बिगड़ी हुई जिन्दगी की
उम्मीद है दोस्ती
हारकर भी हार ना माने ये
जिद्द है दोस्ती!
कौन कहता है की यारी
बर्बाद करती है
कोई निभाने वाला हो तो
दुनिया याद करती है!
बेस्ट फ्रेंड स्टेटस हिंदी / Best friends status hindi.
|
Best friends status hindi |
सुन बे जब तेरे साथ
कोई खड़ा नहीं होगा,
तब मैं तेरे साथ खड़ा रहूंगा !!
यदि कोई आपकी गलती
आपके मुंह पर कहने की
ताकत रखता है तो उससे
अच्छा दोस्त कोई और नहीं
हो सकता..
जिंदगी में कुछ ना पा सके तो
क्या गम हैं, तुम्हारे जैसा दोस्त
पाया हैं ये क्या कम हैं… छोटी
सी जगह पाई हैं जो दिल में
तेरे… क्या वो किसी ताजमहल
से कम हैं…
कौन होता है दोस्त? दोस्त वो
जो बिन बुलाये आये, बेवजह
सर खाए, जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए।
फ्रेंडशिप सुविचार हिंदी / Friendship Quotes in hindi .
|
Friendship Quotes in hindi |
खिलाफ कितने है क्या फर्क
पड़ता है, साथ जिनका हैं वो
लाजवाब है..
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा
दोस्ती का होता है…
जो जमीन पर नहीं बल्कि,
दिलों में उगता है…..
आसमान से उतारी हैं , तारों से सजाई है ,
चाँद की चांदनी से नहलायी हैं ,
ऐ दोस्त ! संभल के रखना ये दोस्ती ,
यही तो हमारी ज़िन्दगी भर की कमाई है।
दरवाजे पर लिखा था -आज मैं दुखी हूँ
अंदर कोई मत आना,
एक सच्चा दोस्त अंदर आया
और बोला
sorry मुझे पढ़ना नहीं आता..!!
Heart touching friendship status in hindi.
|
Heart touching friendship status Hindi |
लोग अक्सर कहते हैं
जिन्दा रहे तो फिर मिलेंगे
मगर एक सच्चे दोस्त ने क्या खूब
कहा हैं की
मिलते रहोगे तो जिन्दा रहेंगे।
ये जिंदगी यु ही हमपर एहसान
करती रहे,
अपनी दोस्ती में हमेशा
मुस्कान भरती रहे।
DOST का मतलब
D – दूर रह कर भी जो पास हो
0- औरों से ज्यादा ख़ास हो
S- सबसे प्यारा जिसका साथ हो
T- तक़दीर से ज्यादा जिस पर
विश्वास हो।
Life में कभी हमारी दोस्ती के
बारे में कोई ग़लतफहमी हो तो
सिक्का उछालना…
अगर heads आये तो we are friends …
अगर tail आये तो…
सिक्का पलट देना दोस्त …
Friendship status for facebook,sharechat,instagram caption.
|
Friendship status for facebook |
मेरी एक बात हमेशा याद रखना,
हम दुनिया भूल सकते हैं, लेकिन
तुम्हें कभी नहीं…
दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल
को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है
और आप जैसे हो वैसे ही
आपको अपनाता है।
जिंदगी में
कई दोस्त बनाना
एक आम बात है लेकिन
एक ही दोस्त से जिंदगी भर
दोस्ती निभाना खास बात है।
दौलत से दोस्त बने वो
दोस्त नहीं;
पर सच कहूं तो दोस्त
जैसी कोई दौलत
नहीं।
यारी दोस्ती स्टेटस हिंदी / yaari dosti status hindi.
|
Yaari dosti status hindi |
अनजान की तरह मिले और उल्फत हो गयी…
अजनबी दोस्त ऐसे मिले की
दोस्ती हो गयी…सच्ची दोस्ती का
इरादा था उनसे…पर हमे उनसे
सच्ची मोहब्बत हो गयी !
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे
बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है
दो वक़्त की रोटी कमाने में।
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते …
ना किसी कि नजरों मे,
ना किसी के कदमों मे…
छोटे से दिल में गम
बहुत है, जिन्दगी में मिले
जख्म बहुत हैं, मार ही
डालती कब की ये दुनियाँ
हमें, कम्बखत दोस्तों की
दुआओं में दम बहुत है।
एटीट्यूड फ्रेंडशिप कोट्स हिंदी / Attitude Friendship Quotes hindi.
|
Attitude friendship Quotes hindi |
हम खुद पर गुरुर नहीं करते;
किसी को दोस्ती करने पर मजबूर
नहीं करते
मगर जिसे एक बार दिल में बसा लें
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं
करते।
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से
मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से
मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले….
