बेस्ट दोस्ती शायरी इन हिंदी / Best dosti shayari in hindi.👬
अगर आपके पास दोस्त नहीं हैं तो आपने अभी तक अपना जीवन जीना भी शुरू नहीं किया है.. हाँ दोस्त वही हैं जो हमें जीने का बेहतर तरीका सिखाते हैं, वे ही हमारी देखभाल करते हैं और हमारी रक्षा के लिए हमारे पीछे रहते हैं बुरी स्थिति से और खुशी के पलों को और अधिक खुशहाल बनाने के लिए!
अपकी दोस्ती को और खूबसूरत बनाने के लिए दोस्तों के लिए बेस्ट दोस्ती शायरी इन हिंदी में लेकर आये है। यहाँ दोस्तों के लिए कुछ शायरी हिंदी में हैं, ताकि आप अपने विचार शब्दों के माध्यम से साझा कर सकें।अपने दोस्तों को और अधिक खुश करें और एक मजबूत रिश्ता बनाएं।
आज के दोस्ती शायरी में आपको Shayari for Best Friend Girl in Hindi , Beautiful Dosti Shayari , Dosti Shayari , Emotional Shayari in Hindi on Friendship , Zindagi aur Dosti Shayari , Hindi Shayari Dosti Love , Hindi Shayari Dosti ke liye, Dosti Sad Shayari ,Funny Friendship Shayari in Hindi , Dosti Shayari 2 Line , Heart Touching Shayari for Best Friend, etc. देखने को मिलेंगे।
मुझे उम्मीद है दोस्तों आपको ये दोस्तों के लिए शायरी हिंदी में पसंद आई होगी।
Heart Touching Shayari for Best Friend.👌
Heart touching shayari for best friend |
कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी..मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी..कभी कुछ माँग के तो देखो यारो..होंठो पे हसी और हथेली पे जान होगी।🤘
फुल?? हो तुम मुरझाना नहीं,अपने इस दोस्त?? को कभी भुलाना नहीं,जब तक हम जिन्दा है,ए दोस्त कभी किसी से घबराना? नहीं। 🤘
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।🤘
ब्यूटीफूल दोस्ती शायरी / Beautiful Dosti Shayari.👌
Beautiful dosti Shayari |
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं।✌
दिल को दिल सेचुराया तुमनेदूर होते हुए भीअपना बनाया तुमनेकभी भूल नही पाएँगेतुमको ए दोस्तक्योंकि दोस्ती करनासिखाया तुमने!✌
खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे,पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे,जब भी पुकारोगे आप दिल से ऐ दोस्त,हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे।✌
कल हो आज जैसामहल हो ताज जैसाफूल हो गुलाब जैसाजिंदगी के सफर में दोस्त होसिर्फ और सिर्फ आप जैसा!✌
सबने कहा_दोस्ती_एक_दर्द है,हमने कहा_दर्द कबुल है!सबने कहा_दर्द _के_साथ_जीन_पाओगे,हमने कहा_तेरी दोस्ती केसाथ_मरना कबूल है !!✌
😘Hindi Shayari Dosti ke liye.🤘
Hindi shayari dosti ke liye |
लगे न नजर इस रिश्तेको जमाने की,हमारी भी तमन्ना हैमरते दम तक आपसेदोस्ती निभाने की !🤘
कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है,पलकों पे आंसू छोड़ जाते हैकल कोई और मिले तो हमें न भूलना,क्योंकि दोस्ती के रिश्तेजिंदगी भर काम आते है!!🤘
दोस्ती तो सिर्फ इत्तफाक हैये तो दिलों की मुलाकात हैदोस्ती नहीं देखती दिन है या रात हैइसमें तो डेरीमिल्क की मिठासऔर पानीपूरी सी तीखास्वाद है!🤘
रिश्तों से बड़ी चाहतक्या होगी,दोस्ती से बड़ी इबादतक्या होगी,जिसे दोस्त मिल जाएआप जैसा,उसे जिन्दगी सेशिकायत क्या होगी.🤘
हमारे पास आपकी दोस्ती” कानजराना है,लेकिन दिल तो आपकी दोस्ती कादीवाना है,नए दोस्त मिले तो भुला न देना हमें,क्यूंकि यह दोस्त आपका पुराना है.🤘
Emotional Shayari in Hindi on Friendship.😵
हर दूरी मिटानी पड़ती हैहर बात बतानी पड़ती हैलगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं हैआज कल..खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है.🤘
हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते,यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।🤘
याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,यादों से दिल भर जाता है,कल साथ जिया करते थे मिलकरआज मिलने को दिल तरस जाता है!🤘
दूरियों की ना परवाह किया करोजब दिल चाहे याद किया करोदुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके.हम याद न कर पाए तो कभीआप भी याद किया करो!🤘
sad dosti shayari in hindi.
