???? लव स्टेटस इन हिंदी / Love status in hindi 2021. ????
Love status in hindi |
हम जब प्यार में होते है तब उस के प्रति हमारी भावनाओं को व्यक्त करने के लिये हम लव स्टेटस का use करते है। इस लिये आज के पोस्ट में हम लव स्टेटस हिंदी / love status in hindi का बड़ा कलेक्शन लेकर आये है।अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर आपके सच्चे प्यार के स्टेटस शेयर करें, और उन्हें अपनी क्यूट – रोमांटिक लव के बारे में बताने के लिए एक अप्रत्यक्ष तरीका है। प्यार स्टेटस हिंदी / love status hindi आपकी दिल की भाषा, उस अद्भुत, प्यारे व्यक्ति के लिए आपकी जबरदस्त भावनाओं को इजहार करने में मदद करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
इस पोस्ट में आपको romantic love status hindi , latest love status hindi ,cute love status hindi , crazy love status hindi ,love quotes hindi ,love status with images ,love status for girlfriend and boyfriend, love status for whatsapp etc का कलेक्शन लेकर आये है। हमें उम्मीद है कि, आज के पोस्ट में दिये हुई प्यार स्टेटस / love status hindi आपको पसंद आयेंगे। आपके प्यार और दोस्तों के व्हाट्सएप्प ,फेसबुक पर हमारा लव स्टेटस पोस्ट शेयर करना ना भूलें!
???? Best love status hindi for whatsapp / बेस्ट लव स्टेटस फ़ॉर व्हाट्सएप्प. ????
Love status hindi for whatsapp |
अच्छे लगते हो, ना जाने पास
होते तो कितने अच्छे लगते।
को अपनी ख़ुशी समझना,
शायद इसीका नाम
सच्ची मोहब्बत है ।
खूबसूरत एहसास है ,
लगता है जैसे तू हर
पल मेरे आस पास है ।
मेरी खुशी का राज पूछते है,
अगर तेरी इजाजत हो
तो तेरा नाम बता दूँ ।????
टूटने सा लगता है,
एक वक़्त गुजरा है तेरे
नाम का नशा करते करते।
तो कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं ,
मुझे सताने के तुम्हे तरीक़े
तो बेहिसाब आते है।
Love quotes in hindi / लव कोट्स हिंदी.
Love quotes in hindi |
कम एक ऐसा इंसान
तो होना चाहिए जो हमे
सच्चे दिल ️से प्यार
और केयर करता हो।
उसे कभी मत छोड़ना ,
क्यूंकि नसीब वालों को ही
ऐसे चाहने वाले मिलते हैं।
मुझको लोग, उलझा हुआ सा
मुझमे, कोई दूसरा भी है।
मैं तब हूं,
जब मेरे साथ ????❤???? हो तुम।
की फरमाइश, हर जनम तू ही
मिले यही मेरी ख्वाइश।
Love status images in hindi.
Love status images in hindi |
वो दोस्ती का, जो कुछ दूर
चला और इश्क में बदल गया।
कर गए, उफ़ वो एक ही
मुस्कराहट में कर्जदार कर गए।
करो,
नाराजगी से अच्छा है
डाट लिया करो।
सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे
जुदा नहीं कर सकती।
अल्फ़ाजों को मेरे…
सीधे दिल ही पढ़ लो……
सांसों तक तुम ही हो..???? ????
Love messages in hindi.
एहसास है,
ऐसा लगता है कि
तू हर पल मेरे पास है।
तेरे सिवा किसी और
से जमती भी नहीं।
दीदार-ए-रुखसार को,
और वो हैं की ख्वावों में
भी घूंघट में आते हैं।
में कैद किया है,
कोई और नजर भर
देखे तो अच्छा नहीं लगता।
आज भी एहसास तेरे,
जैसे लिखावट कोई
लिपटी हो किताबी पन्नो से ।
क्यूट लव अटटूडे स्टेटस हिंदी.