इश्क नहीं करना दोस्तों,
वो जिंदगी बर्बाद करता है,
करना है तो दोस्ती करो,
वो आपके लिए जान भी
कुर्बान कर सकता है।
इश्क़ पे कर दूं फ़िदा अपनी
सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा
इश्क़ भी कुर्बान है।
लोग पूछते हैं इतने गम में भी
खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे..
मेरा दोस्त तो साथ हैं।
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है,
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है,
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ,
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
उम्र से कोई लेना देना नहीं होता..
जहाँ विचार मिलते है वही सच्ची
दोस्ती होती है…
दोस्त
हम जिसे पसंद करते हैं, उसे
देखकर मुस्कुराते हैं। जिस की
फ़िक्र रहती है, उसके लिए रोते हैं।
जिससे प्यार करते हैं, उससे सभी
बातें कहा करते हैं। लेकिन नाराज़
उसी से होते हैं ,जिसे अपना मानते
हैं, और वो हैं दोस्त।
दोस्ती एक ऐसी जगह होती है
जहाँ care होती है
जहाँ सुख दुःख सब कुछ बाँट लिए जाते हैं
जहाँ विश्वास का एक अटूट बंधन हो
जहाँ आँसु हो तो खुशी भी हो
मुझे खुशी है कि मेरे पास तुम हो।
क्या फर्क है?
… दोस्ती और मोहब्बत में !
रहते तो दोनो दिल में ही है!
लेकिन,,….फर्क बस इतना है…
बरसो बाद….मिलने पर….
मोहब्बत नजर चुरा लेती है…
और दोस्त सीने से लगा लेते
है…
लकीरें तो हमारी भी बहुत
ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त
हमारे पास है।
दोस्ती में ना कोई दिन,
ना कोई वार होता हैं,
ये तो वो एहसास है
जिसमे बस प्यार होता हैं…
Life में दोस्त होना जरुरी है क्योंकि
अपने दिल की बात हर किसी से
Share नहीं की जाती
एक दोस्त ही है जिससे
मन की हर बात share
की जा सकती है ।
Friendship के असूल simple है …
No Drama No Excuse
No Sorry No Thanks.
कभी मत कहो … मेरे पास time नहीं है….
हमेशा कहो ….
यार हुकम कर तेरे लिए जान भी हाज़िर है …
देनी नहीं वो अलग बात है …
फर्क तो अपने-अपने सोच में है..
वरना दोस्ती भी मोहब्बत
से कम नंही होती !
जरूरी नही कि
रिलेशनशिप ही हो
कुछ लोगो की दोस्ती भी
प्यार से बढ़कर होती है।
जानू बोलने वाली
gf हो या न हो पर
पागल कहने वाली
सच्ची दोस्त होनी चाहिए।
दोस्ती
ऐसी हो कि दोस्त
धड़कन में बस जाए
सांस
भी लू तो खुशबू
मेरे यार की आये।
खुशनसीब होते है
वो लोग जिनके
दोस्त कहते है
की
परेशान मत हो
मैं हूँना
तुम्हारे साथ!!
नोट की जगह दोस्त इक्कटे किए
हमने इसलिए आज पुराने
भी चल रहे है..
दोस्ती का रिश्ता इतना
खास होता है
जब सब दूर होते है तब
यह पास होता है।
दोस्ती का रिश्ता
रिश्तेदारी से बहुत अच्छा
होता हैं,क्योंकि,
रिस्तेदारो से रिश्ता खून का
होता है, और
दोस्तो से रिश्ता दिल
का होता हैं,
और दिल
जो सारे जिस्म को खून
पहंचाता हैं वह है!
चाय सक्कर बीना और जिंदगी
दोस्ती के बीना अधूरी होती है।
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
ज़िन्दगी लम्बी हैं दोस्त बनाते रहो
दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाते रहो।
एक जैसा मैं हूं,ऐसे ही मेरे दो
चार यार है,
सब कुछ यही है मेरे बाकी
दुनियां बेकार है।
मुझे नहीं पता कि मैं एक
बेहतरीन दोस्त हु की नहीं
लेकिन मुझे पुरा यकिन है
कि जिनके साथ मेरी दोस्ती है,
वे बहुत बेहतरीन है।
साइलेंट मोड पर
सिर्फ
फोन अच्छे लगते हैं…
दोस्त नहीं….
i miss u.
