भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी / Shradhanjali messages in hindi. 🔥
![]() |
| श्रद्धांजली संदेश हिंदी |
जब आपके करीब कोई व्यक्ति अचानक हमें हमेशा के लिए छोड़ देता है और भगवान के घर जाता है, तो वे व्यक्ति आपको आंखों को दुबारा नहीं देखते हैं, केवल उनकी यादें आपके साथ रहती हैं। उनकी यादें हमेशा हमारे दिमाग में रहती हैं।
मृत्यु के बाद आत्मा की शांति के किये गयी प्रार्थना श्रद्धांजलि है।यदि आप भी किसी ऐसे व्यक्ति की याद में अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं, जो आपके जीवन के किसी बिंदु पर आपसे हमेशा के लिए अलग हो गया है, तो आप इन भावुक श्रद्धांजलि संदेशों, माँ के लिये श्रद्धांजलि संदेश,पिताजी के लिये श्रद्धांजलि कोट्स, दादाजी शोक संदेश, दादी श्रद्धांजलि मैसेज, भाई श्रद्धांजलि स्टेटस हिंदी, दोस्त श्रद्धांजलि स्टेटस हिंदी etc. का उपयोग कर सकते हैं। हमारी आशा है कि आप और आपके खोए हुए व्यक्ति की आत्मा को शांति मिले।
श्रद्धांजलि इमेजेस हिंदी / Shradhanjali images in hindi.
![]() |
| Shradhanjali images in hindi |
🕊️ दुःखद समाचार ने मन को व्यथित कर दिया 💔
इस कठिन घड़ी में ईश्वर आपको और आपके परिवार को
साहस और शक्ति दे 🙏
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🕯️🌹
💔 आपका यूँ अचानक जाना,
हम सबके दिलों में एक गहरी कमी छोड़ गया…
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपकी आत्मा को मोक्ष प्राप्त हो 🕉️
हमारे पूरे परिवार की ओर से श्रद्धांजलि 🙏
ॐ शांति 🕯️
🕯️ आज वो हमारे बीच नहीं हैं, पर उनकी यादें हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगी 💔
ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले 🙏
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🌹
😔 जब अपने चले जाते हैं तो दिल टूट जाता है,
मगर यही सत्य है कि शरीर नश्वर है… 🌿
प्रभु से यही प्रार्थना है कि
वो आत्मा को मोक्ष और शांति प्रदान करें 🙏
🙏 भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🌸
🌼 जीवन एक अनमोल संयोग है,
सुख-दुःख आते-जाते रहते हैं… 💫
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और
आपको इस कठिन समय में हिम्मत प्रदान करे 🙏
🙏 भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🕊️
श्रद्धांजलि स्टेटस हिंदी / Shradhanjali status in hindi.
![]() |
| Shradhanjali status in hindi |
💭 माना कि जाने वाले लौटकर नहीं आते…
पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो
हमेशा हमारे दिलों में बस जाते हैं ❤️
हमारे परम मित्र के निधन पर
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🌹
😔 (व्यक्ति का नाम) के निधन की खबर सुनकर मन व्यथित है…
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है 💔
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे
और परिवार को इस दुःख को सहने की ताकत दे 🙏
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🌸
🌸 बगीचे में फूल तो कुछ ही दिनों के लिए खिलते हैं,
पर भगवान उन्हीं को अपने पास बुलाता है
जो उसे सबसे प्यारे लगते हैं 💫
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें 🙏
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🕯️
💔 भले ही वक्त ने तुम्हें हमेशा के लिए हमसे दूर कर दिया है…
पर तुम्हारी यादें हमेशा हमारे दिल में ज़िंदा रहेंगी 🕊️
जब तक ये सांसें चलेंगी, तुम्हें याद करता रहूंगा 🙏
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🌹
🌿 मिट्टी के बने इस शरीर को
एक दिन मिट्टी में ही मिल जाना है…
प्रभु की मर्जी के आगे किसी का बस नहीं चलता 🙏
ईश्वर आपके परिवार को इस दुख की घड़ी में
हिम्मत और शक्ति प्रदान करे 💫
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🕯️
दुःखद श्रद्धांजलि कोट्स हिंदी / Sad shradhanjali quotes in hindi.
