🔱महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी / Mahashivratri wishes in hindi 2022🔱
Happy Mahashivratri wishes in hindi 2022:- महाशिवरात्रि, जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘भगवान शिव की महान रात’ एक प्रमुख हिंदू त्योहार है, और अनुयायियों द्वारा भारत और दुनिया भर में मनाया जाता है, इस साल यह त्योहार 1 मार्च को होगा। भगवान शिव को कई नामों से जाना जाता है। जिनमें से महादेव, पशुपति, भैरव, विश्वनाथ, भोलेनाथ, शंभू और शंकर हैं। महाशिवरात्रि पर भक्त उपवास रखते हैं, भगवान शिव की पूजा करने के लिए मंदिरों में जाते हैं, एकत्र होते हैं और अन्य बातों के अलावा एक साथ प्रार्थना करते हैं।
इसलिए महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर आज हम आपके लिए कुछ महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं, सुविचार, स्टेटस, संदेश, अभिवादन, संदेश (एसएमएस),शायरी, आदि प्रस्तुत करते हैं। Happy Mahashivratri status in hindi 2022 आप अपने दोस्तों और परिचितों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं । देश में महाशिवरात्रि बड़े उत्साह के साथ मनाई जाएगी। हमें उम्मीद है की आप को महाशिवरात्रि शुभकामनाएं हिंदी संग्रह का आनंद लेंगे!👍
महाशिवरात्रि शुभकामनाएं,स्टेटस,मेसेज,फोटो,संदेश हिंदी 2022.
ॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत।
जय शिव शंकर।
🌿हैप्पी शिवरात्रि।🌿
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े
अपना किनारा, हिल जाये जहान सारा,
जब गूंजे महादेव का नारा…..!!
🌿महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!🌿
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं,
मैं हूँ शिव का दास।
🌿महादेव महादेव!!🌿
महाशिवरात्रि स्टेटस इन हिंदी 🔱 / Mahashivratri status in hindi 2022
शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सब जन का उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे।
⛳महाशिवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं!⛳
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं,🔥
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।
जय भोलेनाथ!!
🙏हैप्पी महाशिवरात्रि.🙏
Mahashivratri status in hindi font.
महाशिवरात्रि का पर्व आपके जीवन
में सकारात्मकता और ढेरों खुशियां लाएं।
🙏महाशिवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं !!🙏
हाथों की लखीरों से ज्यादा महदेव
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे।
🙏हर हर महादेव!🙏
Mahashivratri status images in hindi
तेरी चौखट पर सिर रख दिया है भार
मेरा उठाना पड़ेगा, मैं भला हुँ
बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी
मुझको अपना बनाना पड़ेगा।
🙏हैप्पी महाशिवरात्रि !!🌿
आप और आपके पूरे परिवार महाशिवरात्रि
की हार्दिक भगवान शिव जी का
आशीर्वाद आप पर हमेशा बनी रहें।
🔥हैप्पी महाशिवरात्रि शुभकामनाएं !🌿
महाशिवरात्रि कोट्स इन हिंदी / Mahashivratri quotes in hindi 2022.
शिव ओंकार है, शिव भगवंत है,
शिव ब्रह्म है, शिव भक्ति है,
शिव शक्ति है आओ भगवान
शिव को नमन करें उनका
आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
🙏महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!🙏
यदि हर प्रेम कहानी में कोई कहानी
नही होती सुबह की पहली किरण सुहानी
ना होती कुछ तो बात होती है,
प्रेम के एहसास में वरना युही
नही महलो की राजकुमारी वैरागी
शिव की दीवानी❤️ ना होती.!
🌿महाशिवरात्रि की
शुभकामनाएं !🌿
Shiv parvati mahashivratri quotes in hindi
बस एक इच्छा मेरी भी पूरी हो
शिव शक्ति जैसी
अपनी भी जोड़ी हो!
🌿Happy Mahashivratri!🌿
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है,
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है,
भोले की जिसने दिल से है की पूजा,
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
🌿हैप्पी महाशिवरात्रि। 🌿
दुनिया की सबसे पहली
Love Marriage
भगवान शिव और माता पार्वती की
हुई थी!🔥
🙏बोलो_हर_हर महादेव🙏
Mahashivratri 2 line status in hindi
हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले समृद्धि, सुख और धन।
⛳महाशिवरात्रि की बधाई !!🔥
🚩हवाओं में गजब का नशा छा गया,🚩
🚩लगता हैं महादेव का त्यौहार आ गया!🚩
📿📿बोलो_हर_हर महादेव📿📿
🌿🌿महाशिवरात्री की शुभकामनाएं🌿🌿
Mahashivratri ki hardik shubhkamnaye in hindi
काल भी तुम और महाकाल भी
तुम लोक भी तुम और त्रिलोक भी
तुम शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
🙏महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।🙏
“सात फेरे”, “सात वचन
सातों वचनों ने ✨श्रृंगार किया!
