⛳श्री रामनवमी शुभकामनाएं हिंदी २०२१/ shree ram navami wishes in hindi 2021.⛳
|
Ram navami wishes hindi |
आज के हमारे श्री राम नवमी शुभकामनाएं हिंदी के पोस्ट ( shree ram navami wishes hindi) में आपका स्वागत है।
चैत्र शुक्ल नवमी हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र के महीने में नवरात्र का नौवां दिन है। ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु के सातवें अवतार श्री राम का जन्म इसी तिथि को हुआ था। इस दिन को श्री राम नवमी के रूप में मनाया जाता है।
आज हम आपके लिए श्री राम नवमी शुभकामनाएं हिंदी पोस्ट के अंदर आपको रामनवमी स्टेटस हिंदी, रामनवमी मेसेजेस हिंदी, रामनवमी इमेजेस हिंदी, रामनवमी शुभेच्छा संदेश हिंदी, रामनवमी बैनर हिंदी, रामनवमी 2021, रामनवमी कोट्स हिंदी इत्यादि का संग्रह आपको देखने को मिलेगा.हमें उम्मीद है कि श्री राम नवमी शुभकामनाये आपको पसंद आयेगी और आपके दोस्त और फॅमिली को राम नवमी शुभकामनाये शेयर करोंगे।
⛳श्री रामनवमी स्टेटस इन हिंदी 2021/ Shree ram navami status hindi.⛳
|
Ram navami status hindi |
राम की कृपा नवजीवन है,
राम का नित वन्दन है,
राम के आशीष से,
मंगलमय तन-मन है
????रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ।????
आज प्रभु राम ने लिया था अवतार,
जैसे संत सौम्य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
????राम नवमी मुबारक हो!????
राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था,
बुराइयों से लड़ने के लिए।
इस दिन को सार्थक बनाएं।
अपने अंदर के रावण को मिटायें।
चैत्र नवरात्रि के दिन प्रभु राम ने जन्म लिया,
अत्याचार से लड़ाई के लिए
आज के दिन को सार्थक बनाएं,
अपने अदर के रावण को मिटाएं।
⛳श्री रामनवमी कोट्स इन हिंदी 2021/ Shree ram navami quotes hindi.⛳
|
Ram navami quotes hindi |
श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाएं
जीवन में हर खुशियां पाएं।
????राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!????
मन राम का मंदिर हैं,
यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा
बस राम को थामे रखना !
????जय श्री राम !????
नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा.
????राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।????
राम नवमी है आज
बड़ा पावन दिन है आज
लो मिलके एक वचन आज
ना करेंगे किसी को दुखी कभी
तो हो जाये पूरा जीवन आबाद
????राम नवमी की हार्दिक बधाई।????
⛳श्री रामनवमी मेसेजेस इन हिंदी 2021/ Shree ram navami messages hindi.⛳
|
Ram navami messages hindi |
शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
????राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें!????
राम सबको पालते हैं
हर ओर है राम की गूंज,
राम जी करेंगे बेड़ा पार,
सब लोग भजते उनको,
वहीं करेंगे बेड़ा पार।
????राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें!????
क्रोध को जिसने जीता है,
जिनकी भार्या सीता हैं ।
जो भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोत्तम राम हैं
भक्तो में जिनके प्राण हैं
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि कोटि प्रणाम हैं ।
????राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें!????
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई॥
????श्री राम नवमी पर्व पर
हार्दिक बधाई और शुभेच्छा!????
⛳श्री रामनवमी इमेजेस इन हिंदी 2021/ Shree ram navami images hindi.⛳
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
????Happy Ram Navami 2021.????
राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,
????Happy Ram navmi!????
राम जिनका नाम है, अयोध्या
जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को,
????आपको और आपके परिवार
को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!????
राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान ।
????राम नवमी की शुभ कामनायें!????
⛳श्री रामनवमी संदेश इन हिंदी 2021/ Shree ram navami sms hindi.⛳
राम की तारीफ़ करूँ कैसे,
मेरे शब्दों में इतना ज़ोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर ढूँढ लेना,
मेरे राम जैसा कोई और नहीं!!
हृदय से राम सुमिरन किया तो
आवाज़ हनुमान तक जाएगी,
हनुमान जी ने जो सुन ली हमारी,
तो हर बिगड़ी ही बन जाएगी!!
