परिवार और रिश्तों पर हिंदी कोट्स / Relationship quotes in hindi.
रिश्तों में सबसे बड़ा महत्व होता है संवाद का, और संवाद में सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं हमारे शब्द। जो बातें हम गुस्से या बिना सोचे समझे बोल देते हैं, वो सामने वाले के दिल में गहरा दुःख दे सकता है। कई बार हम समझते हैं कि “मैंने तो बस यूं ही बोल दिया,” लेकिन सामने वाला उसे हर्ट हो जाता है। यही वजह है कि रिश्तों में वक्त देना बेहद जरूरी है।
दूसरी बात किसीका एक बार दिल टूट जाएं, तो उन्हें वापस पाना नामुमकिन है। कभी-कभी हम अपने रिश्तों को हल्के में लेते है, ये जख्म रिश्तों को खत्म करने की वजह भी बन जाते हैं। इसलिए, अपने करीबी रिश्तों को सोच-समझकर बोलना ,उन्हें वक्त देना, हेल्प करना,बहोत जरूरी है। आप आपने भावनाओं को आज के पोस्ट में दिए हुए Relationship quotes in hindi के जरिए अच्छे से दिखा सकते है।
रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी / Painful relationship quotes in hindi.
सौ गलतियो को नजरंदाज करने वाला अच्छा इंसान अगर किसी एक गलती पर रिश्ता तोडने पर आजाये
तो समझ लेना गलती साधारण नहीं है.
वक़्त जब साथ नहीं देता, तो अपना भी पराया हो जाता है। हर रिश्ता मतलब से जुड़ जाता है.. और अकेलापन सच्चाई बन जाता है। जिसे अपना समझा, वो भी दूर हो जाता है..
किसी को हमारी फ़िक्र तक नहीं होती। तभी तो कहते हैं..
सब कुछ बदल जाता है, जब वक़्त बदलता है।
दिल से संभाला हुआ रिश्ता अगर दर्द देने लगे,
तो खामोशी से दूर रह जाना ही बेहतर है।
एक दिन रोक लिया खुद को
call और message
करने से तब पता चला
ये रिश्ता मेरे चलने से चल रहा था..!!
Long distance relationship quotes in hindi.
रिश्ते को महत्व देना हो तो सही समय पर देना सीखो…
बाद में सूखे पेड़ को पानी देकर उसे फिर से हरा होने की उम्मीद करना बेकार है।
खत्म हो गया उन लोगों से भी रिश्ता,
जिनसे मिलकर लगा था कि यह जिंदगी, भर साथ नहीं छोड़ेंगे…..
सामने वाला अगर बदल सकता है तो हमे भी बदल जाना चाहिए क्योंकि झुटे रिश्ते जीने में कोई meaning नहीं है।
Relationship paisa quotes in hindi.
मुझे तो तोहफे में अपनो का वक्त पसंद है..
मगर आज कल इतने महगें तोहफे देता कौन है..!
कुछ लोग अपनी अकड़ की वजह से…
कीमती रिश्ता खो देते है और
कुछ लोग रिश्ता बचाते बचाते अपनी कदर खो देते हैं.
दस जगह रिश्ते निभाकर आने वाले हमें मत सिखाओ, रिश्ते कैसे निभाए जाते हैं।
हम रिश्ते निभाना भी जानते हैं और वक्त आने पर तोड़ना भी जानते हैं।!
बदलते रिश्ते रिलेशनशिप कोट्स / Relationship selfish quotes in hindi.
रिश्तों में समय देना कम हो जाए,
तो समझ लेना आपका समय किसी
और को दिया जा रहा है।
मानवता का दौर तो कब का खत्म हो चुका है,
अब रिश्ते सिर्फ़ मतलब और स्वार्थ से जुड़ते हैं।
अब मुझे तकलीफ नहीं होती… चाहे कोई भी छोड़कर जाए… क्योंकि मैंने उन रिश्तो से धोखा खाया है.. जिन पर मुझे खुद से ज्यादा नाज था….
जितना मैंने लोगो के साथ, ईमानदारी से रिश्ते निभाए हैं, उतने ही बेहरमी से लोगो ने मेरे भरोसे का कत्ल किया हैं…
कुछ लोग मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं और यदि मैं रिश्ते को खराब होने से बचाने के लिए चुप रहूं तो वे सोचते हैं कि मैं उनके व्यवहार को नहीं समझता।
कोई भी रिश्ता निभाते वक्त यह जानना जरूरी होता है कि
सामने वाले के दिल में आपकी क्या जगह है।
बे वजह भावुक होने का कोई मतलब नहीं,
क्योंकि आप उस रिश्ते को सँवारते रहते हैं,
और सामने वाला आपको बस बहलाता रहता है।
Relationship emotional quates in hindi.
