🎂🍰50+ Happy birthday wishes for mother in hindi.🎂🍰
Happy birthday wishes for mother in hindi :माँ का जन्मदिन ब्लॉग में आपका स्वागत है। माँ हर किसी को अपनी माँ पसंदीदा होती है क्योंकि उससे ही हमारी ज़िंदगी की शुरुआत होती है। हमारी पहली सांस उसकी है। वह हमें निःस्वार्थ रूप से प्यार करने वाली पहली व्यक्ति है और शायद आखिरी भी। वह अपने प्यार के बदले आपसे कुछ भी उम्मीद नहीं करती है। वह वही है जो आपकी सभी गलतियों को माफ कर देती है और आपकी सभी जरूरत और इच्छा को पूरा करती है।
आज के हमारे Happy birthday wishes for mother in hindi इस पोस्ट में Happy birthday maa quotes in hindi, birthday message for mother in hindi, birthday images for mother hindi, whatsapp birthday status for mother hindi, birthday sms for mother hindi, etc. लेकर आये है। हमें उम्मीद है कि आपको माँ जन्मदिन शुभकामनाये पसंद आयेगी।👍
🎂🎈माँ का जन्मदिन स्टेटस / birthday status for mother in hindi.🎂🎈
इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा
है जहाँ सारे गुनाह माफ है।
और वो है “माँ”🙏
दुनिया में सबसे अच्छी माँ को
जन्मदिन मुबारक हो…
🎂🍰Happy Birthday
Mamma.🎂🍰
दुनिया सुंदर लगती होगी औरों को
अपने सोना बाबू के दुपट्टे में
मुझे तो दुनिया जन्नत लगती है
मां आपकी आंचल में!
🎂🎉हैप्पी बर्थडे मां.🎂🎉
आज इस ख़ूबसूरत दिन पर मैं
यही दुआ करता हूं!!
कि आपका आने वााला हर
कल खुशियों से भरा हो!!
कोई भी मुश्किल
आपको छू भी न पाए!!
🎂🍬Happy Birthday
Mother.🎂🍬
जिन्दगी के रास्ते आपके लिए आसान रहे
प्यारे से चेहरे पर सदा मुस्कान रहे
देते है वचन आपके साथ हमेशा रहने का
आपके जीवन में हमेशा
खुशियों की बहार रहे।
🎂🍰जन्मदिन मुबारक हो !🎂🍰
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में माँ का होना जरूरी है
दुआओं से माँ की
सभी मुश्किल आसान होती हैं !
🎂🍟Happy Birthday Mom.🎂🎁
Read more 👇👇👇
🎂🎁माँ के जन्मदिन कोट्स / Happy birthday quotes for mother in hindi.🎂🎁
मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं !
🍰🎂🍫Happy Birthday
Maa.🎂🍫
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जाए
जिसको निगाहों में भी बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
उदास हो वो तो
हमसे भी मुस्कुराया न जाए !
🎂😘जन्मदिन की ढेरों बधाई माँ !🎂🍰
रोज-रोज यह दिन आए
बार बार यह दिल गाये!!
आप जिए हजारो साल
बस यही है मेरी आरजुु!!
🎂🍦जन्मदिन की खूब
शुभकामनाए माँ !🎂🍦
आज तक जितनी भी दौलत कमाई है
बस मेरी माँ की बदोलत आई है
अब उपर वाले से और क्या मांगू मै
मेरी माँ से बढ़कर कुछ नहीं
इसलिए हर सोहरत ठुकराई है।
🎂🎁जन्मदिन मुबारक
हो मम्मी.🎂🎁
आपको माँ के रूप में पाना
भी एक आशीर्वाद है,
आपको माँ कहना एक गर्व और
सम्मान की बात है।
🎂🙏जन्मदिन मुबारक हो माँ!
मुझे आप पर गर्व है।🎂🙏
🎂💐Birthday messages for mother in hindi.🎂💐
मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम।
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है।
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।
🎂🍧Happy Birthday Mom.🎂🍧
माँ, तुम मुझे यह एहसास कराती
हो के हमेशा कोई मेरे आसपास
है,🎂🎊 धन्यवाद!
और जन्मदिन मुबारक हो!🎂🎊
माँ, तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त
और सबसे बड़ी विश्वासपात्र हो.
मैं खुश नहीं होता अगर
तुम मेरी माँ नहीं होती !
🎂🎁जन्मदिन मुबारक हो !🎂🎁
फना करदो अपनी सारी जीन्दगी
अपने माँ के कदमो मे !
दुनीया मे यही एक हस्ती है
जिसमे बेवफाई नही होती !!