नीलाम हो जाऊं,
आखरी हो तेरी बोली
और मैं तेरे नाम हो जाऊं।
का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को
तुझसे प्यार हो ही जाता है।
चुनावी मौसम आता,
ज़ज्बातों के गड्ढे पाँच साल
में ही सही, भर तो जाते।
खुशबू सता रहीं हैं दिल को,
ये जो करार दिल में है…
कहीं ये मोहोब्बत तो नहीं।
दिलवाले लव स्टेटस हिंदी.????
अच्छा लगता है कि,
मैं रास्ता याद रखता हूँ और
ठिकाना भूल जाता हूँ।
रिश्ता भी बन जाता है,
की हर चीज से पहले
उसी का ख्याल आता है।
कभी मोहब्बत न की,
वरना तेरे ही दिल को
तेरे ही खिलाफ कर देता।
मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और
कहू…सब कुछ।
वरना मैं क्या,
मेरा दिल क्या,
मेरी जान क्या।
हर चीज कुर्बान है तुम पर,
बस जान मत मांगना क्योंकि
तू ही तो मेरी जान है।
लबो के आसपास,
मुझे डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट
को कोई नज़र न लगा दे।
फिर ऐसा हो, की तेरे गम
खुद ब खुद मुझमें उतर जाये ।
और देखो, अभी तक महक रहा है,
तुम्हारी ख़ुशबू से वो सिरहाना मेरा।
प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे
आप ढूंढ लेते है असल में प्यार
आपको ढूंढ लेता है।
प्यार ही जिंदगी है और
यदि आपने प्यार नही किया
तो जिंदगी में कुछ नही किया।
हम जिन्दगी से प्यार करते है
इसलिए नहीं कि हम जिन्दगी
के आदि है पर हम प्यार के है।
तो आसान है, लेकिन किसी
को छोड़कर भी चाहो तो पता
,चलेगा मोहब्बत किसे कहते है।
किसी के द्वारा मिला प्यार
आपको शक्ति देता है और
जब आप किसी से प्यार करते है
तो आपको हिम्मत मिलती है।
सोने से पहले मेरी आखरी
सोच हो तुम, और उठने के
बाद मेरी पहली सोच हो तुम।
धूप के नहीं खिलता है ठीक
उसी तरह प्यार के
बिना जीवन भी नहीं है।
क्योंकि इसके बिना जिन्दगी
जैसे है जैसे कि कोई
बिना फूलो के बगीचा!
अच्छा लगता है जब
कोई हमारी परवाह हम से
भी ज़्यादा करता है।
लगा कर कहो डरते क्यों हो
पागल तुम्हारी ही तो हूँ।
किस्मत का क्या है…
वो तो कभी भी बदल सकती है….!
चाहिए जिस से हम अपनी
सारी बातें शेयर कर सके!
शब्दो से नही, “नाराजगी”
शब्दो मे होनी चाहिए, दिल मे नही..!
पर किया जा सकता है ,
पर आँखे भिगोये बिना
प्यार नही किया जा सकता।
मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं
आपसे प्यार करता हूँ।
जब कोई व्यस्त होने पर भी
ये बोले, आप से ज्यादा जरुरी
नही है कुछ भी मेरे लये।
रोमांटिक लव स्टेटस हिंदी / Romantic love status hindi.
कदर
आता है प्यार तुझपर
दिल करता है, होठों पे होठ रखकर
पीजाऊँ,सांसे तेरी…
देखती है रोज मुझे,
ये गांव का इश्क है जनाब,
शहर की नौटंकीया नहीं !!
कहां से लाऊं में इतना सब्र,
थोड़े से मिल क्यू नहीं जाते तुम ।
मेरे दिल ने,
काश…
तुमने कभी पूछ लिया होता
इतना प्यार क्यों करते हो..!
उस उम्र से तुम्हें चाहा है, जिस उम्र
में हम जिस्म से वाकिफ ना थे।
मुझे आपसे एक पल भी अकेले
जाने का दिल
नही करता ।
देख ले बस,
इस आस में कब से
बेकरार बैठे हैं …!!!????
Love status for boyfriend and girlfriend.
तेरी Lovely आँखों ने मुझपे ऐसा
Effect किया, की
दिल ने सबको छोड़ के तुझको
ही Select किया !