????रामनवमी की शुभकामनायें ।????
शतरंज की चालों का खौफ उन्हें होता है ,
जो सियासत करते हैं ।
हम तो अखण्ड ब्रहमाण्ड के राजा
श्री राम के भक्त हैं
न हार की फिक्र करते हैं,
और न जीत का जिक्र करते हैं ।
????रामनवमी की शुभकामनायें ।????
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
????हैप्पी राम नवमी!????
राम तो सुनते उन भक्तों की…
राम न जाने हिन्दू क्या, राम न जाने मुस्लिम,
राम तो सुनते उन भक्तों की,
जिनके कर्मों में धर्म है,
जिनकी वाणी में सत्य है,
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे,
जिसके जीवन में पाप ना बसे,
जो सदमार्ग पर चलता है,
राम तो बस उसी में मिलता हैं।
????हैप्पी राम नवमी!????
⛳श्री रामनवमी बैनर इन हिंदी 2021/ Shree ram navami banner hindi.⛳
राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख देख ले!
खुल जाते हैं भाग,
कोई पुकार के देख ले!
????हैप्पी राम नवमी!????
राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें
त्याग कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें।
????शुभ राम नवमी.????
राम अपनी कृपा से मुझे भक्ति दे
राम अपनी कृपा से मुझे शक्ति दे
नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ,
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ।
????शुभ राम नवमी.????
नेक नाम और काम कभी डूबते नहीं
सच्चाई का रंग धोने से कभी छूटते नहीं
इंसानियत के फ़र्ज़ से जो चूकते नहीं
राम जी ऐसे बंदों पर मेहर करना भूलते नहीं
????शुभ राम नवमी.????
⛳श्री रामनवमी हिंदी 2021/ Shree ram navami hindi.⛳
इंसानियत के फ़र्ज़ से जो चूकते नहीं
राम जी ऐसे बंदों पर
मेहर करना भूलते नहीं।
????शुभ राम नवमी.????
बाजरे की रोटी, आम का अचार,
सूरज की किरने, खुशियों की बहार,
चंदा इ चांदनी, अपनों का प्यार,
????मुबारक हो आपको राम नवमी का त्यौहार।????
गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा !
????शुभ राम नवमी.????
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो !
बहुत कीमती हैं जय श्रीराम का नाम,
जय श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो।
????रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.????
⛳ Shree ram navami shubhkamnaye hindi.⛳
प्रेम मगन कौसल्या निसिदिन
जात न जान।
सुत सनेह बस माता बालचरित
कर गान।।
’लोचन निज पद जंत्रित जाहिं
प्रान केहि बाट।।
????रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.????
नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता.
????रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.????
मध्य दिवस अति शीत न घामा,
पावन काल, लोक विश्रामा.
????रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.????
भजु दीनबंधु दिनेश दानव,
दैत्यवंश-निकन्दंन |
रघुनन्द आनंदकंद
कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं |
????रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.????
श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणम्।
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम्।
????राम नवमी की हार्दिक बधाई!????
राम नाम का महत्व न जाने,
वो अज्ञानी अभागा है,
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता है।
????राम नवमी की हार्दिक बधाई।????
गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम
भगवान तुम हनुमान तुम
मुश्किल को करदेते आसान तुम
????रामनवमी की शुभकामनाएं।????
Read more????????????
कृपया ध्यान दें : – श्री रामनवमी शुभकामनाएं हिंदी २०२१ | Ram navami messages hindi | Ram navami status hindi.????
….. अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे ???? धन्यवाद ????…
Please : – श्री रामनवमी शुभकामनाएं हिंदी २०२१ | Ram navami messages hindi | Ram navami status hindi.????
आपको पसंद आया होगा…। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें……।
Note : श्री रामनवमी शुभकामनाएं हिंदी २०२१ | Ram navami messages hindi | Ram navami status hindi.
????
इस पोस्ट में दिए हुये रामनवमी स्टेटस हिंदी, रामनवमी मेसेजेस हिंदी, रामनवमी इमेजेस हिंदी, रामनवमी शुभेच्छा संदेश हिंदी, रामनवमी बैनर हिंदी, रामनवमी 2021, रामनवमी कोट्स हिंदी etc.
बारे में आपकी राय हमें comment ????करके जरूर बताये।