???? भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी / Shradhanjali messages in hindi.????
|
श्रद्धांजली संदेश हिंदी |
आज के हमारे पोस्ट भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी /
Shradhanjali messages in hindi के पोस्ट में आपको शोक संदेश हिंदी, डेथ कोट्स हिंदी, Rip quotes in hindi, Condolence messages in hindi ,मृत्यु के बाद शोक संदेश ,rest in peace status hindi, भावपूर्ण श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स,स्टेटस का बड़ा संग्रह लेकर आये है, जिस से आपको आपके प्रिय गुजरे हुई व्यक्ति को सही शब्दों में
श्रद्धांजलि देने में आसानी होगी!
जब आपके करीब कोई व्यक्ति अचानक हमें हमेशा के लिए छोड़ देता है और भगवान के घर जाता है, तो वे व्यक्ति आपको आंखों को दुबारा नहीं देखते हैं, केवल उनकी यादें आपके साथ रहती हैं। उनकी यादें हमेशा हमारे दिमाग में रहती हैं।
मृत्यु के बाद आत्मा की शांति के किये गयी प्रार्थना श्रद्धांजलि है।यदि आप भी किसी ऐसे व्यक्ति की याद में अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं, जो आपके जीवन के किसी बिंदु पर आपसे हमेशा के लिए अलग हो गया है, तो आप इन भावुक श्रद्धांजलि संदेशों, माँ के लिये श्रद्धांजलि संदेश,पिताजी के लिये श्रद्धांजलि कोट्स, दादाजी शोक संदेश, दादी श्रद्धांजलि मैसेज, भाई श्रद्धांजलि स्टेटस हिंदी, दोस्त श्रद्धांजलि स्टेटस हिंदी etc. का उपयोग कर सकते हैं। हमारी आशा है कि आप और आपके खोए हुए व्यक्ति की आत्मा को शांति मिले।
???? श्रद्धांजलि इमेजेस हिंदी / Shradhanjali images in hindi.????
|
Shradhanjali images in hindi |
आज वो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन,
हमें भगवान से प्रार्थना
करनी चाहिए कि
वह उनकी आत्मा को शांति दे।
???? भावपूर्ण श्रद्धांजलि ????
जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।
???? भावपूर्ण श्रद्धांजलि ????
आपका यूं अचानक जाना
हम सबके लिए एक
कभी ना पूरी होने वाली क्षती है,
हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि
आपकों मोक्ष की प्राप्ति हो।
????हमारे पूरे परिवार की ओर से
आपको श्रृद्धांजलि।
ॐ शांति!????
जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है …
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि जो जीव
आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ..
???? भावपूर्ण श्रद्धांजलि ????
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे.
???? भावपूर्ण श्रद्धांजलि ????
???? श्रद्धांजलि स्टेटस हिंदी / Shradhanjali status in hindi.????
|
Shradhanjali status in hindi |
भले समय ने तुम्हें हमेशा के लिए
मुझसे दूर कर दिया है …
मैं तुम्हें याद करता रहूंगा ..
जब तक मेरी सांसें चलेंगी तब तक।
???? भावपूर्ण श्रद्धांजलि ????
मिट्टी के बने इस शरीर को
मिट्टी का ही हो जाना है,
प्रभू की मर्जी के आगे,
किसका बस चल पाना है।
ईश्वर आपके परिवार को
इस दुख से उबरने की शक्ति दें।
???? भावपूर्ण श्रद्धांजलि ????
उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से
गहरा दुःख हुआ.
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को बल प्रदान करें.
???? भावपूर्ण श्रद्धांजलि ????
बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के
लिए खिलता है, भगवान तो सिर्फ
उन्हे अपने पास बुलाता है जो
उसे सबसे प्यारा लगता है।
???? भावपूर्ण श्रद्धांजलि ????
माना कि जाने वाले लौटकर नहीं आते हैं,
मगर कुछ लोग हमेशा के लिए
दिल में ही बस जाते हैं।
????हमारे परम मित्र के दुखद
निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि !????
???? दुःखद श्रद्धांजलि कोट्स हिंदी / Sad shradhanjali quotes in hindi.????
|
दुःखद श्रद्धांजलि कोट्स हिंदी |
जख्म तो वक्त से साथ भर ही जायेंगे,
लेकिन आप
वापिस कैसे लौट कर आयेंगे।
???? ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।????
पंच तत्वों से बने इस शरीर को,
पंच तत्वों में ही है विलीन हो जाना,
मगर जीवन की इस सच्चाई को
बड़ा ही कठीन है स्वीकार कर पाना।
????आपके असमय निधन पर,
भावभीनी श्रद्धांजलि। ????