जन्नत तो मुझे उसी वक़्त
मिल गयी थी, जिस वक़्त तूने
मुझे अपनी बाहों में जगह दी !!
मैंने खुद को तुमसे जोड़ दिया,
और बाकी सब
किस्मत के ???? हाथ छोड़ दिया !
दुनिया की सबसे अच्छी
Feeling वो होती है जब,
मैं उससे रूठ जाऊ और
वो मुझे मनाने आये !
कभी कभी बिना गलती के
भी हम Sorry मांग लेते हे,
ताकि तुम मुझसे नाराज न हो !
जो आपकी ख़ुशी के लिए अपना
सब कुछ Sacrifice कर दे,
उससे ज्यादा Perfect
आपके लिए कोई नहीं हो सकता !
जो लड़की हमेशा बक-बक
करती हैं, उसका Boyfriend
बहुत “खुशनसीब” होता हैं !
ओर कितना करीब लाऊ
तुम्हे मैं, की तुम्हे दिल में
रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता !
जो आपके लिए #रोता है ना
उससे कभी मत छोड़ना, क्यूंकि
नसीब वालो को ही ऐसे
“चाहने” वाले मिलते हैं !
उस इंसान की “क़दर” करना
जो आज के ज़माने में भी,
हर वक़्त तुम्हारा साथ देता हैं !
अगर तुम यही चाहते हो की
में “Sad” न रहू, तो
Please कभी गुस्सा होकर
भी मुझसे दूर मत जाना !!
तुम्हे न तो किसी को दे सकती हुं
और ना ही किसी से
बांट सकती हुँ ।।
क्योंकि तुम मेरे थे,
मेरे हो और मेरे ही रहोगे ।।।
एक लडके का
सब कुछ वहीं रुक जाता है,,
जब एकसर
उसके कंधे पर झुक जाता है.!!
यार तू मुझे मिले या ना मिले
ये मेरी
किस्मत हैं पर तुझे अपणा मान
कर सुकून बोहत
मिलता हैं।
एक बात बोलू… कभी कभी
अनजान राहों पर बहुत
प्यारे लोग मिल जाते हैं !
पता नहीं कैसा रिश्ता हैं
तुमसे, बस तुम्हे हँसते देख
दिल को ‘सुकून’ मिलता हैं !
मोहब्बत तुमसे कितनी है
बता नहीं सकते
बाकी तुम आधार कार्ड में
भी बवाल लगती हो।
कबीर जैसी मोहब्बत करूँगा मैं,
न कहेंतुम कभी प्रीति
बनकर तो आओं !!
सोचो वो लम्हा कितना
प्यारा होगा,
जब मैं तुम और हमारा बच्चा होगा !!
नफरत करोगे तो अधुरा
किस्सा हूँ मै ,
मुहब्बत करोगी तो ,
तुम्हारा ही हिस्सा हु मै…!!!
गर्लफ्रेंड ऐसी होनी चाहिए
जो बोले बाबू
पहले करियर बना लो
जब घरवाले नही
मानेंगे तो कोर्ट मैरिज कर लेंगे ।
किसी ने पूछा कभी इश्क
हुआ था….?
हम मुस्कुरा के बोले…
आज भी है ..
क्या पता था कि महोब्बत ही
हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना
अच्छा लगा था.
ऐसा नहीं है कि दिन नहीं ढलता…..
या रात नहीं होती,
सब अधूरा सा लगता है….
जब तुमसे बात नहीं होती…!!!
नही रहा जाता तेरे बिना इसीलिए
बार बार मैसेज करते है…
वरना हमे भी शौक नही है..तुझे
यूँ सताने का….
जरूरी तो नहीं जो खुशी दे
उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल तोड़ने
वालों से हो जाता है..
एक बार फिर इश्क करेंगे,
अभी सिर्फ भरोसा उठा है,
अर्थी नहीं।
कुछ #Couples बिलकुल
{ Tom & Jerry } जैसे होते है,
लड़ते भी बहुत है और
एक दुसरे के बिना रह भी नहीं सकते !