दुश्मनों से मोहब्बत होनेलगी है मुझे,जैसे-जैसे दोस्तों कोआजमाता जा रहा हूँ।🤘
दोस्ती किससे न थी किससेमुझे प्यार न था,जब बुरे वक़्त पेदेखा तो कोई यार न था।🤘
दोस्त होकर भी महीनों नहींमिलता मुझसे,उस से कहना किकभी ज़ख्म लगाने आये।🤘
रिश्तों का विश्वास टूट न जाये,दोस्ती का साथ छूट न जाये,ऐ खुदा गलती करने से पहले मुझे रोक लेना,कही मेरी गलती से ..मेरा दोस्त रूठ न जाये।🤘
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।🤘
लोग रूप देखते है,हम दिल देखते है,लोग सपने देखते है हम हक़ीकतदेखते है,लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।🤘
तुफान में कश्तियों को किनारेभी मिल जाते हैंजहान में लोगों को सहारेभी मिल जाते हैंदुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगीकुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी सेभी प्यारे मिल जाते हैं।🤘
छोटी-छोटी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती,दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती,लेकिन आपकेबिना बिल्कुल बेजान है ये दोस्ती।🤘
बोलती है दोस्तीचुप रहता है प्यारहंसाती है दोस्तीरूलाता है प्यारसाथ रहती है दोस्तीजुदा रहता है प्यारफिर क्यूं दोस्ती छोड़ करलोग करते है प्यार!🤘
नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे….,छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे…..,थोडी सी भी फिकर हैअगर आपको हमारी,तो कोशिशकरना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।🤘
दोस्तीतेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है..तेरी खुशीमेरी शान है..कुछ भी नही तेरा सिवा मेरीजिंदगी में, बस इतना समझ ले.. तेरीदोस्ती ही मेरी जान है…🤘
Funny friendship shayari in hindi.
पूछा मुझ से चाँद सितारों ने,तुझे भुला दिया तेरे जिगरी यारो ने,मैंने मुस्कुराते हुए कहा,भूल तो नहीं सकते कमिने,बस लगे होंगे किसी को पाटने में.🤘
भरोसा रखो हमारीदोस्ती पर,हम किसी का दिल दुखायानहीं करते.आप और आपका अन्दाजहमे अच्छा लगा,वरना हम किसी को दोस्तबनाया नहीं करते।🤘
रिश्तों के बंधन को विश्वास नहीं कहते,हर आंसू को जज़्बात नही कहते,किस्मत से मिलते है दोस्त जिंदगी में,इसलिए दोस्ती कोकभी इत्तेफ़ाक़ नहीं कहते!🤘
Dosti Shayari 2 Line.
जो आसानी से मिले वो धोखाजो मुश्किल से मिले वो इज्जतजो दिल से मिले वो है प्यारऔर जो नसीब से मिले वो है दोस्त।🤘
मिल जाती हैकितनो को ख़ुशी,मिट जाते हैं कितनो के गम,मैसेज इसलिये भेजते हैहम,ताकि न मिलने से भीअपनी दोस्ती न हो कम।🤘
मेरे दोस्तों के ह्रदय में,मुझे उम्रकैद मिले..थक जायें सारे वकीलफिर भी जमानत ना मिले!🤘
Hindi Shayari Dosti Love.
