फादर स्टेटस हिंदी | Father status hindi | father quotes hindi | father day status hindi.

फादर स्टेटस इन हिंदी / Father status in hindi.

Father status in hindi
Father status in hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम फादर स्टेटस हिंदी / father status hindi लेकर आये है।
भारतीय परंपरा में कहा जाता है कि “पितृ देवो भव” का मतलब पिता के रूप में भगवान है। पिता अपने बच्चों के जीवन, विकास, विकास और प्रदर्शन में एक बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। फादर्स स्टेटस कोट्स father quotes hindi हमारे पिता को धन्यवाद देने और यह बताने का समय है कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं।

पिता वह व्यक्ति होता है जिसका अपने बच्चों के साथ एक विशेष अभिभावकीय बंधन होता है। एक अच्छा पिता हमेशा अपने बच्चों को दिल से प्यार करता है और उनकी सभी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाते हुए उन्हें कई तरह से बचाता है। साथ ही, वह उनकी मां के साथ बच्चों की परवरिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पिता और पुत्रों को कभी-कभी एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए हमने कुछ सुंदर father status hindi ,father quotes hindi ,father sms hindi ,father message hindi , father whatsapp status hindi , father caption for instagram , best line for dad in hindi , emotional Quotes on father ,father shayari hindi ,one line status for father , Quotes on father in hindi language, few lines on father hindi , papa beta status hindi , father suvichar hindi का बड़ा कलेक्शन एक साथ लेकर आये है जो आपको आपकी भावना व्यक्त करने में करने में मदद कर सकते है।

फादर सुविचार हिंदी / Father Quotes in hindi .

Father quotes in hindi
Father quotes in hindi

मेरी दुनियां में जो इतनी शोहरत है
वो मेरे बाबा के बदौलत है।

खुद कमाने लगे तो
शौक खुद ही कम हो गए
पापा कमाते थे तो जहाज भी
लेने का मन करता था..

ये गुरुर तो नहीं हैं जनाब 
बस मेरे बाप ने
मुझे कभी झुकना 
नहीं सिखाया! !

Dear Papa, कभी तो अपने
बारे में सोच लिया करो,
कभी तो थोड़ा Selfish बन
जाओ!

फादर डे स्टेटस हिंदी 2021 / Father day status hindi 2021.

Father day status hindi
Father day status hindi

शौंक तो पिता की कमाई 
से पूरे होते हैं अपनी 
कमाई से तो बस गुज़ारे होते।
????फादर डे शुभकामनाये.????
जेब खली हो फिर भी मैंने 
कभी मना करते नहीं देखा 
मैंने पापा से
अमीर कोई इंसान नहीं देखा।

Father’s day quotes in hindi 2021 .

Father's-day-quotes-in-hindi
Father’s day quotes in hindi

बेमतलब सी इस दुनिया में 
वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की
पिता ही पहली पहचान है।
????Happy Father day .????

पापा आप मेरा वो गुरूर है 
जो कोई भी कभी
भी नहीं तोड़ सकता.
????Happy Father day .????

किताबो से नहीं मैंने रास्तो 
की ठोकरों से सिखा है और
मुश्किलो में भी हसना 
मैंने अपने पापा से सिखा है।
????Happy Father’s day papa.????

बेस्ट लाइन फ़ॉर फादर हिंदी / best line father in hindi.

पिता नीम के पेड़ जैसा 
होता है उसके पत्ते भले ही 
कड़वे हो
पर वो छाया ठंडी देता है।

मुझे रख दिया छाँव में खुद
जलते रहे धूप में , 
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता 
अपने पिता के रूप में !

खुशियों से भरा हर पल होता हैं
जिन्दगी में सुनहरा हर कल 
होता हैं मिलती हैं कामयाबी
उन को जिनके 
सर पर पिता का हाथ होता हैं।

पापा बेटा स्टेटस हिंदी/ Papa beta status in hindi.  
 

वक़्त बीत जाने के बाद
एहसास होता है की पापा हर
बात सही कहा करते थे।

पिता जमीर है पिता जागीर है
जिसके पास ये है 
वह सबसे अमीर है।

भूखा नहीं सोया कभी 
मजबूर बनकर ,अपने 
सपने बेचकर खिलाया 
बाप ने मजदूर बनकर।

नसीब वाले हैं जिनके सर 
पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं 
सब गर पिता का साथ होता हैं।

इमोशनल फादर स्टेटस हिंदी / emotional father status hindi.

जो चीज खो गई थी मैंने उसे 
और खोते देखा है मैं दुखी नहीं हूँ 
जनाब, सूरबी हूँ क्योकि मैंने 
अपने बाप को कौने में बैठे 
छुप – छुप कर रोते देखा है।

पापा
सपने तो मेरे थे पर उन्हें 
पूरा करने का
रास्ता कोई और बताए जा रहा था !

हमको लगता है कि पिता
कुछ सहता नहीं
बहुत कुछ सहता है मगर
कुछ कहता नहीं!

पिता से ही खुशियों का 
उजास होता है
पिता ना हो तो सारा
बचपन उदास होता है।

फादर शायरी इन हिंदी / father shayari in hindi.