बहुत Cute होते है वो
Couples, जिनके बीच प्यार
के साथ साथ ढेर
सारी शरारत भी हो।
सच्चा प्यार स्टेटस हिंदी / True love status hindi
जो मिल जाए ना तो
किस्मत बदल जाती हैं !!
जीने की वजह???? बन
जाए वो सच्चा प्यार???? है !!
#दुनिया को दिखाया जाए,
#प्यार वो है जो ????#दिल से
निभाया???? जाए !!
????एक को हो तो #तकलीफ
???? दोनों को होती हैं !!
देख के नहीं होता है,????
बस #दिल???? देख के होता है !!
भी ????रोना???? आये वो
#प्यार❤ हैं !!
???? देखने के लिए कुछ
भी कर सकते हो तुम
वो???? #प्यार हैं !!
होते है जब #आपका साथ
कोई नही❌ देता,
वो है ???? सच्चा #प्यार !!
जब #तुम्हारी ????तकलीफ से
उसे #दर्द हो.. वो प्यार???? हैं !!
और #Religion☝ नहीं देखता,
प्यार सिर्फ एक???? #सच्चा और
#Loyal ????दिल❤ देखता हैं !!
#Feeling???? तुम्हारे साथ
आती है ना, वो कही
और नहीं❌ आती !!
दुसरे की #हिम्मत
बनकर साथ रहना
ही #सच्चा_प्यार हैं !!
क्यूट लव स्टेटस हिंदी/ Cute love status hindi .
सभी ने कहा अच्छा सोचो तो
अच्छा ही होगा, मैंने तुम्हारे
बारे में सोचना शुरु कर दिया,
अब तुमसे अच्छा कौन
है मेरे लिए ।
दिन तबाही के करीब
आने लगे हैं जब से वो हमें
देखकर मुस्कुराने लगे हैं।
प्यार का एक ही नुकसान है
और वो ये है कि ये किसी
भी cartoon से हो जाता है।
तारीफ कर उसकी जिसने
ये जहान बनाया तुझे
hottie और
मुझे naughty बनाया।
बहुत प्यार आता है जब मैं
कहती हूँ मैं चली जाऊँगी तुम्हें
छोड़ कर और वो कहता है
मैं जाने दूँगा तब ना !
तुम्हारा ख्याल भी एक महक
की तरह है, एक बार आ जाए,
तो पूरा दिन
मेरे ज़हन में रहता है।
बिलकुल एक जैसे हैं हम
दोनों उसका गुस्सा खत्म नहीं
होता और मेरा प्यार।
मैंने जब भी जाने की इज़ाज़त
माँगी उन्होंने जुबां से हाँ कह
कर निगाहों से रोक लिया।
तेरी मोहब्बत में डूब कर
बूँद से दरिया हो जाऊँ ….
.मैं तुझसे शुरू होकर
तुझमें ख़त्म हो जाऊँ ।
मैं गीत मिलन के लिखूँगा तू
पढकर दौड़ी चली आना …..
मैं दुनिया से रिश्ता तोड़
तुझसे जोड़ूँगा , तू भी
जिन्दगी भर साथ निभाना।
इस बेजान शीशे से मत पूछो
अपने बारे में, पूछना है
तो हमारी आँखों से पूछो
कितने लाजवाब हो तुम।
तुम कोई ज़िद्द नहीं हो मेरी
जिसे मैं पूरा करूँ ,
तुम तो मेरी धड़कन हो
जो ज़रूरी है ज़िन्दगी में मेरी !
जो कभी किसीसे कही
नही मैंने
मेरी वही बात हों तुम..
तुम समझना सीख जाओ
क्योंकि मुझे
कहना नहीं आता।
बहुत ही पसंद है मुझे दो काम –
एक तुझसे बातें करना और
दूसरा तुम्हारी बातें करना..