किसी भी झूठे दोस्त से कभी
प्रेम मत करना !!
और एक सच्चे दोस्त को कभी
धोखा मत देना !!
लोग क्या समझेंगे ,हमारी गाली
में भी प्यार है
हम दो चार दोस्त ही सही,
पर हमारी दोस्ती बेमिसाल है।
हमारी दोस्ती कोई
NIRMA_POWDER नही है,
जो पहले इस्तेमाल करे और फिर
विश्वास करे,
हमारी दोस्ती तो L_I_C है,
जिंदगी के “साथ” भी “जिंदगी” के
भी!
जब कभी दोस्ती की बात आती है
तब तुझे ही याद करता हूं..
एक दिन बादशाह जरूर बनूँगा…
पर प्यारके लिए नहीं,
अपने यार के लिए… !!
जरूर कुछ अच्छे काम
हमने भी किये होंगे,
तभी तो तेरे जैसा दोस्त मिला…
ना चाहिए पैसा ना चाहिए कार
बस जिंदगीभर
चाहिए तेरे जैसा यार!
दोस्ती sms- मैसेजेस हिंदी / dosti sms- messages in hindi.
हम हम हैं…
तुम तुम हो..!
न तुम कम हो…
न हम कम हैं…
तो किस बात
का गम हैं
मैसेज भेजते रहो…
तभी तो लगेगा कि
दोस्ती में दम है..
दुनिया की ना परवाह किया करो
जब दिल चाहे याद किया करी
दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके
मेरा SMS ना आया तो
खुद भेज दिया करो..
अगर कभी हम Msg ना करे
तो दिल छोटा ना करना
बस दिल पर हाथ रखना और कहना
शायद आज हमारा
दोस्त मोबाइल से नहीं
दिल से याद कर रहा है।
दिल मैं में जिनको भी जगह देता हूँ
खुद से ज़्यादा मैं उनका ख्याल
रखता हूँ जैसे के तुम मेरे दोस्त!
तेरे जैसा यार कहा, कहा ऐसा याराना,
याद करेगी दुनिया, तेरा मेरा याराना।
दिल मे एक शोर सा हो रहा
है,
बिन आप के दिल बोर हो रहा
बहुत कम याद करते हो आप
कही ऐसा तो नंही की…
ये दोस्ती का रिश्ता कमजोर हो
रहा है।
नहीं रहा जाता yaar
तेरे से बात किए बिना….
तभी तो हम तुम्हे call या msg
करते है
वरना अच्छा तो मुझे भी नहीं
लगता तुम्हे यू परेशान करना….
हमारा उठना बैठना उन दोस्तों के
साथ है
जिनका ना खून कमजोर है ना दिल ।
तेरी दोस्ती के दीवाने हैं इसलिए
हाथ फेला दिया ए दोस्त!
वरना हम तो खुद की जिंदगी
के लिए भी दुआ नहीं करते!!
नाम की दोस्ती काम की यारी
दूसरों की तरह ये आदत नही हमारी।
सैड फ्रेंडशिप स्टेटस हिंदी / Sad friendship status Hindi.
वो बचपन के दिन भी
क्या खूब थे
ना दोस्ती का
मतलब पता था और
ना मतलब की
दोस्ती थी!
अँधेरे अब नहीं डसते,
उजाले वार करते है,
वो दुश्मन भी नहीं करते,
जो मैरे यार करते है।
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का
एक हिस्सा है दोस्तों,
तुम मुझे खुश समझ कर
दुआओ में भूल मत जाना।
जी करता है ये पल रोक लूं ,
दोस्तों के साथ बिताने को
दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत,
यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को ।
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो
खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस
उम्र में परेशानिया बहुत हैं…..!!
कभी खफा मत होना हमसे ये दोस्त
पता नही जिंदगी कब तक साथ
निभाएगी..!
अगर आप भी हमसे रूठ जाओगे तो
मौत जिंदगी से पहले आजाएगी..!!
कौन कहता है… दर्द के लिए सिर्फ
मोहब्बत जिम्मेदार होती है
कमबख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती
है..अगर दिल से हो जाये तो।
बच्चे वसीयत पूछते हैं,
रिश्ते हैसियत पूछते हैं,
वो दोस्त ही हैं,
जो मेरी खैरियत पूछते हैं।
जब साथ कोई ना दे तो
आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी
लौट के आएंगे।
ख़ुदा करे हमारी दोस्ती
इतनी गहरी हो
वक़्त तेरा हो और मौत मेरी हो..
