindi |
सोचता हूँ जिंदा हूँ,
मांग लूं सबसे माफ़ी,
ना जाने मरने के बाद
कोई माफ़ करे या ना करे।
इस कदर हमसे रूठ न जाइये,
माना गलती हुई है हमसे,
पर ऐसे खामोश न हो जाइये,
जो दोगे सज़ा होगी कबूल हमे ।
किसी से नाराजगी,
इतने वक़्त तक न रखो के,
वो तुम्हारे बगैर ही,
जीना सीख जाए।🙏
रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे है कही,
उनकी यादे सता
रही है हमे हर वक़्त यही,
कोई उनसे हमारी खता तो पूछ आये,
हम सर झुकाए इंतज़ार में बैठे है यही !
Sorry status for girlfriend in hindi.
ग़लती इतनी भी बड़ी नहीं की हमने,
जो नाराज़ हो जाओ उम्रभर के लिए,
माना कि हम तेरे कोई नहीं,
पर तू मेरी सबकुछ ये भी तो किसी से
छुपा नहीं..
प्लीज़ माफ़ कर दो !!
रूठ कर कुछ और भी
हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर
तुम को खफा रखा है।
गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे?
नाराज क्यूँ होते हो किस
बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना
तुम सच्चे हम ही झूठें !
Sorry status for boyfriend in hindi.
हर वक़्त तुमको याद करती हूँ,
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करती हूँ,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरती हूँ।
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये
ख्याल मिटा दो, सॉरी डार्लिंग…!
ऐ प्यार-ए-ज़िंदगी
न हो नाराज़,
मुझको आदत है
तुझे “खुश” देखने की !
तुम नफरतों के धरने कयामत
तक जारी रखो ऐ सनम,
हम मोहब्बत से इस्तीफा
मरते दम तक नहीं देंगे।
Sorry messages in hindi.
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए।
खता हो गयी तो फिर
सज़ा सुना दो,
दिल में इतना
दर्द क्यूँ है वजह बता दो !
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती
रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को
मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे
नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को
मना ही लेती है।
कर दो माफ़ अगर हुई
कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और
अब रहा नहीं जाता हमसे !
Sorry sms in hindi.
हमसे कोई भूल हो जाए तो Sorry,
आपको याद न कर पाए तो Sorry,
वैसे दिल से आपको भुलेगे नहीं,
पर हमारी धड़कन ही रुक जाए तो Sorry.
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
कहीं नाराज न हो
जाए प्यार मुझसे,
हर सुबह उठते
ही “खुदा”
से पहले तुझे जो याद करता हूँ !!
नाराज़गी भी मोहब्बत की
बुनियाद होती है,
मुलाक़ात से भी प्यारी
किसी की याद होती है।
Sorry status with images in hindi.
वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते है,
क्या बात है
जाने क्यों इतने खफा लगते हैं
हो गयी हो अगर कोई गलती हमसे,
माफ़ कर दो ना अपनी वफ़ा समझ के !
हो सकता है हमने अनजाने में आपको
कभी “रुला” दिया,
आपने दुनिया के कहने पे हमे भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया.
दिल “उदास” है तेरे चले जाने से,
हो सके तो मुसाफिर लौट आ,
तेरे कदमो में सर झुकायें खड़े है हम,
तू बस एक बार सजा तो सुना जा.
सॉरी शायरी हिंदी / Sorry shayari in hindi.
भूल से भूल को भुला दो जरा,
आशिक आपके है गले से लगा लो जरा,
फिर ना करेंगे नराज़ आपको,
अब तो थोडा मुस्कुरा दो जरा,
सॉरी बेबी….!!
कोई रूठा है हमसे के
हम कुछ कहते नहीं,
कैसे मनाए
जब वो हमे मिलते नहीं !
सितम सारे हमारे,
छाँट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा,
डांट लिया करो!!
आज मैंने खुद से
एक वादा किया है,
माफ़ी मंगुगा तुझसे
तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको
बहुत दर्द दिया है।
माना भूल हो गयी हमसे,
पर इस तरह रूठो न मेरे सनम,
एक बार नज़रे उठा के देखो हमे,
हम दोबारा ना करेगें ये खता है कसम !
चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाये,
हमसे कोई रुसवा ना हो जाये,
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है,
डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाये,
अगर मैंने कुछ गलती कि हो
तो माफ़ कर दो….!
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी….
उसकी खुशियों के लिए लड़े थे दुनिया से,
आज वो ही हमसे “खफा” बैठे है,
क्या गुनाह हो गया है हमसे,
हम सर झुकाये सज़ा पाने बैठे हैं।
इश्क़ ने हमें रोने भी नहीं दिया,
गम ने हमें हसने भी नहीं दिया,
रूठ के जब याद आई तुम्हारी तो,
नींद ने हमें सोने भी न दिया।
कृपया ध्यान दें : – सॉरी स्टेटस हिंदी | sorry status in hindi | sorry quotes hindi | mafi status hindi.👌
….. अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे 🙏 धन्यवाद 🙏…
Please : – सॉरी स्टेटस हिंदी | sorry status in hindi | sorry quotes hindi | mafi status hindi.👌
आपको पसंद आया होगा…। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें……।
Note : सॉरी स्टेटस हिंदी | sorry status in hindi | sorry quotes hindi | mafi status hindi.
👌
इस पोस्ट में दिए हुये sorry status for girlfriend hindi , sorry status for boyfriend hindi , sorry whatsapp status hindi, sorry quotes hindi , mafi status hindi, sorry message hindi ,sorry sms hindi , sorry shayari hindi etc.
बारे में आपकी राय हमें comment 👇करके जरूर बताये।