दिल को असली ख़ुशी तब
मिली जब उसने कहा
options तो बहुत हैं पर
decision सिर्फ तुम ही हो।
जबसे सुनी है उनकी आवाज़
ये दिल ❤️ किसी और की
सुनता ही नहीं, उनसे मोहब्बत
क्या हुई, ये दिल किसी और
के लिए इश्क़ का
धागा बुनता ही नहीं।
तुम मेरे हो ऐसी ज़िद्द
हम नहीं करेंगे,
पर हम सिर्फ तुम्हारे हैं
ये हम हक़ से कहेंगे।
ये जानते हुए भी कि हम
एक दुसरे के नसीब में
नहीं है फिर भी मोहब्बत
दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
रहेंगे साथ तब तक,
रहेगी दिल में
धड़कन जब तक ।
हमारे लिए क्या हो तुम ,
कैसे बताये तुम्हें ?
ईश्वर से डरते हैं, वरना कह
देते हमारे ईश्वर हो तुम!
तुम्हारी आदत है दिल दुखने
की और हमारी भी ज़िद्द है
तुम्हें दुल्हन बनाने की !
ज़रा ज़रा सी बात पर तकरार
करने लगा है ,
लगता है वो शख्स मुझसे
बेइंतेहा प्यार करने लगा है।
सच था ,ख़्वाब था या तुम थे ,
पर जो भी था हम तो
उसी में खोए हुए थे।
थोड़े गुस्से वाली थोड़ी
नादान हो तुम ,
पर जैसी भी हो
मेरी जान हो तुम।
महफूज़ हैं तेरे प्यार के नगमे
इस दिल में , जब मन करे तो
दरवाज़ा खटखटा देना।
उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें
बहुत खूबसूरत है,
हमने भी कह दिया आपके
ख्वाब जो देखती हैं।
कभी तो करो तुम भी बातें
प्यार वाली , मैं भी तुम्हारी
बातों में आना चाहती हूँ।
लत्त सी लग गई है तुझे हर
वक़्त देखने की,
अब इसे मोहब्बत कहते है
या दीवानगी ये मुझे पता नहीं!
हर बात तुम मानो मेरी ये
ज़रूरी नहीं, क़दमों में तुम्हारे
रख दी है मैंने चाहत अपनी,
अब आगे मर्ज़ी तुम्हारी!
तुम्हारी इन नशीली आँखों में
कोई रास्ता नहीं माना हमने ,
पर हमें यूँ गुमराह भी मत करो।
अपने चेहरे को इतना मत निखारो
…. मुझे डर है कही मेरे चश्मे
का नंबर ना बढ़ जाए ।
ना उस ने कभी बांधा ना
मैंने कभी छोड़ा,
ऐसा खूबसूरत रिश्ता है हमारा ।
कितना अजीब रिश्ता है
हम दोनों के बीच , पास रह
नहीं सकते और
दूर रहा नहीं जाता।
अब तेरी आँखों की गहराई देखनी है,
समंदर तो नाकाम
रहा मुझे डूबाने में ।
सपना मत बनाओ मुझे,
सपने सच नहीं होते,
बनाना है तो अपना साया
बनाओ, कभी साथ
ना छोड़ेंगे तुम्हारा!
मोहब्बत करो तो ऐसे करो
कि दगा देकर भी वो
वापिस तेरा होने को तड़पे।
लोग आँखों में आँखें डाल कर
इश्क़ का इज़हार करते है,
हमारी तो पलकें ही झुक जाती
है तुम्हारा नाम सुनकर ..
होंठो पे हँसी… आँखों में नमी…
भीगी सी है मेरे दिल की ज़मी।
खेल इशारों का उसने ऐसा खेला
….घायल मैं हुआ और होश
ये दिल गवा बैठा।
जैसे east और west है
वैसे ही अपनी
जोड़ी सबसे best है।
बैठे है महफ़िल में …
इसी आस में वो निगाहें
उठाएँ तो
….हम सलाम करें।
तुम्हें इस बात का एहसास ही
नहीं कि हमें कितनी मोहब्बत है
तुमसे हर रोज़ थोड़ा
और जुड़ जाते है तुमसे!
है जनाब
मुड के देखोगे तो मोहब्बत
मानी जाएगी..!
वो क़ातिल तो नहीं है फिर
भी लगता है
जान ले गयी मेरी!
दो अक्षर मोहब्बत के भी…
क्या कमाल दिखाते है…
लगते है दिल पर…
लेकिन खिल चेहरे जाते है।
तेरी नज़र का जादू है या
मेरी उम्र का जोश…..