हवा में सुनी हुई
बातों पर यकीन न करें
कान के कच्चे
लोग अक्सर
अच्छे दोस्त खो देते है।
नज़र ना लगे उस रिश्ते को
जमाने की
हमारी भी तमन्ना है मौत तक
दोस्ती नीभाने की….
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर
कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
फनी फ्रेंडशिप स्टेटस हिंदी / Friendship funny status in hindi.
|
Funny friendship status hindi |
सच्चा दोस्त मिलना बहोत
ही मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने
मुझे ढूढ़ कैसे लिया।
तकलीफ क्या बताऊँ मेरे,
इन दोस्तो को,
हरामखोर बीच मे ही,
हँसा देते है..! !
हमेशा अच्छे लेक्चर देने वाला
दोस्त,
जिंदगी में सारे कांड कर
चूका होता है !!
मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना,
, वरना मेरी शादी में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा…
पहली बार इंग्लिश मे शायरी
Dear मित्र you are so विचित्र
| can’t draw your चित्र
But I like your चरित्र
Your दिल is so पवित्र
That’s you are
My मित्र.
अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा
मनाना चाहिए क्योंकि……
वो कमीना हमारे सारे
राज़ जानता होता है।
पहले में..Bf का मतलब
“Best_friend समझती
थी…!!: “लेकिन”
अब पता चल गया कि Bf
का मतलब बैंगन का भर्ता
होता है….
दोस्त तुम्हारे लिए जान
देगा पर
अपनी जान का नंबर कभी नहीं देगा..
अपनी दोस्ती भी क्या कमाल है,
कमीने गाली भी देते है
और गले भी लगते है।
दोस्त वो नहीं जो
Hi बोलकर भाग जाए।
दोस्त तो वो है जो Bye
बोलकर भी दो घंटे सिर
खाए।
दोस्ती शायरी स्टेटस हिंदी / Dosti shayari status hindi.
लोग रूप देखते है,हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत
देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
तुफान में कश्तियों को किनारे
भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे
भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से
भी प्यारे मिल जाते हैं।
बोलती है दोस्ती
चुप रहता है प्यार
हंसाती है दोस्ती
रूलाता है प्यार
साथ रहती है दोस्ती
जुदा रहता है प्यार
फिर क्यूं दोस्ती छोड़ कर
लोग करते है प्यार!
नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे….,
छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे…..,
थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
दोस्ती
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है.. तेरी खुशी
मेरी शान है.. कुछ भी नही तेरा सिवा मेरी
जिंदगी में, बस इतना समझ ले.. तेरी
दोस्ती ही मेरी जान है…
भरोसा रखो हमारी
दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया
नहीं करते.
आप और आपका अन्दाज
हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त
बनाया नहीं करते।
जो आसानी से मिले वो धोखा
जो मुश्किल से मिले वो इज्जत
जो दिल से मिले वो है प्यार
और जो नसीब से मिले वो है दोस्त।
मिल जाती है
कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिये भेजते है
हम,ताकि न मिलने से भी
अपनी दोस्ती न हो कम।
जिन्दगी में
दोस्ती नहीं….
दोस्तों में जिन्दगी
होती है…….!!!
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा
दिया,
कर्जदार हूँ मैं रब का,
जिस ने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला
दिया।
तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़ मानते हैं ,
हम दोस्तों में तुम्हे सबसे अज़ीज़ मानते हैं ,
तेरी दोस्ती की साये में ज़िंदा हैं ,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं।
तुम सदा मुस्कुराते रहो
यह तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में मांगी है बस
खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को
दोस्त बना कर देख लो,
फिर भी महसूस करोगे
कमी हमारी।
उम्मीदों को टूटने मत देना
इस दोस्ती को कम होने मत देना
दोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छे
पर इस दोस्त की जगह
किसी और को मत देना।
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम
नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है
आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना
आसान नहीं होता।
मांगी थी दुआ हमने रब से
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे
उसने मिला दिया आपसे और कहा
संभालो इन्हे ये अनमोल है सबसे।
my dear lovely friend.
दिन बीत जाते है सुहानी यादें
बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब
रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।
जिन्दगी की राहों में
बहुत से यार मिलेगें
हम क्या हमसे भी अच्छे
हजार मिलेगें
इन अच्छों की भीड में
हमे ना भूला देना
हम कहाँ आपको
बार बार मिलेगें।
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले जिंदगी में..
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
तेरे हर एक दर्द का एहसास
है मुझे
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज
कयामत तक न बिछड़ेंगे हम
दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज
है मुझे।
Read more ????????????