हमारी गहरी संवेदनाएं सहानुभूति
के साथ, हमारे विचार आपके
और आपके परिवार के साथ हैं .
????ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।????
हालांकि कोई भी शब्द आपके
दुःख को कम नहीं कर सकता,
लेकिन यह जान लें कि आप हर
विचार और प्रार्थना,
में उनके बहुत करीब हैं।
????ॐ शांति!????
माना अच्छे लोग इस दुनिया से
जल्दी चले जाते हैं,
मगर पीछे अपनी
यादों का खजाना छोड़ जाते हैं।
आपका जानाहम सबके लिए
बेहद दुखदाई है,
????ईश्वर आपके परिवार को
इस दुःख की घड़ी में शक्ति दें। ????
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा ..
????ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।????
वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे !
????ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।????
अच्छे लोग दिलों में इस
तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी
अमर हो जाते हैं….
????ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।????
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
????ईश्वर इस दुःख की
घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।????
प्रिय सर आपका साथ अवश्य छूट गया हैं,
पर यादों में आपकी
खुशबू हमेशा ही महकती रहेगी।
आप हमारे दिलों में हमेशा ही
एक अच्छी याद बनकर रहेंगे।
????आपकों हम
सभी कर्मचारियों की ओर से श्रद्धांजलि।????
???? दोस्त के लिये भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी.????
|
दोस्त के लिये श्रद्धांजलि संदेश |
मुझे विश्वास नहीं हो रहा है,
मेरा सबसे अच्छा दोस्त इस दुनिया में नहीं रहा,
वो हमे हमेशा के छोड़कर चला गया है.
????मैं आपको श्रद्धांजलि
अर्पित करता हूँ, ॐ शांति !????
????हालांकि कोई शब्द उनके व्यक्तित्व को
उजागर नहीं कर सकता और कोई
शब्द आपके दुःख को बयां नहीं
कर सकता आप स्वयं को बिलकुल
भी अकेला न मानें आप हमारें हर विचार
और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।????
भले ही अब हमारा मिलना न होगा,
लेकिन आपकी स्मृति सुगंध देती रहेगी,
जीवन के हर मोड़ पर
आपकी से सीख हमें शिक्षा देगी…
????भावपूर्ण श्रद्धांजलि.????
आपने मुझे दोस्ती के मायने बताये,
इस दुनिया में आपसे अच्छा
मेरा मित्र हो नहीं सकता,
तुम हमेशा मेरी यादों में जिंदा रहेंगे,
????ओम शांति !????
हमे तुम्हारी कमी हमेशा महसूस होगी,
मेरे दोस्त, मुझे तुम्हारे जाने
का बहुत दुःख है,
????कृपया मेरी और से
श्रद्धांजलि स्वीकार करे, ॐ शांति !????
तुम मेरे सबसे खास मित्र थे,
जिसने हमेशा मेरा साथ दिया,
और अब तुम भी मेरा साथ छोड़कर चले गए
लेकिन मैं हमेशा तुम्हें याद करूँगा,
???? ॐ शांति !????
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई….
बहुत याद आओगे दोस्त.
????ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।????
किसी के चले जाने से बड़ा कोई अन्य दुःख
नही हो सकता लेकिन,
लेकिन इस भवबंधन से कौन बच सका है,
इस दुःख की घड़ी में
इन शब्दों के द्वारा आपके दुःख को कम करने की,
ये हमारी नगण्य कोशिश है, आप के
ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं आप हिम्मत रखें।
????ॐ शांति। ????
दोस्ती क्या होती है ये मुझे आप ने सिखाया
और आप ही मेरी
दोस्ती तोड़कर चले गए
????भगवान आपकी दिव्य आत्मा को शांति दे !????
????भावपूर्ण श्रद्धांजलि माँ- पिताजी के लिये / A heartfelt tribute to Mom and Dad hindi.????
यह खबर सुनने के लिए वास्तव में
चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी / पिताजी की आत्मा को शांति मिले ।
????हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।????
अंकलजी के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
हम सब आपके साथ हैं ..????????
आपके माताजी/पिताजी के निधन का
दुखद समाचार मिला, सुनकर हमे भी
बहुत दुख हुआ, ईश्वर करे उनकी
आत्मा को शांति दे। और
आपको यह कठिन
समय से गुजर ने के लिए साहस दे।
????ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।????
जो इस दुनिया में आया हैं, उसे जाना ही होगा,
हम सब मिल कर यही
उपर वाले से दुआ करें कि आपकी -आपके
माँ / पिताजीको जन्नत नसीब हो !
????ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।????
प्यारे पापा, आपके दिए प्यार और दुलार को,
हम कैसे भूला पाएंगे,
हर दिन, हर पल बस आप ही हमें याद आएंगे।
ईश्वर आपको
अपने चरणों में स्थान दें, यहीं प्रार्थना है।
????भावपूर्ण श्रद्धांजलि पापा !????
ईश्वर जो भी करता है उसके पीछे
कोई ना कोई कारण छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार ईश्वर ने आपकी
माँ/ पिताजी के लिए निर्णय लिया हो,
ताकि वह आराम कर सके, इसलिए उन्हें अपने
पास बुला लिया ईश्वर आपकी माताजी /पिताजी
की आत्मा को शांति दें. …
????ॐ शांति ॐ????
मैं यह दुखद हादसा सुनकर हैरान
रह गया कि आपकी प्यारी माँ का
स्वर्ग-वास हो गया, आपके और
आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.
????ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।????
याद आता है वो प्यार जो उनकी,
हर डांट के पीछे छुपा रहता था,
याद आता है वो हर पल,
जो उनके साथ गुजारा था।
????Miss u dad.????
पापा, आपकी उंगली पकड़कर
हमने चलना सीखा था,
आज अचानक आपको खोकर
हम बहुत अकेले हो गए हैं।
आपके संस्कार हमेशा हमारे
जीवन को महकाते रहेगे ।
????ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। ????
????धरती पर माँ सबसे महंगी है,
कोई भी और कुछ भी हमारी प्यारी
माँ के नुकसान से पैदा हुए
शून्य को नहीं भर सकता ! ????
प्रिय मां, आपकी ममतामई मुरत,
हमेशा हमारे हृदय में मुस्कुराएंगी,
पर आपके प्यार और दुलार की कमी,
कैसे पूरी हो पाएगी।
????ईश्वर आपको मोक्ष प्रदान करें,
यही ईश्वर से हमारी प्रार्थना है। ????
श्री राम देवता होकर भी नियति के अन्दर बंधे
रहे उनके पिताजी श्री दशरथ की
मृत्यु हुई फिर हम तो इंसान हैं। स्वयं को
एवं परिवार जनों को संभालें।
????ईश्वर आपकी माताजी की
आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। ????
जब हम अपने जीवन में इस तरह के
एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
तो समय रुकता प्रतीत होता है..
????भगवान आपकी माताजी की आत्मा को शांति दे ,
हम सदैव आपके साथ रहेंगे !????
मां के जाने का दुःख जितना आपको है
उतना शायद ही किसी को हो पर
दुःख की इस घड़ी में आप अकेले
बिल्कुल नहीं हैं हम सब आपके साथ हैं ..
????ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।????
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की
????आत्मा को शन्ति मिले।????
प्यार कहते हैं किसे ?
और ममता क्या चीज़ है ?,
कोई उन बच्चों से पूछे
जिनकी गुज़र जाती है मां ….
????आई मिस यू मां.????
???? रेस्ट इन पीस स्टेटस हिंदी / Rest in peace status hindi.????
ईश्वर मृत आत्मा को शांति दे…
उसके परिवार को इस
आघात को सहने की शक्ति दे।
????ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।????
????नि:शब्द …
भावपूर्ण श्रद्धांजलि ..
ईश्वर दिवंगत
आत्मा को शांति प्रदान करे। ????
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि
रुत ही बदल गई इक शख़्स सारे
शहर को वीरान कर गया …
???? RIP.????
????दिवंगत की आत्मा
अब अमर हो गई …
भगवान उस मृत
आत्मा को शांति प्रदान करें .????
????दुनिया को छोड़ना हमारे हाथ में नहीं है ..
लेकिन उनकी मृत्यु के बाद हम
उनके मन की
शांति के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।????
भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि …
????ॐ शान्ति ॐ.????
????यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दिन है …
ईश्वर उनके परिवार को ये
कष्ट सहने की शक्ति दे।????
जीवन की यह एक सच्ची
कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं।
????RIP.????
????आपकी कमी कोई
पूरी नहीं कर सकता है,
हमेशा आपकी याद आयेगी …
RIP भगवान
आपकी आत्मा को शांति दे। ????
????भारत माता के वीर सपूतों
को भावभीनी श्रद्धांजलि।
भगवान इस सर्वोच्च आत्मा को
शांति प्रदान करें।????
????एक सूरज था कि तारों के
घराने से उठा,
आंख हैरान है
क्या शख़्स ज़माने से उठा।????
???? मृत्यु कोट्स इन हिंदी / Death quotes in hindi.????
????जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था
अपना जीवन ऐसे जियो कि
तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए
और तुम जश्न मनाओ ….????
????ज़िन्दगी तो एक
ख़्वाब है इसकी
असल हकीकत तो मृत्यु है।????
????इंसान का शरीर
नश्वर है
परन्तु आत्मा अमर है। ????
????इस संसार में जो वस्तु पैदा
होती है,
वो समाप्त भी होती है…
उसके लिए रोना नहीं चाहिए।????
????जो आता है वो जाता है,
तू किसका शोक मनाता है।????
????हर चीज़ जो
इस धरती पर उपस्तिथ है
उसका अंत उसके जन्म से
पहले ही निश्चित हो जाता है।????
????जन्म और मृत्यु
का मामला,
एकदम प्रकृति का नियम है।????
????जीवन बसन्त के पुष्पों के
जैसा
सुन्दर हो और
मृत्यु पतझर के पत्तों जैसी।????
????जीवन अनन्त जन्म तथा
अनन्त मृत्यु
की प्रक्रिया है,
जन्म मृत्यु है और मृत्यु जन्म है। ????
????ज़िन्दगी मिली है तो
मरना भी तय है।????
????ग्राहक और मौत का
कोई भरोषा नहीं,
ये कब आ
जाए कोई नहीं जानता ….????
???? शोक संदेश हिंदी में / Condolence Message in Hindi.????
उनके निधन का समाचार एक अव्यक्त
रिक्तता के वास्तविक आभास जैसा हैं.
ईश्वर पूज्य श्री —- को अपनी कृपाछाया
में शांतिपूर्ण स्थान प्रदान करें.
ॐ शांति ॐ,????
????यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं।????
????प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं
जो हमें अपने
प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
मेरी सबसे हार्दिक संवेदना !????
????हम गहराई से पीड़ित हैं और इस क्षण
को महसूस करने वाले शब्दों को व्यक्त
करने में कोई मदद नहीं मिलती है।
गंभीर सांत्वना!????
????ऐसे उदार दिल, कर्तव्यपरायण और
मेहनती व्यक्ति कि
आत्मा को शांति दे भगवान।????
????दुःख कितना भी बड़ा क्यों
ना हो धैर्य और संतुलन रखिये,
समय आपको हारने नहीं देगा।????
????दुनिया से जाने वाले जाने चले जाते हैं कहां,
कैसे ढूंढे कोई उनको नहीं
मिलते उनके कदमों के निशां …
RIP.????
????परिवार में हुई दुःखद घटना के बारे में
मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे ।????
????हम नहीं जानते कि आपके दर्द को
कैसे ठीक किया जाए लेकिन काश
हम ऐसा कर पाते।
हमारी सबसे ईमानदार संवेदना।????
????यह खबर सुनने के लिए वास्तव में
चौंकाने वाली है मेरे आंसू रुक नहीं रहे हैं,
प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं .????
????मृत्यु परम सत्य है और शरीर नश्वर है।
लेकिन फिर भी, मन आपके इस तरह
से दुनिया से जाने का
दर्द सहन नहीं कर सकता है।
आपकी आत्मा को शान्ति मिले।????
????भगवान आपकी आत्मा
को शांति
दे कि आप
जहां भी हों खुश रहें।????
????हृदय विदारक समाचार
प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।????
????मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का
दुःख होता हैं. हमें ईश्वर से प्रार्थना
करनी चाहिए कि दिवंगत आत्मा को
शांति और मोक्ष प्रदान करें।????
????अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच
अपने पास ही रखना चाहते हैं..
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें हमारी
संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं …
सादर चरण स्पर्श।????
???? भाई के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि हिंदी.????
????मुझे यकीन नहीं हो रहा है,
कि आपका भाई हमारे बीच नहीं रहा,
वो बहुत अच्छे इंसान थे,
उपरवाला उनकी आत्मा को शांति दे !????
????सिर्फ आपने ही नहीं मैंने भी एक भाई खोया है,
वह मेरे भी भाई के समान थे,
जो हमेशा मुझे याद रहेंगे, ओम शांति
ईश्वर उनकी पवित्र आत्मा को शांति दे !????
????जो अच्छे इंसान होते है वो कभी मरते नहीं है
बल्कि हमारी यादो में
हमेशा जिंदा रहते है
आपके भाई के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि,
ओम शांति !????
????मैं समझ सकता हूँ अभी
आप पर क्या बीत रही होगी,
कृपया अपने आप को संभाले और
मेरी और से आपके भाई के लिए
श्रद्धांजलि स्वीकार करे !????