🎂🍦Happy Birthday Mummy.🎂🍦
माँ, मैं सच में नहीं जानता कि
मैं कैसे कहूं कि आप मेरे लिए
कितनी ख़ास हो. तुम मेरी दुनिया हो,
🎂🎈 जन्मदिन मुबारक हो माँ.🎂🎈
🎂🎊माँ के जन्मदिन फोटो हिंदी / Mother birthday images in hindi.🎂🎊
तुम सा सुंदर मेरी दुनिया में और कोई नहीं
Tum सा प्यारी इस जहां में और कोई नहीं
तुम सदा मुस्कुराते रहना👍
तुम्हें मुस्कुराते देखने से
बड़ी खुशी और कोई नहीं
🎂🎊हैप्पी बर्थडे मां.🎂🎊
मेरी जिंदगी में इतनी जो शोहरत है
वह मेरी मां की बदौलत है
जिंदगी से और क्या मांगू मैं
मेरे लिए तो मेरी
मां ही सबसे बड़ी दौलत है।
🎂🎈हैप्पी बर्थडे मां.🎂🎈
माँ अकेली ही काफी होती है!!
बच्चो की जिन्दगी
को स्वर्ग बनाने के लिए!!
🎂🎊Happy Birthday Maa.🎂🎊
जो कहती है तेरी खुशी के
लिए मैं जाँ भी वार दूँ ,
उस माँ को मैं दो शब्द में कैसे उतार दूँ ।
🎂🍫Happy Birthday Maa!🎂🍫
मै दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान हूँ
क्योंकि आज मेरी माँ का
जन्मदिन है और मै उनके साथ हूँ।
🎂🍰जन्मदिन मुबारक हो!🎂🍰
🎂🍦Mother birthday wishes in hindi for whatsapp.🎂🍦
शायद माँ, मैं आपसे यह
बात रोज नहीं कह सकता,
लेकिन माँ आप नहीं जानती मैं
आपसे कितना प्यार करता हूँ!
🍦🍟I Love You Mom
Happy Birthday Maa.🍦🎁
नया सवेरा ख़ुशियों का घेरा
सूरज की किरणें चिड़ियों का बसेरा
आपका यह खिलता हुआ चेहरा
मुबारक हो आपको
यह जन्मदिन का सवेरा
🎂🍫हैप्पी बर्थडे मां.🎂🍫
हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए!
हजारों दीपक चाहिए
एक आरती सजाने के लिए!!
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए!
पर माँ अकेली ही काफी होती है!!
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!
🎂🎁Happy Birthday Maa.🎂🎊
तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जी से आती है
कि जैसे याद की खुशबू किसी हिचकी से आती है
मुझे आती है तेरे बदन से ऐ माँ वही खुशबू
जो एक पूजा के दीपक में पिगलते घी से आती है
🎂🎈Happy Birthday Mummy.🎂🎈
दुनिया की सारी रौनक
देख ली मगर जो सकून
तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है…
🎂🍰माँ को जन्मदिन की
बहुत-बहुत बधाईयाँ।
जन्मदिन मुबारक हो !🎂🍰
🎂💐Mother birthday status in hindi for whatsapp.🎂💐
इस पावन दिन पर मैं यही दुआ करता हूं!!
कि आपके जीवन में
खुशियों की मिठास भरी रहे!!
आपको सारी उम्र खुशियां ही खुशियां मिलें!!
दुख से कभी साबका न हो!!
🎂🎉Happy Birthday Maa.🎂🎉
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में
बिठाया जाए रहे उसका मेरा
रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो
हमसे भी मुस्कुराया न जाये !
🎂🎈हैप्पी बर्थडे माँ !🎂🎈
जन्मदिन पर आपके लिए यह दिल से दुआ है
आप खिलते रहो फूलों की तरह
आप हंसते रहो गुलाबों की तरह
आपके जिंदगी में खुशियां हो उजालों की तरह
🎂🍫जन्मदिन की
बहुत-बहुत बधाई मां.🎂🍫
माँ आप ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूं!!
तुम मेरे लिए रब से कम नहीं हो!!
इस प्यारे जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से!!
दुआ करता हूँ कि वह आप पर!!
खुशियां ही खुशियां बरसाए!!
🎂🍬Happy Birthday Maa.🎂🍬
मुझे यह नहीं मालूम की दुनिया में
भगवान है या नहीं,
मेरी इस छोटी-सी दुनिया में
मेरी मां ही मेरा भगवान है।
🎂🎈हैप्पी बर्थडे प्यारी मां !🎂🎈
🎂🎉Happy birthday maa status in hindi.🎂🎉
मंजिल दूर और सफर भी बहुत है!
छोटी सी जिंदगी की फिकर भी बहुत है!!