दोस्ती एक प्यारा सा पैगाम है,ये तो सबसे खूबसूरत रिश्ते का नाम है,आंसू के बदले खुशी देनाइसका काम है,इस मजबूत बंधन को दिल से सलाम है।🤘
विश्वास की एक डोरी है दोस्तीविश्वास के बिना कोरी है दोस्तीकभी थैक्स तो कभी सॉरी हैदोस्तीना मानो तो कुछ भी नहींपर मानो तो रब की भीकमजोरी है दोस्ती।🤘
तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़ मानते हैं ,हम दोस्तों में तुम्हे सबसे अज़ीज़ मानते हैं ,तेरी दोस्ती की साये में ज़िंदा हैं ,हम तो तुझे खुदा कादिया हुआ ताबीज़ मानते हैं।🤘
तुम सदा मुस्कुराते रहोयह तमन्ना है हमारी,हर दुआ में मांगी है बसखुशी तुम्हारी,तुम सारी दुनिया कोदोस्त बना कर देख लो,फिर भी महसूस करोगेकमी हमारी।🤘
क्या तारीफ़ करूँ आपकी,हर लफ्ज़ में जैसे खुशबु होगुलाब की,रब ने दिया है इतना प्यारा दोस्त,बस तमन्ना है एक मुलाकातकी..🤘
किसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,कही दोस्ती का रिश्ता टूट न जाये हमारा,बस इसलिए हम चुप रहा करते है।🤘
आपकी दोस्ती का एहसासइन फिजाओ मे हो,की यूही रहे आपके होठो परमुस्कुराहटइतना असर मेरी दुवाओ में हो !!🤘
उम्मीदों को टूटने मत देनाइस दोस्ती को कम होने मत देनादोस्त मिलेंगे हमसे भी अच्छेपर इस दोस्त की जगहकिसी और को मत देना।🤘
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,दिल के रिश्तो का कोई नामनहीं होता,चिराग की रौशनी से ढूँढा हैआपको,आप जैसा दोस्त मिलनाआसान नहीं होता।🤘
मांगी थी दुआ हमने रब सेदेना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसेउसने मिला दिया आपसे और कहासंभालो इन्हे ये अनमोल है सबसे।my dear lovely friend.🤘
शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,हर लम्हों को इतनाखूबसूरत बनाने के लिए,तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,शुक्रिया मुझे इतनाखुश नसीब बनाने के लिए।🤘
दिन बीत जाते है सुहानी यादेंबनकर,बाते रह जाती है कहानी बनकर,पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीबरहते है,कभी मुस्कान तो कभी,आँखों का पानी बनकर।🤘
Zindagi aur Dosti Shayari in hindi.
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,आपको कभी कोई रुला ना पाये,खुशियों का दीप ऐसे जले जिंदगी में..कि कोईतूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।🤘
जिन्दगी की राहों मेंबहुत से यार मिलेगेंहम क्या हमसे भी अच्छेहजार मिलेगेंइन अच्छों की भीड मेंहमे ना भूला देनाहम कहाँ आपकोबार बार मिलेगें।🤘
जिन्दगी में दोस्ती नहीं….दोस्तों में जिन्दगीहोती है…….!!!तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसादिया,कर्जदार हूँ मैं रब का,जिस ने मुझे आप जैसे दोस्त से मिलादिया।🤘
एक पहचान हज़ारो “दोस्त” बना देती हैं,एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है।🤘
तेरे हर एक दर्द का एहसासहै मुझेतेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाजकयामत तक न बिछड़ेंगे हमदो दोस्तकल से भी ज्यादा भरोसा आजहै मुझे।🤘
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसादिया,कर्जदार हूँ मैं रब का,जिस ने मुझे आप जैसेदोस्त से मिला दिया।🤘
दोस्ती इम्तेहान नहींविश्वास मांगती है…नजर कुछ और नहीं बसदोस्तों का दीदार मांगती हैजिंदगी अपने लिए कुछ नहींपर आपके लिए दुआ हजार मांगती है।🤘
नजर से दुर है दिल से दुर मतकरना.हम जैसे है वैसे ही कबूलकरना,हम मे लाख बुराइयाँ सही,इन्ही बुराइयों के बहाने हमेयाद जरूर करना।🤘
रौशनी के लिए दिया जलता हैशमा के लिए परवाना जलता हैं,कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं,और दोस्त आप जैसा हो जो ज़मानाजलता हैं.🤘
कृपया ध्यान दें : – टॉप 50+ दोस्ती शायरी | Dosti shayari | Friendship shayari hindi.
….. अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे 🙏 धन्यवाद 🙏…
Please : – टॉप 50+ दोस्ती शायरी | Dosti shayari | Friendship shayari hindi.
आपको पसंद आया होगा…। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें……।
Note : टॉप 50+ दोस्ती शायरी | Dosti shayari | Friendship shayari hindi .
इस पोस्ट में दिए हुये Shayari for Best Friend Girl in Hindi , Beautiful Dosti Shayari , Dosti Shayari , Emotional Shayari in Hindi on Friendship , Zindagi aur Dosti Shayari , Hindi Shayari Dosti Love , Hindi Shayari Dosti ke liye, Dosti Sad Shayari ,Funny Friendship Shayari in Hindi , Dosti Shayari 2 Line , Heart Touching Shayari for Best Friend, etc.
बारे में आपकी राय हमें comment 👇करके जरूर बताये।