Latest single status -quotes -sms in hindi 2021.
Single status hindi |
दोस्तों, आज की पोस्ट सिंगल स्टेटस पर होगी, जिसमें आपको सिंगल स्टेटस हिंदी में, सिंगल व्हाट्सएप स्टेटस हिंदी और लड़कियों और लड़कों के लिए हिंदी में सिंगल स्टेटस का बडा कलेक्शन मिलेगा, जिसे आप व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। आपको single status hindi में funny single status hindi ,single attitude status hindi , single quotes in hindi , single boys status hindi ,single girl status hindi ,single life status hindi, इत्यादि को अपने व्हाट्सएप्प ,फेसबुक,इंस्टाग्राम, शेयरचैट पर शेयर कर सकते हो।
सिंगल स्टेटस इन हिंदी / Single status in hindi 2021.
सिंगल स्टेटस इन हिंदी |
सिंगल रहने का भी
अपना अलग मजा है ..
ना बाबु ना शोना,
ना रोना ना धोना
बस सारे दिन खाना और सोना.
सिंगल रहना भी बड़ा
मुश्किल है
जिसे देखो उसी से
प्यार हो जाता है.
Single हूँ
पर उसकी याद में
आज भी आँसू बहते हैं
इज़हार भले ही न कर पाये
पर रोज़ उनका इंतज़ार किया था.
किसीको Single बोलने से
पहले जाके पूछो,
वो कैसे पल पल मर रहा है
किसीके लिए!
ऐसा नहीं की,
हम पहले Relationship पर थे
फिर Single हुऐ
नहीं-भाई-नहीं ,
हम तो शुद्ध Single है.
Single attitude status hindi.
Single attitude status hindi |
हमारा ऐटिटूड हमारे
सिंगल होने की निशानी है,
तुझको मुझसे कोई परेशानी है.
Attitude के मार्केट में,
Single जीने का मजा ही
अलग है.
Single लोगो का तो,
अलग ही Attitude हैं
प्यार भी नहीं करते,
और ब्रह्मचारी भी नहीं बनते.
माफ़ करना मुझे,
अपुन Single
ही ठीक हैं.
सिंगल रहना,
ये गाली नहीं,
पहचान है मेरी.
सिंगल रहुंगा, पर किसी
की Ex को,
अपनी Girlfriend
नहीं बनाउंगा.
बाप के पैसो से लड़की
घुमाने से अच्छा है
हम Single ही रहे.
पहले हम भी
अच्छे थे,
जब हम सिंगल थे.
शेर अपना अकेला ही
खुद शिकार करता है,
और मै सिर्फ अपने ऐटिटूड से
वार करता हूँ.
Single status for whatsapp hindi.
Single whatsapp Status hindi |
सिंगल लोगो के पास
कुछ हो ना हो ,
सुकून भरी नीद
जरुर होती है.
पता नहीं अपनी वाली,
किसके साथ Timepass
कर रही होगी
और यहाँ मैं सिंगल मर रहा हूँ.
Single इसलिए हैं हम
क्योकि हमे
तारीफ से ज्यादा
हमें गालिया आती हैं.
सच बोलने से मैं
नहीं डरता हूं
शायद, इसलिए आज भी
Single हूँ.
ढूंढो तो सुकून खुद में हैं,
दूसरों में तो सिर्फ
उलझनें मिलेंगी!!
Single ज़रूर हूँ,
पर किसी का Profile
पर ताक-झाक करना
हमेशा अच्छा लगता है.
Single quotes in hindi.
ना ही तो मेरे पास गर्लफ्रेंड है,
और ना ही तो मेरे पास बॉयफ्रेंड है,
फिर भी सिंगल नहीं हूँ क्युकि
मेरे पास तो मेरी बेस्ट फ्रेंड है.
सस्ती चिलम और घटिया लोग
शुरू-शुरू में बहुत मीठे लगते हैं.
और बाद में ज़हर
इसी लिए मैं सिंगल रहता हूँ.
सुन तू मेरे लिए मेकअप कर
या किसी और से ब्रेकअप कर
तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं
और रिजेक्ट ही रहेगी
क्युकि मुझे तेरे से ज्यादा
अकेलेपन से प्यार हैं.
मुझे चाहिए मेरे
जैसा ही कोई,
किसी बहतर से
मेरी बनती नहीं ।
Single sad status hindi.
Single हूँ
पर आज तक किसी के साथ,
Time-pass
नहीं किया!
आज तक ऐसा कोई
पैदा नहीं हुआ
जो मेरे अकेले-पन को
दूर कर सके.
Single हूँ
मतलब ये नहीं की,
मेरा दिल नहीं है.
शायद मुझ में ही
कमी थी,
वरना मैं सिंगल ना रहता!
Single हूँ, क्योकि
आज कल “Love”
नहीं “Lust” होता है.
Single sad breakup status hindi.
Single हूँ,
पर शायद दिल में
अब भी कोई रहती हैं.
प्यार करके भी Single
रह गए हम
वो आज भी हमको
याद आते हैं.
हाँ, मैं Single हूँ
और मुझे Break-up
होने पर ख़ुशी होती हैं.
“Proud to be Single”.
जिसे चाहा, वो नहीं
मिली
शायद इसलिए
आज भी Single हूं.
अकेले तो हम भी
पहले जी रहे थे,
न जाने क्यों अकेले हो गए है
तेरे जाने के बाद.
कुछ लोग से आज
कुछ तो सीखा,
पहले अपने जैसा बनाते हैं ये,
फिर अकेला छोड़ देते हैं.
Funny single status hindi.