जवाब देना मुश्किल नहीं होता…
बस झगड़ा ना हो,
इसलिए कभी-कभी चुप रहना पड़ता है।
गलत न होते हुए भी, बहुत कुछ सुनना पड़ता है।
मुझे लगता था मुझसे बिछड़ कर वो भी
तो उदास रहता होगा कल उसे देखकर लगा ही नहीं
कि कभी रिश्ता भी था हमारा…!
कुछ लोग साथ होते हैं, लेकिन उनकी
साथ निभाने की नीयत झूठी होती है।
ऊपर से अपनापन दिखाते हैं,
लेकिन अंदर ही अंदर
विश्वासघात की बड़ी साजिश रचते हैं।
Relationship trust quotes in hindi.
एक अच्छा व्यक्ति जब संबंध निभाना बंद कर दे
तो समझ लेना की उसके स्वाभिमान को
कही ना कही बहुत गहरी ठेस पहुँची हैं…
उम्र भर निभाएगा वो साथ
कुछ ऐसा मुझें भरम हुआ,
एक रिश्ता उम्मीद पर शुरू और
अफ़सोस पर ख़तम हुआ !!
Heart Touching Relationship Quotes in Hindi.
रिश्तों में खेल करना मुझे कभी आया ही नहीं…
ज़रूरत के लिए लोगों से बात करना
मुझे कभी आया ही नहीं…
मेरा इस्तेमाल हर जगह हुआ, पर
मैंने कभी किसी का इस्तेमाल किया ही नहीं।
दिल में चुभ जाती है अक्सर अपनो की ही बातें,
गैरों में इतना दम कहां की आंखो में आंसु ला दे !
सामने वाला झुकता है तो उसे कमजोर मत समझो।
उसके अंदर रिश्ते को बचाने की ताकत होती है,
इसलिए वो झुकता है।
Love relationship quotes in hindi.
किसी को आपसे सब कुछ चाहिए,
और किसी को बस आप चाहिए…
इन दोनों के बीच का फर्क
अगर समझ में आ जाए,
तो ही उस रिश्ते को निभाने में मज़ा है।
अगर किसी रिश्ते को आख़िर तक निभाना हो,
तो कभी-कभी देखकर अनदेखा करना,
सुनकर अनसुना करना,
और बोलने की ताकत होते हुए भी
चुप रहना पड़ता है।
रिश्तों की अहमियत इन हिंदी / Deep relationship quotes in hindi.
अगर कोई आपसे बहुत बात कर रहा है,
तो सिर्फ उसकी बातें मत सुनो,
उसके दिल की बेचैनी समझने की कोशिश करो।
क्योंकि हर कोई अपने दिल के उलझनों को
शब्दों में पूरी तरह बयां नहीं कर पाता।
इतना सीखा है अब तक कि हद से ज्यादा रिश्ते निभाने जाओ, तो लोग आपको बेकार समझने लगते हैं।
Family relationship Quotes In Hindi
जब अपनो का बर्ताव ही पराए जैसा हो ..
तो फिर कौन अपना.?
कौन पराया.? क्या फर्क पड़ता है .!!
जिसने मेरा क्रोध सहा है प्यार
का हकदार भी वही है!
उस रिश्ते को वही छोड़ दो जहां किसी तीसरे इंसान
को खुश करने के लिए आपको तकलीफ दी जा रही हो..
Sad relationship quotes in hindi
रिश्ता बचाने के लिए हर बार झुक रहा हूँ,
इतना सब करने के बाद भी अगर तुम्हें ईगो दिखाना है,
तो याद रखना, स्वाभिमान मेरे पास भी है!
रिश्ते यूंही एक पल में नहीं टूट जाते इसके
टूटने के पीछे कई दिनों की ग़लतफहमी,
अधूरी बातें और ना पूछे जा सके
उन प्रश्नों का शोर होता हैं.