“अग्नि को साक्षी मानकर”🔥
शिव ने पार्वती को स्वीकार किया।
🌿”महाशिवरात्रि” की
हार्दिक शुभकामनाएं।🌿
महाशिवरात्रि शुभकामनाएं फोटो हिंदी / Mahashivratri image in hindi 2022.
एक पुष्प,एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार।
🌿महाशिवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं!🌿
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल
जल मन से सीच।
तो बोलो हर हर महादेव !
🙏हैप्पी महाशिवरात्रि.🙏
Mahashivratri wishes images in hindi
अपने जिस्म को इतना न सँवारो इसको
तो मिट्टी में ही मिल जाना है सँवारना है
तो अपनी रूह को सँवारो क्योंकि
उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है!✨
🙏Happy Mahashivratri !!🙏
भोले ही है सबके भाग्य का विधाता,
जब सब हाथ छोड़ जाते है तब
भोले ही है साथ निभाता।
हर हर महादेव !!🙏
🔥महाशिवरात्रि की बधाई!🌿
Mahashivratri msg in hindi
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही
विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या
जलाएगा जो श्रृंगार ही
अंगार से किया करते हैं।
🙏हर हर महादेव !!
Happy Mahashivratri!🙏
Quotes on mahashivratri in hindi
हर हर महादेव कहने से ही हर
मुश्किल दूर हो जाती है, यकीन नहीं
तो सच्चे मन से शिव को इस
महाशिवरात्रि याद करों और
कह के देखों हर हर महादेव।
🌿Mahashivratri ki
Hardik Shubhkamnaye !!🙏
Mahashivratri shubhkamnaye in hindi status
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का,🔥
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महादेव का।
भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहे।
🙏 Mahashivratri ki
Hardik Shubhkamnaye।🙏
नीला जिनका कंठ,मधुर वाणी बोले
जिनके होने से हर काज पूरन
होये ऐसे है मेरे भोले।
महादेव की जय !!✨
🌿महाशिवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं!🌿
Mahashivratri attitude status in hindi
लगा कि डूबेंगे, लेकिन तैर आएंगे
हम भोले के भक्त हैं, हार कर नहीं जाएंगे।
🙏Mahashivratri ki
Hardik Shubhkamnaye.🌿
कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा
नही करते और महादेव के दिवाने
किसी के बाप से ड़रा नही करते –
🙏Mahashivratri ki
Hardik Shubhkamnaye 2022.🙏
Mahashivratri 2022 status in hindi.
घनघोर अँधेरा ओढ़ के जन जीवन से
दूर हूँ श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का
ग़ुरूर हूँ 💀,कोई हाथ न लगा पाए मैं
महादेव का भक्त घनघोर हूँ।
🙏महाशिवरात्रि की बधाई!🙏
Mahashivratri mantra status in hindi
विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का
चोला है मस्ती में डूबा वो मेरा शंकर भोला है।
⛳महाशिवरात्रि की बधाई। ⛳
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आएंगे तेरे काम
ऊं नमः शिवाय!🔥
🙏महाशिवरात्रि की
शुभकामनाएं !🙏
Special mahashivratri quotes in hindi
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले 🙏आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिंदगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको।
🌿महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !🌿
Mahashivratri best wishes in hindi
भगवन शंकर हर किसी की इच्छा पूरी करते है,
जो जप ले एक बार उनका
नाम काम पूरा करते है।
🙏महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!🙏
महाशिवरात्रि मैसेज हिंदी / Mahashivratri message in hindi.
जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक
पूरी हो उसकी हर मुराद, जो भी पढ़ें
यह मैसेज उसके भी पूरे हो हर ख्वाब।
🙏महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !!🙏
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते ख़ुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का दिल में
भर लो शिवरात्रि की उमंग !