मार डालती यह दुनिया कब की हमे!
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर भी बहुत है!!
🎂🍰Happy Birthday Maa.🎂🍰
अपना प्यार दुनिया में सभी दिखाते हैं,
पर कोई बिना दिखाए
भी इतना प्रेम करती हैं
वो और कोई नही माँ हैं
🎂🍟हैप्पी बर्थ डे माँ !🎂🍟
जीवन की हर निराशा में छिपी
हुई उम्मीद हो तुम मां।
🎂🎊आपको जन्मदिन
की ढेरों बधाइयां !🎂🎊
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को
दुआओं में सारी मुझे यह दुआ अच्छी लगती है !
🎂🎁माँ आपको को
जन्मदिन की शुभकामनाएं !🎂🎁
अब सिर्फ एक ही दुआ मांगते है भगवान से
आप हमेशा मुस्कुराती रहे पूरे दिलो जान से
कभी ना छाये आपकी
जिन्दगी में दुखो के बादल
बस हमारी यही दुआ है दिलो जान से।
🎂🍫जन्मदिन मुबारक हो!🎂
🎂🍫माँ का जन्मदिन शायरी/ Birthday shayari for mother in hindi.🎂🍫
एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
🎂🍧Happy Birthday Mummy.🎂🍧
मंजिल दूर और सफर भी बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर भी बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमे…
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर भी बहुत है !
🎂🍰Happy Birthday Mummy.🎂🍰
एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
🎂🍟Happy Birthday Maa.🎂🍟
जन्नत लगती है दुनिया माँ
जब आपकी गोद में सोता हूँ
प्यार आपसे इतना है करता हूँ माँ
नाप नहीं मैं सकता हूँ माँ
आप ही मेरा सब कुछ है माँ !
🎂🍦Happy Birthday
Mummy!🎂🍦
मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे!!
मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को!!
तुमने न जाने कितना दर्द झेला है!!
भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे!!
जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ!!
🎂🍰Happy Birthday Mom.🎂🍰
🎂🎈Happy birthday wishes images for mother in hindi.🎂🎈
आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है!!
आपका प्यार ही मेरा विश्वास है!!
और आपका प्यार ही मेरा संसार है!!
मेरी प्यारी माँ मैं आपके प्यारे जन्मदिन पर!!
आपके खुशहाल जीवन की दुआ करता हूँ!!
🎂🍬Happy Birthday Maa.🎂🍬
जैसे खुशबू के बिना फूल अधूरा है
रोशनी के बिना सूरज अधूरा है
चांदनी के बिना चाँद अधूरा है
वैसे ही आपके बिना मेरी जिंदगी अधूरा है
🎂🙏हैप्पी बर्थडे मां.🎂🙏
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी!!
और मिले खुशियों का जहां सारा आपको!!
जब कभी आप माँगे आसमान का एक ही तारा!!
तो भगवान दे दे सारा आसमान ही आपको!!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!
🎂🍫Happy Birthday Maa.🎂🍫
इस जिंदगी ने रुलाया बाकी
माँ ने तो उम्रःभर सम्भाला था
कैसे पड़ती काँटों पर चलने की आदत
माँ ने जो गोदी पे सुलाया था !!
माँ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ।
🎂💐जन्मदिन मुबारक हो!🎂💐
जन्नत का हर लम्हा
दीदार किया था,
गोद में उठा कर
जब माँ तूने प्यार किया
🎂🎊हैप्पी बर्थ डे माँ !🎂🎊
🎂🍰Birthday greetings for mother in hindi.🎂🍰
मम्मी आपको जन्मदिन कि शुभकामनाये…
मैं अपने लफ्जों से बयाँ नही कर
सकता की आपने
मुझे कितना खास
होने का एहसास दिलाया है !
🎂🍧Happy Birthday
Mom hindi.🎂🍧
ऐसी कौन सी चीज हैं जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ तो मिल ही जाता है
लेकिन माँ नहीं मिलती
माँ-बाप ऐसे होते हैं जो
ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते
खुश करो उनको फिर
देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती !
🎂🍫Happy Birthday Mom.🎂🍫
दुनिया की सबसे अच्छी अदालत जो
मेरी सारी गलतियों को माफ़ करती है
मेरी तरफ से मेरी प्यारी माँ को
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ।
🎂🎊जन्मदिन मुबारक हो माँ जी !🎂🎊
बच्चों की ज़िन्दगी को स्वर्ग से
भी सुन्दर बनाने के लिए
एक माँ ही काफी होती है.
🎂🍧 Love you Mom
Happy Birthday.🎂🎊🍧
आप सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं
आप से प्यारी ममता की
मूरत और कही नहीं
Aap ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात
इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात !
🎂🎁हैप्पी बर्थ डे माँ.🎂🎁
🎂🍧Best happy birthday quotes for mother in hindi.🎂🍧
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ होती है,
जो कभी खफा नहीं होती…
🎂🍦Happy Birthday Mom.🎂🍦
आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है
आपका प्यार ही मेरा विश्वास है
और आपका प्यार ही मेरा संसार है !
🎂🎈Happy Birthday Maa.🎂🎈
मेरे लिए तो एक फरिश्ता हो आप,
ऊपरवाले का एक तोहफा हो आप,
आप साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है!
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं !
🎂🍦हैप्पी बर्थडे माँ !🎂🍦
माँ का दिल एक गहरी
खाई है जिसके तल
पर आपको हमेशा माफी मिलेगी
🎂🍧माँ जन्मदिन की
शुभकामनायें!🎂🍧
लोग कहते है अच्छे काम करो तो जन्नत जाओगे
लेकिन मै कहता हूँ अपने माँ की सेवा करो
इस से बढ़कर कोई स्वर्ग/जन्नत नहीं पाओगे।
🎂🎉जन्मदिन मुबारक
हो मेरी प्यारी माँ.🎂🎉
🎂🍬माँ के जन्मदिन मुबारक संदेश / janmdin mubarak sandesh maa ke liye.🎂🍬
माँ जन्मदिन की शुभकामनाएं
मेरे पास एक बच्चे के
रूप में आपके साथ अपना
जन्मदिन मनाने की बहुत सारी यादें हैं।
अब मैं आपके जन्मदिन की
यादें सजाना चाहता हूँ!
🎂😘I love You Mom.🎂🎈
हजारों दीपक चाहिए एक आरती
सजाने के लिए!!
हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए!!
पर माँ अकेली ही काफी है!!
बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!
🎂🍰Happy Birthday Maa.🎂🍰
जिंदगी की पहली फ्रेंड मां
जिंदगी की पहली टीचर मां
मेरी जिंदगी भी मां
क्योंकि मुझे जिंदगी देने वाली भी मां.
🎂🎈जन्मदिन की बहुत-बहुत
बधाई प्यारी मां.🎂🎈
मैं जन्नत की सैर करता रहा रात भर यारों,
“आँख खुली सुबह तो देखा”
माँ के कदमों में था मेरा सर |
🎂💐 हैप्पी बर्थ डे माँ.🎂💐
मम्मी आपको जन्मदिन कि शुभकामनाएं…
मैं अपने लफ्जों से बयाँ नही
कर सकता की आपने
मुझे कितना खास होने
का एहसास दिलाया है !
🎂🍰Happy Birthday
Mom.🎂🍰
🎂💐Happy birthday dp for mother in hindi.🎂💐
आपकी ये नए दिन इतनी सुहानी हो जाए
दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाए
हो सुबह की शुरुआत ऐसी की
खुशी भी आपकी
मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए
🎂🎈हैप्पी बर्थडे मां.🎂🎈
जन्नत लगती है दुनिया माँ
जब आपकी गोद में सोता हूं
प्यार आपसे इतना है करता हूँ माँ
नाप नहीं मैं सकता हूं माँ
आप ही मेरा सब कुछ है माँ
🎂🌷Happy Birthday Maa.🎂🌷
जिसकी ममता का अंत नहीं,
जिसकी करुणा का कारण नहीं,
जिसके लगाब में मोह नहीं,
एसी चंचल करुणावान,
जिसका जीवन सदैव महान,
न कोई मेरी उस प्राण हृदयी माँ सा है,
जीवन जिसका परिवार बिना निराशा है।
🎂🍫Happy Birthday Mom.🎂🍫
Read more 👇👇👇
Birthday wishes for brother in hindi
Birthday wishes for friend in hindi
कृपया ध्यान दें : – 50+ माँ के जन्मदिन पर शुभकामनाएं | happy birthday wishes for mother in hindi | birthday status,quotes for mother in hindi.
….. अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे 🙏 धन्यवाद 🙏…
Please : – 50+ माँ के जन्मदिन पर शुभकामनाएं | happy birthday wishes for mother in hindi | birthday status,quotes for mother in hindi.
आपको पसंद आया होगा…। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें……।
Note : 50+ माँ के जन्मदिन पर शुभकामनाएं | happy birthday wishes for mother in hindi | birthday status,quotes for mother in hindi.
इस पोस्ट में दिए हुये Happy birthday maa quotes in hindi, birthday message for mother in hindi, birthday images for mother hindi, whatsapp birthday status for mother hindi, birthday sms for mother hindi, etc.
बारे में आपकी राय हमें comment 👇करके जरूर बताये।