50+ सर्वोत्तम प्रेरणादायक कोट्स हिंदी | Motivational status in Hindi | motivational Quotes hindi.

बेस्ट मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी / Motivational status in hindi. 🔥📌

Motivational status hindi
Motivational status hindi

जीवन एक रोलर कोस्टर की तरह है, जिसमें कभी खुशियों की ऊंचाइयां होती हैं तो कभी परेशानियों की गहराइयां। कभी हम बेहद उत्साहित महसूस करते हैं और कभी ऐसा लगता है जैसे सबकुछ निराशाजनक है। ऐसे वक्त में हमें थोड़ी सी प्रेरणा की जरूरत होती है, जो हमें आगे बढ़ने की ताकत दे।

इसी सोच के साथ हम आपके लिए लेकर आए हैं हिंदी में बेहतरीन प्रेरक कोट्स और मोटिवेशनल स्टेटस का खास कलेक्शन, जो आपके मनोबल को बढ़ाने में मदद करेगा।

हमें पूरा भरोसा है कि ये विचार न सिर्फ आपको मोटिवेट करेंगे बल्कि आपके अंदर नई ऊर्जा भी भर देंगे। तो इन्हें सिर्फ पढ़कर ही मत रखिए, दोस्तों और अपने करीबियों के साथ शेयर कीजिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रेरित होकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकें।

बेस्ट प्रेरणादायक कोट्स हिंदी /Best Motivational Quotes in hindi.

Motivational Quotes hindi
Motivational Quotes hindi

👩‍👩‍👦 जब तक तुम्हारे माँ-बाप ज़िंदा हैं,
उन्हें तुम्हारी कामयाबी अपनी आँखों से देखने दो 💫 क्योंकि उनके बाद तुम्हारी सफलता देखने वाले
इतने सच्चे और निश्छल नज़रें फिर कभी नहीं मिलेंगी, 💔 क़दर करो जब तक वो साथ हैं… 🙏

हमेशा याद रखना
ज़िंदगी हर उस इंसान को मौका देती है,
जो हार मानने से पहले एक बार और कोशिश करता है। 🌻🔥

रास्ते अपने आप आसान नहीं होते,
उन्हें आसान बनाना पड़ता है हिम्मत से।
हर रुकावट का डटकर सामना करो,
मंज़िल ज़रूर तेरी ही होगी,
बस अपनी ज़िद पर अडिग रहो। 💪✨

ज़िंदगी में कभी उम्मीद का दामन मत छोड़ो,
क्या पता कल वही दिन आए
जिसका इंतज़ार तुमने बरसों से किया हो। 🌅💫

Motivational Quotes hindi
Motivational Quotes hindi

सफलता पाने के लिए दो चीज़ें ज़रूरी हैं,
खुद से किया वादा,
और उससे भी ज़्यादा मेहनत। 🚀💫

दोबारा कोशिश करने से कभी मत डरना,
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं,
बल्कि तुम्हारे अनुभव से होगी। 🌱✨

किसी और को साबित करने के लिए नहीं,
बल्कि उन लोगों के लिए ज़रूर सफल बनो
जो तुम्हें असफल देखना चाहते हैं। 🔥💪 

प्रेरक सुविचार हिंदी / Motivational thoughts hindi.

Motivational thoughts hindi
Motivational thoughts hindi

जब मेहनत तुम्हारी आदत बन जाए,
तो कामयाबी खुद तुम्हारा मुकद्दर बन जाती है। 🚀✨

अगर दिल में जीतने का पक्का इरादा हो,
तो दुनिया की कोई भी ताकत तुम्हें रोक नहीं सकती। 🏆🔥

जिन्हें अपने काम पर भरोसा होता है, वो नौकरी करते हैं,
और जिन्हें खुद पर भरोसा होता है, वो अपना साम्राज्य खड़ा करते हैं। 👑💼

कामयाबी के सफर में धूप का भी अपना एक महत्व है,
क्योंकि छांव मिलते ही कदम रुकने लगते हैं। ☀️💪

अगर लोग साथ न दें तो मायूस मत होना,
ख्वाब तुम्हारे हैं, उन्हें पूरा करने की कोशिश भी तुम्हें ही करनी होगी। 🌙🔥

जो सिर्फ पानी से नहाते हैं, वो कपड़े बदलते हैं,
लेकिन जो पसीने से नहाते हैं, वो इतिहास बदल देते हैं। 💧⚡

छात्रों के लिए प्रेरक सुविचार / motivational Quotes for students in hindi.