????आपके भाई के आकस्मिक
निधन का मुझे दुख है,
मुझे विश्वास नहीं
हो रहा की ये कैसे हुआ
मैं आपके
भैया को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ !????
????मैंने आप दोनो भाइयों के बीच का प्रेम देखा,
आप दोनों भाई नहीं दो
दोस्तों की तरह रहते थे,
मुझे आपके भाई के निधन का दुख है,
ओम शांति !????
????मुझे आपके भाई की मृत्यु का
समाचार मिला,
मुझे यह खबर सुनकर बहुत बुरा लगा,
आइये हम मिलकर आपके
भाई को श्रद्धांजलि अर्पित करे !
ओम शांति.????
???? मौसी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि हिंदी.????
????मुझे बहुत ही
दुःख महसूस हुआ है
भगवान उनकी
आत्मा को शांति दें !????
????आपकी मौसी के निधन पर आपको और
आपके परिवार को हमारी संवेदना।
हो सकता है कि हमारी दोस्ती
और प्रार्थना आपको
इस कठिन समय से गुज़ारे !????
????अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला !
Miss u mausi.????
???? दादाजी के निधन पर शोक संदेश हिंदी.????
????मुझे आपके दादा जी के निधन
के बारे में पता चला,
सुनकर मुझे बहुत दुःख हुआ,
मैं आपके
दादा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ !????
????मैं आपको और आपके परिवार को हमारी,
गहरी और सबसे गंभीर
संवेदना देना चाहता हूं
और आपके दादाजी की आत्मा को शांति दे !????
????फूलो जैसी ज़िंदगी वो शेर की
तरह जीकर गया,
वादा किया था साथ निभाने,
का पर बीच मे ही साथ छोड़ दिया।????
????आपके दादा जी के स्वर्गवास के
बारे में मुझे आज ही पता चला,
मैं अपनी ओर से उनके लिए
श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ !????
????मुझे आपके दादा जी के
गुजर जाने के बहुत दुःख है,
वे आप सबसे बहुत प्यार करते थे,
मेरी और से
उनके लिए श्रद्धांजलि स्वीकार करें !????
????दादा दादी का प्यार की किसी से
तुलना नहीं की जा सकती है,
वो भले ही हमसे दूर चले गए हो,
पर वो हमेशा हमारी यादों में जीवित होते है !
आपके दादा जी के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि.????
????जो दिल मे हमेशा बसती है,
सिर्फ वो ही एक तस्वीर थी,
जो जीने का हौसला देती थी,
सिर्फ वो ही एक तस्वीर थी !????
????आपके दादा जी एक बहुत अच्छे इंसान थे,
और अच्छे इंसान कभी मरते नहीं
बल्कि अमर हो जाते है,
वो हमारी यादो में हमेशा जिंदा रहेंगे
आपके दादा जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि,
ॐ शांति !????
???? दादी के के निधन पर शोक संदेश हिंदी.????
????आपकी दादी बहुत ही अच्छी थी,
जो सबसे बहुत स्नेह करती थी
उनके निधन का मुझे दुख है,
ओम शांति !????
????आपकी दादी माँ सभी को बहुत
अच्छे से रखती थी,
वो हमे हमेशा ही बहुत कुछ
सिखाती रहती थी,
हमें उनकी कमी हमेशा बनी रहेगी,
ओम शांति !????
????आपके दादी जी ने एक सार्थक
जीवन जिया है,
भगवान उनकी आत्मा को
शांति प्रदान करे !
ओम शांति.????
????ईश्वर आपकी दादी की
आत्मा को शांति दे,
आज वो हमारे बीच नहीं है,
किन्तु उनकी हमेशा हमारे साथ रहेगी !
ॐ शांति.????
कृपया ध्यान दें : – श्रद्धांजलि संदेश हिंदी | Shradhanjali messages in hindi | Condolence messages in hindi | rip status in hindi.
….. अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे ???? धन्यवाद ????…
Please : – श्रद्धांजलि संदेश हिंदी | Shradhanjali messages in hindi | Condolence messages in hindi | rip status in hindi.
आपको पसंद आया होगा…। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें……।
Note : श्रद्धांजलि संदेश हिंदी | Shradhanjali messages in hindi | Condolence messages in hindi | rip status in hindi.
इस पोस्ट में दिए हुये डेथ कोट्स हिंदी, Rip quotes in hindi, Condolence messages in hindi ,मृत्यु के बाद शोक संदेश ,rest in peace status hindi, भावपूर्ण श्रद्धांजलि मैसेज, etc.
बारे में आपकी राय हमें comment ????करके जरूर बताये।