🌿महाशिवरात्रि की बधाई!🌿
Mahashivratri 2022 wishes in hindi image
शिव की नेत्र ज्योति से नूर मिलता है
हर भक्त के दिल को सुकून मिलता है
जो भी जाता है मेरे भोले के द्वार
मन मांगा वरदान ज़रूर मिलता है।
🌿महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।🌿
Happy mahashivratri message in hindi
भोले के दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ
गम चाहे कैसा भी हो, मै भूल जाता हूँ
बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ
ख़ुशी इतनी मिलती है कि, माँगना भूल जाता हूँ।
🙏महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!🙏
Mahashivratri thought in hindi
मिलती है तेरी भक्ती महादेव बड़े
जतन के बाद, पा ही लूँगा तुझे मैं
श्मशान मे जलने के बाद।
🌿महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।🌿
Happy mahashivratri wishes in hindi
अमृत पीने वाले को देव कहते हैं
मगर विष पीने वाले को
केवल महादेव कहते हैं !!
🌿महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।🌿
भक्ति में है शक्ति बंधू शक्ति में संसार हैं
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन
शिव जी का आज त्यौहार हैं !
🌿हर हर महादेव!🌿
Mahashivratri status in hindi download / महाशिवरात्रि मैसेज हिंदी डाउनलोड
भगवान शिव की छाया हर जगह है
वर्तमान शिव है, भविष्य शिव है,
🙏आप सभी को महाशिवरात्रि
की शुभकामनाएं !!🙏
Mahashivratri latest sms in hindi
यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को
नही बुराई को मिलता है, लेकिन
हम तो बाबा महाकाल के दीवाने है
ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है।
🙏Happy mahashivratri.🙏
महाशिवरात्रि व्हाट्सएप्प स्टेटस हिंदी / Mahashivratri whatsapp status in hindi 2022
पता है कौन हूं मैं और कहां है मुझे जाना, है
मेरे महादेव ही मेरी मंजिल
उनके चरणों में ही मेरा ठिकाना!
🌿महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।🌿
Mahashivratri wishes status in hindi
अच्छा बुरा सब इसी जहाँ में ही मिलता है,
बाबा की शरण में रहने वाले को
अच्छा ही अच्छा मिलता है। हर हर महादेव….
✨Happy Mahashivratri!🙏⛳
महाशिवरात्रि विशेष इन हिंदी / Mahashivratri hindi wishes 2022
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत
अच्छी नहीं होती, हम कहते है कि
सिर पर हाथ महादेव का हो, ,
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती।
🙏 हर-हर-महादेव।🙏
Happy mahashivratri 2022 quotes in hindi
शिव की कृपा से मेरा हर काम हो रहा है,
करते तो हैं भोले बाबा मेरा नाम हो रहा है।
🌿महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!🌿
हैप्पी महाशिवरात्रि हिंदी / Happy mahashivratri in hindi 2022.
यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को
नही बुराई को मिलता है, लेकिन
हम तो महादेव के ❤️ दीवाने है
ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है।
⛳महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!⛳
Mahashivratri status video in hindi
Happy mahashivratri quotes in hindi
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
शिव की सोहबत में आपको मिले
ज़िंदगी में सब कुछ जो
कभी किसी ने न हो पाया।
🌿Mahashivratri ki
Hardik Shubhkamnaye.🌿
Happy mahashivratri 2022 wishes in hindi
सारी दुनिया जिसकी शरण में..
मैं उस भगवान शिव के चरण में,
उनकी चरणों की धूल में मुझे रहने दो।
🙏हर हर महादेव.🙏
हैप्पी महाशिवरात्रि स्टेटस हिंदी / Happy mahashivratri status in hindi
वो दे तो मर्जी उसकी न दे
तो कोई मलाल नहीं,
महाकाल के फैसले कमाल है,
उन फैसलों पर कोई सवाल नहीं।
🙏हर हर महादेव!🙏
Mahashivratri wishes quotes in hindi
भोलेशंकर को मानना है तो शिवालय आना होगा,
भोले का भक्त बनना है तो केवल
सच्चे मन से मुस्कुराना होगा।
🌿Mahashivratri ki
Hardik Shubhkamnaye !!🌿
महाशिवरात्रि कार्ड इन हिंदी / Mahashivratri greetings in hindi 2022.
जख्म भी भर जाएंगे, चेहरे भी बदल जाएंगे,
तू करना याद महादेव को तुझे दिल और
दिमाग में सिर्फ और सिर्फ
भगवान शंकर नजर आएंगे।
🔥महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !🙏
Mahashivratri 2022 quotes in hindi
जीवन में अपार सफलता मिलें,
हर बाधा पार कर के आपको
शिव का साथ मिलें।
🌿महाशिवरात्रि की बधाई !!🌿
Mahashivratri shubhkamnaye in hindi quotes
भोले बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों-रात उसके भाग्य की पलट गई
छाया बिन मांगे ही मिल गया सब
कुछ जो फिर कभी किसी ने न पाया।
🌿महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।🌿
महाशिवरात्रि कैप्शन इन हिंदी / Mahashivratri caption in hindi.