Motivational Quotes for students
Motivational Quotes for students
अपनी पहचान खुद बनाओ,
ताकि कल कोई ये न कह सके,
“इसे मैंने बड़ा बनाया है।” 💪

जब किस्मत साथ न दे,
तो समझ लो, मेहनत ही तुम्हारा सबसे बड़ा साथी है! 💪

अगर लक्ष्य सच में तुम्हारे लिए मायने रखता है,
तो रास्ता खुद-ब-खुद मिल जाएगा,
वरना बहाने बनाना आसान है! 🎯

अगर किसी को खुश करने की ताक़त रखते हो,
तो ज़रूर करो,
दुनिया को आज सबसे ज़्यादा उसी की ज़रूरत है! 🌍💖

जब हम खुद पर भरोसा करना सीख जाते हैं,
तो हर कदम पर सफलता हमारे साथ चलती है! ✨

‘किंग’ की तरह जीना है तो
पहले गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है! 👑

ज़िंदगी तेरी है, सपने तेरे हैं, मंज़िल भी तेरी,
हार-जीत सब तेरे हाथ में है,
तो फिर लोगों की बेकार बातों से क्यों हार मानता है तू? 🚀 🔥📍

Positive thoughts in hindi / सकारात्मक विचार हिंदी.

Positive thoughts in hindi
Positive thoughts in hindi

 

 क्यों यकीन करना गैरों पर,
जब चलना है खुद के पैरों पर.! !

–#–

 कभी भी हिम्मत मत हारना मेरे दोस्त,
ना जाने तुम कितनों की उम्मीद हो।

–#–

 Success बस
एक ही कला पे निर्भर करता है
वो हैं Hard work.

–#–

 
 याद रखना अपमान का बदला लड़ाई करके
नहीं बल्कि सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा
सफल होकर लिया जाता है!

–#–

 
 सफलता की पोशाख कभी तैयार नहीं
मिलती इसे बनाने के लिए मेहनत का
हुनर चाहिए।

–#–

 

अंधेरेे से अंधेरा नहीं

मिटता

“रोशनी” ही इसे मिटा

सकती हैं ।

killer motivational status hindi / किल्लर मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी.

Killer motivational status hindi
Killer motivational status hindi

 

 

जितना संभव हो उतनी गलतियां
करो केवल एक ही बात ध्यान रखो,
फिर से वही गलती ना करो और तुम
बढ़ते रहोगे!

–#–

 
रास्ते तो हर तरफ है ये आप पर निर्भर
करता है कि उसे पार करना है या
इंतजार करना है।

–#–

 
????हार से डर जाने से अच्छा है
जीत की कोशीश में मर जाना ! !????

–#–

 
एक ऐसा लक्ष्य  जरूर
होना चाहिए जो रोज सुबह
आपको बिस्तर से उठने पर
मजबूर कर दे.

–#–

 
????दर्द और जिम्मेदारियों में बस इतनी
समानता हैं कि वो तुम्हे मामूली
इंसान से महान बनाकर छोड़ती है।????

–#–

 

मोहब्बत को गोली मारो साहब

कामयाबी का

नशा करो “बहुत स्कोप ” है ।

success inspiring Quotes hindi / सफलता प्रेरक कोट्स हिंदी.

Success inspiring status hindi
Success inspiring status hindi

 

 

 जो मेहनत पर भरोसा
 करते है..
वो किस्मत की बात
कभी नहीं करते.!

–#–

 
कोशिश ऐसी करो की हारते-हारते
कब जीत जाओ पता भी
ना चले…

–#–

 
Winner कोई और नहीं बल्कि वही
Loser होता है , जो हारने के बाद
एक बार फिर से प्रयास करता है।

–#–

 
????काली रात सिर्फ उन लोगो के
लिए होती है जिन्हे मेहनत वाली
मोमबत्ती जलानी नहीं आती।????

–#–

 
हार जाना शर्म की बात नहीं
बल्कि हार मानना शर्म की
बात है।

 

हमेशा हारने वाला जब जितता हैं
तो इतिहास बनता हैं…

 

✌✊

inspiring Quotes about life / प्रेरणादायक स्टेटस जीवन के बारे में.