हाँ, मैं Single हूँ
और मुझे दूसरो का
Break-up
कराने में मज़ा आता हैं.
Single इसलिए हूँ की
मेरा दोस्त भी
Single रह सके.
कोई तो है जो हमे
दुआ मे माँग रहा है,
वरना ऐसेही
थोड़े हम Single है.
फूलो का तारो का
सबका कहना है,
शादी तक
हमको Single रहना है.
ऐसी कोई मशीन नहीं हैं
इधर से सिंगल घुसू
उधर से Cute लड़की के साथ
मैं निकलूँ.
Single life status in hindi.
सिंगल जीवन क्या है ?
ऑफिस और ट्रैफिक से
बचा हुआ समय.
वैसे तो मैं Single
हूँ,
पर दिल कही और है.
बस, Single ही
सच बोलते है,
Relationship तो
झूठ से चलते है.
Single हूँ
पर किसी की याद
बहुत तड़पाती है.
प्यार तो सब करते है,
पर इज़्ज़त सिंगल को
ही मिलती है.
हर सिंगल इंसान,
अपनी तन्हाई
से लड़ता हैं.
Single Life
न किसी का बाबु-सोना,
न किसी का जादू-टोना.
Single status for girls in hindi.
मुझे सिंगल जान के
तू तारीफ करेगा और मैं
पट जाऊँगी?
बेटा इतनी भी सीधी नहीं.
Single हूँ
पर उसकी याद में आज
भी आँसू बहाती हुं.
सिंगल लड़की चाहे सूट
पहने या स्कर्ट
कमीने लड़को की बुरी नज़र
हटती ही नहीं.
आज भी मैँ अकेली हूँ,
नसीब ही ख़राब है,
मेरा नहीं लड़को का .
आज तक IMPRESS ही
नहीं कर पाया कोई !
पता नहीं लोग मुझसे क्यों जलते है
देखो मैं कितनी #Cute हूं
इस ग्रुप में अकेली.
मैं सिंगल क्यूट सी लड़की हूं,
बुरी नजर मत लगा,
वरना इस काले मुंह को मार-मार
कर लाल कर दूंगी
Single happy status hindi.
एक आशिक़ ने मुझसे कहा
सब्र का फल मीठा होता है,
मैंने भी कह डाला
Single रहो हर पल मीठा होता है.
इन्सान को अकेले में भी
खुश रहना चाहिए
क्योंकि कद्दू जैसी शक्ल बनाने से भी
कुछ नहीं होने वाला.
Single होने का
एक और फायदा कोई आपको
characterless, नहीं
बोल सकता.
हमें देखकर शादी
शुदा लोग कहते हैं,
काश में भी Single होता.
Single status for boys in hindi.
मुझे अकेले रहने
के लिये
तेरी जरुरत
नहीं “समझी”.
बस कर पगली
हम तो “Arrange-Marrige”
ही करेंगे
तब-तक हम सिंगल ही रहेंगे.
एक वक़्त था,
जब किसी के इंतज़ार मैं,
रहा करता था
आज तो बिल्कुल Single हूँ
फिर भी उसी का इंतज़ार
करता हूँ.
चाहे सारा जग रूठ जाए
मुझे इसकी परवाह नहीं,
बस एक मेरी माँ की बहू
नहीं रुठनी चाहिये
क्युकी अब सिंगल रहने का
दिल नहीं करता.
यु तो तुझ से बोलने से डरता हूँ
Single भी हूँ,
पर तुझसे
प्यार भी करता है.
एक बात पूछनी थी तुमसे.?
सच में Single हो या,
मेरे लिए नाटक कर रही हो.
Single messages in hindi.
Single होने का भी
अलग ही मज़ा हैं,
दूसरों की GF भी
अपनी ही लगती हैं.
माफ़ करना आंटी जी,
हम सिंगल लोग
किसी दुसरो की माल को
नहीं देखते.
दिन रात एक ही बात का,
डर रहता है कि
कोई लड़का मेरे सिंगल होने का,
फायदा उठाकर ,मुझे पटा ना ले.
प्यार तो बेवकूफ करते है,
समझदार तो
Single ही रहते है.
Single shayari in hindi.
ना कोई मेरा,
ना मैं किसी और का,
अपनी माँ की जान हूँ,
शुक्र है भगवान का.
पढाई करो फेल होने से मत ड़रो
लाईन मारो सेंड़ल पड़ने से मत ड़रो
प्रपोज करो चप्पल खाने से मत डरो
क्योंकि गीता मे लिखा है कर्म करो
फल की चिन्ता मत करो…
“वरना मेरी तरह सिंगल मरो”
गुण मिले तो गुरु बनाओ,
चित्त मिले तो चेला,
मन मिले तो मित्र बनाओं,
वर्ना रहो अकेला.
साथ चलता है मेरे
दुआओ का काफिला,
किस्मत से कह दो
अकेला नही हुँ मै.
कृपया ध्यान दें : – सिंगल स्टेटस हिंदी | Single status in hindi | single quotes in hindi….????
….. अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे ???? धन्यवाद ????…
Please : – सिंगल स्टेटस हिंदी | Single status in hindi | single quotes in hindi…????
आपको पसंद आया होगा…। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें……।
Note : सिंगल स्टेटस हिंदी | Single status in hindi | single quotes in hindi….????
इस पोस्ट में दिए हुये Single latest whatsapp status, Single status in hindi , Single quotes in hindi ,single boy status in hindi, single girl status hindi , single attitude status hindi, single messages hindi, single whatsaap status hindi .etc
बारे में आपकी राय हमें comment ????करके जरूर बताये।