वो एक माँ ही होती है
जो जज़्बात बयां कर, रोती है
और वो एक पिता ही होता है
जो अपने हालात छिपा कर सोता है।

इस मतलब भरी दुनिय में वो 
बेमतलब की कविताओ का सार है 
जिनको अपने सपनों को छोड़कर 
मेरे सपनों से प्यार है वो मेरे पिता 
मेरे पहले प्यार है वो इस छोटी सी 
दुनिया में मेरा अनंत संसार है।

बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार
करने वाला उनकी छोटी सी 
मुस्कुराहट के लिए पूरी दुनिया से लड़ने
वाला जाती है जब बेटिया पराये घर
तो आँखों में नमी और अन्दर से संतुष्ट 
होकर अपना हर कर्तव्य निभाता है 
वो देवता इस संसार में 
पिता के नाम से जाना जाता है।

पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं 
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान 
होती हैं ज़िन्दगी में पिता का 
होना जरूरी हैं पिता के 
साथ से हर राह आसान होती हैं।

दो लाइन फादर स्टेटस हिंदी / two line father status in hindi.

सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा 
करने का रास्ता कोई और 
दिखाए जा रहा था और 
वो थे मेरे पापा
Love you papa …

हर बेटी की सबसे बड़ी 
विश होती है कि 
उसके पापा मुस्कराते रहे।

बिन बताये वो हर बात जान
जाते हैं, मेरे पापा मेरी हर
बात मान जाते हैं Love You Dad.

मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त ,
मेरा सम्मान है पिता ,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी ,
मेरी पहचान है पिता।

  फादर के ऊपर कुछ पंक्तिया / Few lines on father in hindi .

ज़माना दुनिया भर के इल्जाम रख देता है
तब बाप बेटे के कांधे पे
हाथ रख देता है
बच्चे खुश रहे शहर में इतनी बात पर
पिता अपनी जमीन उधार रख देता है।

जब जब पैर फैलाए,
चादर छोटी पड़ गई!!
पिता के सामने,
हर कामयाबी छोटी पड़ गई!!

मैं दिखती हूँ माँ जैसी 
सब कहते है… 
सब कहते हैं, सच कहते है…
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी!

फिकर से नींद में मचलते हुए
देखा है मैंने उसे गमो को निगलते 
हुए देखा है जो कहते है की हमारे
बाप पत्थर दिल है मैंने बेटियों की
विदाई के 
वक्त उस पत्थर को पिघलते देखा है।

Father son quotes in hindi.

जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो 
उसे कुदरत कहते है , 
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है , 
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे 
पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।

दौलत अपनी हमारी ख़ुशी पर झोक दे,
ख़ुशी अपनी कुर्बान कर दे,
दो वक़्त की रोटी को वो नीलाम कर दे,
अपनी रोटी वो मेरे नाम कर दे।।।

धरती सा धीरज दिया और आसमान 
सी उंचाई है जिन्दगी को तरस के खुदा
ने ये तस्वीर बनाई है हर 
दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह 
लेतें है उस खुदा की जीवित प्रतिमा 
को हम पिता कहते है।

वो एक कमाने वाला था
हम दस-दस खाने वाले थे।
अब हम दस लोग कमाते हैं
वो भूखा ही सो जाता है।
ऐसा कैसे हो जाता है ??

 

फादर मेसेज हिंदी /Father sms- messages in hindi.

दिमाग में दुनिया भर की टेंशन
और दिल में सिर्फ अपने 
बच्चों की फ़िक्र वो शख्स 
और कोई नहीं वो हैं पिता!

मेरी छोटी छोटी ख्वाइश
पर तुम जान लुटाते हो
पापा Love you dad ????

नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे 
करू तारीफ आपकी वो 
लफ्ज नहीं है मेरे पास 
जो एहमियत बता सके आपकी।

मिस यू पापा स्टेटस हिंदी / miss u papa status hindi.

पिता द्वारा डाटा गया पुत्र….
गुरु द्वारा डाटा गया शिष्य…
सुनार द्वारा पिटा गया सोना
हमेशा आभूषण ही बनता है।

अब मैं कोई ज़िद नहीं करती 
पापा क्यूंकि आप जो नहीं 
आते मेरी ज़िद पूरी करने 
और मुझे मनाने ???? 
miss you papa … love you alott.
Read more ????????????
कृपया ध्यान दें : – फादर स्टेटस हिंदी | Father status hindi | father quotes hindi | father day status hindi. . … .????
 ….. अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे ????  धन्यवाद ????…
Please : – फादर स्टेटस हिंदी | Father status hindi | father quotes hindi | father day status hindi. … . .????
आपको पसंद आया होगा…। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें……।
Note :  फादर स्टेटस हिंदी | Father status hindi | father quotes hindi | father day status hindi. .. . .????
इस पोस्ट में दिए हुये father status hindi ,father quotes hindi ,father sms hindi ,father message hindi , father whatsapp status hindi , father caption for instagram , best line for dad in hindi , emotional Quotes on father ,father shayari hindi ,one line status for father , Quotes on father in hindi language, few lines on father hindi , papa beta status hindi , father suvichar hindi .etc
बारे में आपकी राय हमें comment ????करके जरूर बताये। 

Leave a Comment

// END ENQUEUE PARENT ACTION

This website is for sale!

Domain, blogs, - basically everything is for sale!

Email us at [email protected]