Inspiring Quotes about life
Inspiring Quotes about life

 

बेहतरीन व अच्छे दिनों के लिए,
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

–#–

 
खुद को ऐसा बनाना है
की लोग ब्लॉक नहीं सर्च करे।

–#–

 
अभी वक्त है तो पसीना बहाओ,
नही तो जीवन भर आंसू बहाने पड़ेंगे..

–#–

 
ठोकरें नहीं खाएंगे जनाब
तो कैसे जानेगे..
कि आप पत्थर के बने है या शीशे के..

–#–

 
अपने सपनों की उड़ान,
किसी और को पूछ के मत भरो !!

 

–#–

 

सिर्फ मेहनत करने से नही

सही दिशा में मेहनत करने से कामयाबी मिलती है।✌

motivational status 2 line / प्रेरक स्टेटस 2 line .

जिंदगी हमेशा एक नया
मौका देती हैं……सरल
शब्दो में उसे ‘कल’ कहते हैं!
–#–

 

कभी हार मत मानो
आज कठिन है कल और भी बदतर होगा
लेकिन परसो धूप जरूर निकलेगी।

–#–

 
महानता कभी न गिरने में नहीं,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।

–#–

 
में कैसे हार जाऊ तकलीफो के आगे
मेरे तरक्की की आस में मेरी माँ बैठी है।

–#–

अपनी छवि का ध्यान रखें क्यूंकि
इसकी आयु आपकी आयु से
कहीं ज्यादा होती है।

–#–

दौड़ तब तक रहेगी
जब तक जीत हासिल नहीं होती!

–#–

अपनी तकदीर खुद लिखनी होगी,
ये कोई चिठ्ठी नही जो दूसरों से
लिखवा लोगे।✌

 

Motivational status with images hindi /  प्रेरक स्टेटस इमेजेस हिंदी.

 कही पे पहुंचने के लिए
कहीं से निकलना जरूरी है!

–#–

 
इंसान की सोच हीं उसे बादशाह
बना देती है जरूरी नहीं है कि हर
किसी के पास डिग्री हो ।

–#–

 
बारिश की बूंदे भले ही छोटी हो लेकिन उनका
लगातार बरसना बड़ी नदियों का बहाव बन
जाता है, वैसे ही छोटे-छोटे प्रयास हमारे
जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं!

–#–

 
बीते कल के बारे में ज्यादा
सोचोगे तो,
आने वाला कल बुरा मान जायेगा।

–#–

 
कोशिश तब तक जारी रखो, जब तक
मंजिल ना मिल जाए..

–#–

 
बड़े सपने देखने वाले
अपने सपनों
की उड़ान किसी से पूछकर नहीं करते!!

–#–

 
सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले
बल्कि, ये होना चाहिए कि मैं जहां
पाव रखू वो रास्ता अच्छा हो जाए ।।

–#–

 
????ज़िंदगी एक खेल है
ये आपको तय करना है कि
आपको खेल बनना
है या खिलाड़ी ।

–#–

 
अगर दुनिया आपकी काबिलियत पर
संदेह करें तो निराश मत होना क्योंकि
सोने की शुद्धता पर ही शक किया
जाता है लोहे की नही!

Motivational shayari hindi

कुछ देर की खामोशी है,
फिट शोर आएगा
तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है
हमारा दौर आएगा.
हारने की आदत सी हो गयी है,
न जाने क्यूँ ये जिंदगी क़यामत सी हो गयी है…
ऐसा लगता है की हार चूका हूँ मै सब कुछ,
फिर भी मुकद्दर को बदलने की चाहत सी हो गयी है ………!!! 

कृपया ध्यान दें : –  सर्वोत्तम प्रेरक कोट्स- स्टेटस हिंदी | Motivational status in Hindi | motivational Quotes hindi.…. अगर आपके पास है कृपया इसे comment  में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे ? धन्यवाद .

Please :Motivational status in hindi / मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी. हमें आशा है
आपको पसंद आया होगा…। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें……।
Note :  सर्वोत्तम प्रेरक कोट्स- स्टेटस हिंदी | Motivational status in Hindi | motivational Quotes hindi
इस पोस्ट में दिए हुये motivational Quotes for students, inspiring Quotes hindi , motivational status hindi , killer motivational status hindi, positive thoughts hindi, motivational status 2 line, success inspiring Quotes hindi, inspiring Quotes about life.etc
बारे में आपकी राय हमें comment करके जरूर बताये।

Leave a Comment