![]() |
| दुःखद श्रद्धांजलि कोट्स हिंदी |
😔 हमारी गहरी संवेदनाएं और सहानुभूति
आप और आपके परिवार के साथ हैं 💫
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें 🙏
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🌸
🌹 अच्छे लोग दिलों में इस तरह बस जाते हैं,
कि जाने के बाद भी अमर हो जाते हैं ❤️
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे 🙏
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🕯️
😢 होनी को कौन टाल सकता है,
ईश्वर की इच्छा के आगे इंसान बेबस होता है…
आपकी माता जी की आत्मा को शांति मिले 🙏
और ईश्वर इस कठिन घड़ी में
आपको धैर्य व शक्ति प्रदान करें 💐
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🌸
🌺 प्रिय सर, आपका साथ भले अब हमारे बीच नहीं रहा,
पर आपकी यादों की खुशबू हमेशा महकती रहेगी 💭
आप हमारे दिलों में हमेशा
एक प्यारी स्मृति बनकर रहेंगे ❤️
हम सभी कर्मचारियों की ओर से
आपको भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏
ॐ शांति 🕯️
💔 माना कि अच्छे लोग दुनिया से
जल्दी चले जाते हैं…
पर वो पीछे अपनी मीठी यादों का खज़ाना छोड़ जाते हैं 🌼
आपका जाना हम सबके लिए बेहद दुखद है,
ईश्वर आपके परिवार को इस कठिन समय में
शक्ति और धैर्य प्रदान करे 🙏
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🕯️
💔 ज़ख्म तो वक्त के साथ भर जाएंगे…
लेकिन आपकी कमी कोई कैसे पूरी कर पाएगा 💭
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे 🙏
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🕊️🌹
🕊️ कोई शब्द आपके दुःख को कम नहीं कर सकता,
पर जान लें कि आप हमारी हर
प्रार्थना और सोच में शामिल हैं 💭
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे 🙏
ॐ शांति 🌹
🌾 दुःख चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो,
धैर्य और संयम बनाए रखिए…
समय सब घाव भर देता है 💫
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे 🙏
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🌸
💭 वक्त के साथ ज़ख्म तो भर जाते हैं,
मगर जो सफर बीच में छूट जाता है,
वो फिर कभी लौटकर नहीं आता 💔
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे 🙏
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🕊️
🌿 पंच तत्वों से बना यह शरीर,
पंच तत्वों में ही विलीन हो जाना है…
मगर इस सच्चाई को स्वीकार करना
कितना कठिन होता है 💔
आपके असमय निधन पर
हमारी ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏
ॐ शांति 🕯️
दोस्त के लिये भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी.
![]() |
| दोस्त के लिये श्रद्धांजलि संदेश |
मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा,
मेरा सबसे अच्छा दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहा।
वो हमें हमेशा के लिए छोड़ गया है।
ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दे ॐ शांति 🙏
कोई भी शब्द उसके व्यक्तित्व को बयां नहीं कर सकते,
और कोई भी सांत्वना आपके दुःख को कम नहीं कर सकती।
कृपया खुद को अकेला न समझें,
हम हमेशा आपकी प्रार्थनाओं में साथ हैं। 🤍
तुमने मुझे सच्ची दोस्ती का अर्थ सिखाया,
तुम जैसा दोस्त कोई और नहीं हो सकता।
तुम हमेशा मेरी यादों में ज़िंदा रहोगे।
🙏ओम शांति 🕊️
तुम्हारी कमी हमेशा महसूस होगी मेरे दोस्त,
तुम्हारे जाने का ग़म दिल में रहेगा।
ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे ॐ शांति 🙏
तुम मेरे सबसे खास मित्र थे,
हमेशा साथ देने वाले,
आज तुम चले गए,
पर तुम्हारी याद हमेशा दिल में ज़िंदा रहेगी।
ओम शांति 💔
भले अब हमारा मिलना संभव न हो,
पर तुम्हारी यादें हमेशा साथ रहेंगी।
तुम्हारी सीख, तुम्हारी बातें,
हर मोड़ पर हमें राह दिखाती रहेंगी।
🙏भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏
रहने को कोई सदा नहीं आता,
पर तुम्हारे जाने जैसा कोई नहीं जाता…
बहुत याद आओगे दोस्त,
ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे। 🌼
किसी अपने को खो देना सबसे बड़ा दुःख होता है,
लेकिन इस जीवनचक्र से कोई नहीं बच सका।
इस कठिन समय में हम तुम्हारे साथ हैं,
हिम्मत बनाए रखो।
🙏 ॐ शांति 🙏
तुमने दोस्ती का असली मतलब सिखाया,
पर अब तुम ही वो रिश्ता तोड़कर चले गए।
ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे। 🕊️
भावपूर्ण श्रद्धांजलि माँ- पिताजी के लिये / A heartfelt tribute to Mom and Dad hindi.