जब भी देखता हूँ तुझे,
उड़ जाते हे मेरे होश !
जो इश्क़ दूरियों में भी
बरकरार रहे वो इश्क़ ही
कुछ और होता है।
इलज़ाम आखिर हमारे
सर ही आया,
हम चुप रहकर भी
बदनाम हो गए।
अफ़ीमी आखें शर्बती गाल
और शराबी लब????
खुदा ही जाने नशे में
तुम हो या तुममें नशा ।
अब मुझे कोई चिंता नहीं नाम
बदनाम होने की , जब मोहब्बत
जैसे गुनाह करेंगे तो
मशहूर भी तो होंगे।
तेरे और मेरे दिल का रिश्ता
बहुत अजीब है मीलों की है
दूरियाँ फिर
भी तू सबसे क़रीब है।
तुझ में बसती मेरी जान है पर
अफ़सोस तूँ ही इस
बात से अनजान है।
तुम दिवाली की चमचमाती
शाम जैसी… और
मै किसी सुनसान-सी
आम रात कोई।
तेरा करू इंतज़ार, तू मेरे दिल
का करार, इतना
है ऐतबार,
मानूंगा ना मै भी हार ।
दिल चुरा कर बड़ी अदा से बोली
, वापिस लेने आये हो
तो जान भी ले लूंगी।
मेरी जान तुम उन सबके
सवालों का जवाब हो,
जो कहते हैं कि अब सच्चा
प्यार नहीं मिलता।
तुमसे मिले है जबसे,
जी चाहता है
बिछड़ जाएँ सबसे!
मुझे पता नहीं था मोहब्बत
क्या होती है,
तुम मिले और ज़िन्दगी
मोहब्बत बन गई।
तेरी आँखों में कशिश है
इस कदर, ये दिल बहलता ही
नहीं बल्कि बहक जाने
की जिद करता है।
इत्तेफ़ाक़ से तो नहीं टकराए
थे हम, कुछ तो साजिश
भगवान् की भी होगी।
आँखें नीची करके अपने
रास्ते चला करो, लोग आँखों से
भी अलफ़ाज़ चुरा लेते हैं …
नवंबर तो बीत गया बातों में,
दुआ करो दिसंबर बाँहों
का मौसम हो !
सच्ची मोहब्बत तो एक तरफ
से ही होती है,
जो दोनों तरफ से हो
उसे किस्मत कहते है।
हे भगवान् ! किसी एक की
तो किस्मत बदल दे,
उसे मेरी कर दे या
मुझे उसका कर दे।
तेरे ही ख्याल ही हैं जो
हम सूने रास्तों पर भी
मुस्कुराते जाते हैं।
नफरत के लिए वजह चाहिए
प्यार तो बिना
वजह ही होता है ।
चाहे पूछ लो सवेरे से या
शाम से ये दिल धड़कता है
बस तेरे नाम से ।
तेरी मदहोश नज़रों से जो
घायल हुआ होगा,
मुझे नहीं लगता वो कहीं
भी पहुँच पाया होगा।
जब कभी तुम मुस्कराओ
बिना बात के समझ लेना
हमारी दुआ कबूल हो गयी।
सच ही कहते है लोग की
ख्वाइशों की कोई हद नहीं
होती, मेरी अनगिनत ख्वाइशें
देखो वो, वो और बस वो!
हमारे दिल में कौन है ये
राज़ सिर्फ हमारी
धड़कने जानती है।
पता नहीं ये मोहब्बत है या
नादानी मेरी पर हर वक़्त
तेरे बारे में सोचना
अच्छा लगता है।
सकते हम एक-एक बात,
कुछ था जो नज़रों से
नज़रों तक रह गया।
किया है इक चेहरे ने,
जहाँ भी जाऊँ उसे ही सोचूँ
घड़ी के हर इक पहर में!
प्यार भरी नज़र ही काफी है
किसी की रग – रग
में बसने के लिए !
तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना
इश्क़ है तेरी मुलाकात पर
निखरना मेरा इश्क़ है।