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं
उस शिव शंकर का पुजारी हूँ।
🙏शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !🙏
यू आसान नहीं ये प्रेम के रास्ते…
पुन: जन्म लेकर आई थी
सती भी शिव के वास्ते.!🔥
🙏Happy Mahashivratri!🙏
Mahashivratri images with quotes in hindi
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महादेव की आवाज आती है
की रुक मैं अभी आता हूँ।
🙏महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!🔥
Mahashivratri status fb in hindi
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है सजा दे
या माफी महादेव,🙏 तू ही हमारी सरकार है।
🌿हैप्पी महाशिवरात्रि !!🌿
महाशिवरात्रि फोटो डाउनलोड
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
खूब करो तरक्की आप,
ज़िंदगी में हर जगह
भोले का आशीर्वाद मिलें आपको।
🙏महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!🙏
Mahashivratri best quotes in hindi
एक दिन अपना भी नाम होगा सदा रहूँगा
शिव के साये में जल्दी ही मेरा भी नाम होगा।🔥
🌿महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!🌿
Happy mahashivratri sms in hindi
आओ भगवान शिव का नमन करें ।
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
🌿शिवरात्रि की हार्दिक बधाई!
बोलो हर हर महादेव !!🌿
Mahashivratri 2022 in hindi
डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है,
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है।
शिव शम्भू की जिसने दिल से हैं की
पूजा शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है।
⛳महाशिवरात्रि की बधाई 2022!🙏
महाशिवरात्रि शायरी इन हिंदी २०२२ / Mahashivratri shayari in hindi 2022.
भोले बाबा का आशीर्वाद मिल सकता है,🙏
आपको प्रार्थना का प्रसाद मिल सकता है,
आपको जीवन में बहुत सफलता मिल सकती है,
हो सकता है कि आपको सभी का प्यार मिले,
जय शिव शंकर बाबा की महिमा हो।
🌿महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। 🌿
Mahashivratri images shayari in hindi
ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरे शिव ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया।
🙏बोले हर हर महादेव !!🙏
Mahashivratri status shayari in hindi
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धूल।
आओ मिल कर चढ़ाये हम भोले को फूल।💐
आज महाशिवरात्रि है, आज भक्ति में लीन रहे,
जग में मिल जाएगा सब
आओ भोले में तल्लीन रहे….
🙏Happy Mahashivratri 2022.🙏
महाशिवरात्रि कविता इन हिंदी २०२२ / Mahashivratri poem in hindi 2022.
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस शिव के
हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।
🌿महाशिवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनाएं !!🌿
FAQ
1 मार्च मंगलवार को महाशिवरात्रि है।
महाशिवरात्रि 2022 का शुभ मुहूर्त 3:16 बजे से प्रारंभ होकर 2 मार्च बुधवार को प्रातः 10 बजे समाप्त होगा।
शिवरात्रि हर महीने पड़ती है, जबकि महा शिवरात्रि भगवान शिव की महान रात है जो साल में केवल एक बार आती है। एक कैलेंडर वर्ष में बारह शिवरात्रि होती हैं जो अमावस्या से एक दिन पहले आती हैं।
कृपया ध्यान दें : – Happy Mahashivratri 2022, wishes, status, quotes, messages, images,sms,shayari in hindi- महाशिवरात्रि स्टेटस हिंदी.
….. अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे धन्यवाद …🙏
Please : -Happy Mahashivratri 2022, wishes, status, quotes, messages, images,sms,shayari in hindi- महाशिवरात्रि स्टेटस हिंदी.
आपको पसंद आया होगा…। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें……।👍
Note : महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी / Mahashivratri wishes in hindi 2022
….
इस पोस्ट में दिए हुये महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी 2022, Mahashivratri shivaji wishes in hindi , Mahashivratri status in hindi, महाशिवरात्रि शुभकामनाएं हिंदी , महाशिवरात्रि स्टेटस हिंदी , Mahashivratri wishes in hindi 2022, Mahashivratri status in hindi, Mahashivratri sms in hindi,Mahashivratri quotes in hindi, Mahashivratri message in hindi, mahashivratri ki hardik shubhkamnaye, mahashivratri images in hindi , mahashivratri greeting in hindi , mahashivratri wishes,status,sms, image,banner, greetings in hindi etc.
बारे में आपकी राय हमें comment 👇 करके जरूर बताये।