यह कलयुग है, यहाँ संभालने वाले रोते हैं और
इस्तेमाल करने वाले हंसते हुए जीते हैं।
Short relationship quotes in hindi
कुछ लोग अगर आपको ये साफ-साफ नहीं कह सकते कि
उन्हें आपसे रिश्ता नहीं रखना है,
तो वो बहाने बनाकर आपसे दूर होने लगते हैं।
रिश्ते निभाने की हिम्मत हो, तभी रिश्ता बनाना।
मेरे तजुर्बे कहते हैं,
उम्मीदों से शुरू हुए रिश्ते
अक्सर पछतावे पर खत्म होते हैं।
Romantic relationship quotes in hindi
सिर्फ एक गुस्सा ही बता देता है रिश्ते की कीमत,
जो वाकई रिश्ते को बचाना चाहते हैं,
वो मनाने जरूर आते हैं।
Relationship quotes in hindi for girlfriend.
जिसने जोड़ने के लिए मेहनत की हो,
वह तोड़ने से पहले दस बार सोचता है…
लेकिन जो सब कुछ आसानी से पा लेता है,
वह एक झटके में तोड़ देता है,
चाहे वो पेड़ हों या रिश्ते।
शब्द सोच-समझकर बोलने चाहिए। “मैं यूं ही बोल गया” या “गुस्से में बोल दिया” जैसे वाक्य बेकार होते हैं। क्योंकि शब्द तीर की तरह होते हैं, जो एक बार निकल जाए तो सामने वाले के दिल में घर कर जाते हैं, और उन्हें वापस नहीं लिया जा सकता। इनका असर अक्सर बुरा ही होता है।
Relationship cheating quotes in hindi.
बहुत कोशिश की मैने रिश्ते को संभालने
की पर अफसोस !!
आखिर बिखर ही गया क्योंकि एक हाथ से
ताली कहा बजती है !!
मुझसे झूठ जरा सोच समझ कर ही बोलना
क्योंकि अक्सर मैं वही पूछता हूँ
जो मुझे पहले से ही पता होता है !
जिस रिश्ते पर हम दिलो-जान लुटा देते हैं, वही रिश्ता कभी-कभी अनजाने में खत्म हो जाता है। शुरुआत में सब अच्छा लगता है… हंसना, बातें करना, परवाह दिखाना, हमारे लिए वक्त निकालना… पर बाद में? संवाद कम होने लगता है, “वक्त नहीं है” जैसे बहाने आने लगते हैं, और अपने ही लोग अजनबी लगने लगते हैं। तब एहसास होता है कि जिस रिश्ते पर हमने सब कुछ न्यौछावर किया, शायद वो उतना सच्चा था ही नहीं। दिल में बहुत कुछ होता है कहने को, लेकिन सामने वाला सुनने के मूड में ही नहीं होता।
Relationship priority quotes in hindi.
रिश्तों में ज़बरदस्ती अच्छी नहीं होती,
जिनको जहाँ सुकून मिलता है
उन्हें वहाँ छोड़ देना चाहिए..!!
हर कोई मेरा हो जाए ऐसी मेरी तकदीर नहीं
मैं वो शीशा हु जिसकी कोई तस्वीर नहीं
दर्द से रिश्ता है मेरा खुशी मुझे नसीब नहीं
मुझे भी कोई याद करे मैं इतना खुश नसीब नहीं.
“गैरसमझ”
समय लगता है परायों को अपना बनाने में, लेकिन सिर्फ एक पल ही काफी होता है अपनापन टूटने में। रिश्ते विश्वास पर टिकते हैं, और वही दूर के लोगों को भी अपना बना देते हैं।
जहां संवाद रुकता है, वहीं विश्वास का खेल खत्म होता है, और वहीं से शुरू होता है झूठे रिश्तों का सफर।
“तू-मैं” करते हुए, गलतियां ढूंढते हुए, थोड़ा-सा गलतफहमी हो जाती है, और “मैं सही हूं” कहते-कहते, रिश्तों में अनजाने में दूरियां बढ़ जाती हैं।
किसी की भूमिका या नजरिया समझने में हम चूक जाते हैं, और दो शब्द “माफी मांगने” में झिझक जाते हैं।
जब ये गलतफहमियां बढ़ती हैं और हम चुप रहते हैं, तो रिश्ते दूर हो जाते हैं… और आखिर में बचता है सिर्फ अकेलापन।
अंतिम शब्द:
आपका एक भावनाओं से भरा मेसेज या स्टेटस आपके रिश्तों की नींव को मजबूत बना सकता हैं और अधिक मजबूत बना सकता हैं। इसलिए, अपने करीबी रिश्तों को अपना वक्त दे और उन्हें ढेर सारा प्यार दीजिये। याद रखें, प्यार और सम्मान से चुने गए शब्द ही किसी रिश्ते को लंबा और मजबूत बना सकते हैं।