यह खबर सुनकर दिल भर आया,
आँखों से आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
ईश्वर आपकी माताजी / पिताजी की आत्मा को शांति प्रदान करें,
और आपको इस कठिन समय में धैर्य दें। 🙏🌸
अंकलजी के जाने का दुख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
आपका दर्द अपार है, लेकिन याद रखिए,
इस घड़ी में आप अकेले नहीं हैं,
हम सब आपके साथ हैं हमेशा। 💐🙏
आपकी माताजी / पिताजी के निधन की खबर ने मन को झकझोर दिया।
ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें,
और आपको इस गहरे दुःख को सहने की शक्ति दें। 🕊️🌸
ईश्वर जो करता है, उसके पीछे उसकी कोई करुणा होती है।
शायद इस बार उन्होंने आपकी माँ / पिताजी को
सुख और शांति देने के लिए अपने पास बुला लिया।
ईश्वर उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करें। 🙏🪔
आपकी प्रिय माता के स्वर्गवास का समाचार सुनकर हृदय भारी हो गया।
ईश्वर आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें,
और आपको तथा आपके परिवार को इस दुःख को सहने का साहस दें। 🌷🙏
याद आता है वो हर पल,
जहाँ उनकी डांट के पीछे भी प्रेम छिपा था।
याद आती है वो मुस्कान, वो स्नेहभरा हाथ।
पापा, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। 💔🌸
जो इस संसार में आया है, उसे एक दिन जाना ही होता है।
हम सब मिलकर यही प्रार्थना करते हैं कि
आपकी माँ / पिताजी को स्वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हो।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। 🙏🕊️
पापा, आपकी उंगली पकड़कर चलना सीखा था,
आपसे ही जीवन का रास्ता पाया था।
आज आप हमारे साथ नहीं,
पर आपके संस्कार सदा हमारा मार्ग रोशन करेंगे। 🌼🙏
धरती पर माँ सबसे अनमोल होती है।
उनके जाने से जो खालीपन बनता है,
उसे कोई भी भर नहीं सकता।
माँ, आपकी यादें सदा हमारे साथ रहेंगी। 💖🌸
प्यारे पापा, आपके स्नेह और दुलार की छाया
हमेशा हमें सुरक्षा देती रही।
हर दिन, हर पल आपकी याद आती है।
ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें। 💐🙏
प्रिय माँ, आपकी ममतामयी छवि
हमेशा हमारे दिलों में मुस्कुराएगी।
आपके बिना जीवन अधूरा लगता है।
ईश्वर आपको मोक्ष प्रदान करें। 🕊️🌷
होनी को कौन टाल सकता है,
ईश्वर की इच्छा के सामने मनुष्य असहाय है।
आपकी माताजी की आत्मा को शांति और मोक्ष प्राप्त हो। 🙏🌸
ममता क्या होती है, यह वही समझता है
जिसने अपनी माँ को खोया हो।
माँ, आपकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता।
आई मिस यू माँ। 💔🌷
ईश्वर की इच्छा के आगे देवता भी झुकते हैं।
श्री राम ने भी अपने पिता दशरथ जी को खोया था,
हम भी इस सत्य को स्वीकार करते हैं।
ईश्वर आपकी माताजी की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। 🪔🙏
माँ के जाने का दुख शब्दों में नहीं कहा जा सकता।
पर याद रखिए, आप अकेले नहीं हैं,
हम सब आपके साथ हैं हमेशा।
ईश्वर आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें। 🙏💐
जब कोई अपना हमेशा के लिए चला जाता है,
तो समय जैसे ठहर जाता है।
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले,
और हम सब आपके साथ हैं इस कठिन समय में। 🌸🙏 🔥📍




